शिक्षा प्रणाली में सुधार क्रांतिकारी कदम : डॉ.सुषमा आर्य

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 अगस्त 2022गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "अमृत महोत्सव की सार्थकता" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 429 वाँ वेबिनार था। वैदिक विदुषी डॉ.सुषमा आर्या ने कहा कि लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति में परिवर्तन कर भारतीय शिक्षा प्रणाली लागू करना प्रधानमंत्री मोदी जी का अत्यंत सराहनीय कदम है इससे नयी पीढ़ी को अपने सही इतिहास को पड़ने वा समझने का अवसर मिलेगा।सेना में उन्नति,विश्व शक्ति के रूप में वृद्धि,राष्ट्रीय भावना का विकास हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि है।उन्होंने स्वतंत्रता के 75वें  वर्ष में महान वीरों को नमन करते हुए राष्ट्र रक्षा करने का आह्वान किया।महर्षि दयानंद को जिनकी प्रेरणा से 85% से अधिक आर्यों ने देश को आजाद कराने में अपने आप को झोंक दिया।मैं नमन करती हूं। 

वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी को जो आजादी के 75वें  वर्ष को एक यादगार वर्ष के रूप में आयोजित करने की सुंदर सुरुचिकर योजनाएं बनवाई जिससे युवा पीढ़ी में अपने देश के प्रति वफादारी और प्रेम की  वृद्धि हो।प्रधानमंत्री के अथक प्रयास के  कारण ही स्वच्छता अभियान, आयुष्मान  योजना,भारत प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना,खाता खुलवाना योजना,प्रथम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,शिक्षा योजना, किसान उत्थान योजना आदि अनेकों योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।जिससे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत अमेरिका और रूस के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है।सोलर सिस्टम बनानें में अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ दिया है,ऑटो मार्केट में जर्मनी से आगे हो गए हैं।

बिजली उत्पादन में भी बहुत तरक्की की है।स्टील उत्पादन में और तरक्की हो रही है,फ्री बिजली पानी को समाप्त करने के लिए बिजली विधेयक बिल लाया गया है बुद्धिमान तथा वैदिक संस्कृति का प्रचार करने वाले वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी से  कुछ आशाएं हैं।गौ रक्षा आंदोलन में मोदी जी और अधिक सक्रिय हो जाएं सेकुलर शब्द को  हटाने के लिए धारा 42 में संशोधन किया जाए तो बहुत अच्छा रहेगा जहां-जहां मंदिर गुरुद्वारे और आर्य समाज हों वहां पर गुरुकुल अनिवार्य हो जाएं।गुरुकुल शिक्षा को मंदिरों के साथ जोड़ दिया जाए और मंदिरों के धन को गुरुकुल की शिक्षा प्रचार में लगाया जाएं विश्व गुरु बनने की और चल पड़े।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनायी है व योग दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दी है जो सराहनीय हैI मुख्य अतिथि राजेश सेठी  व अध्यक्ष सुनील गुप्ता(पूर्व जनसंपर्क अधिकारी केन्द्रीय कारागार) ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान कि चर्चा कीी राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने भारत की निरंतर उन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त की। गायिका प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता,कमलेश चांदना,जनक अरोड़ा,कौशल्या अरोड़ा,शोभा बत्रा,सुदर्शन चौधरी,रजनी चुग, सुनीता अरोरा,उषा सूद,ईश्वर देवी आदि के मधुर गीत हुए।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर