डॉ दीपक जायसवाल और इजरायल नन्दा ने श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाक़ात

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 अगस्त 2022, नई दिल्ली। नही थम रहा देश मे अन्नदाताओं का बदहाली चाहे वो बात दिल्ली के सरहदों पर आंदोलन करते अलग अलग राज्यो के किसानों की या दिल्ली से कोसो से कोसो दूर चाय के बगानों में काम करने वाले मजदूरों की एन. एफ आई टी.ओ .यू  के इजरायल नंदा ने दिल्ली में आयोजित  एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डॉ दीपक जायसवाल एवम इजराइल नंदा ने बताया कि कैसे कड़ी मेहनत से चाय के बगानों में काम करने वाले मजदूरों को बदबूदार चावल, आटा और सड़ा राशन दिया जा रहा है । करोड़ो की कमाई करने वाली कम्पनिया सिर्फ अपने मुनाफे पर नजर गड़ाई हुए है। 

वहाँ काम करने वाले किसानों की सुध लेने वाला कोई नही है इजराइल नंदा ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार 24 जून दिल्ली के प्रेस क्लब ए .बी. सी टी वर्कर वेलफेयर सर्विसेज पे खराब गुणवत्ता वाले खाने की सामग्री के वितरण के मामले में एक प्रेस वार्ता की एवम चाय के बगानों में काम करने वाले मजदूरों की समस्या सामने रखी । मजदूर नेता  एन. एफ.आई. टी.यू के सेंट्रल वाइस प्रेसिडेंट इजरायल नंदा ने ए. बी सी टी वर्कर्स वेलफेयर सर्विसेज पर सवालिया निशान उठाते हुए उन पर इल्जाम लगाया कि वो बदबूदार चावल एवम आटा इन मजदूरों को कई बरसो से देते आ रहे है । इस मामले में डिब्रूगढ़ डिप्टी कमिश्नर को 24 जून को एक मेमोरिंडाम सौंपा गया एवम मांग की गए कि इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। 

बिना किसी टेंडर के राशन दे देना एवम कोई जांच नही की जाती । सरकार को आगे मांग करते हुये इन सप्लाई को बेन करने की मांग की गई । एवम कड़ी जांच की मांग भी की आगे बताते हुए इजरायल नंदा ने कहा कि सो करोड़ की बिजनेस करने वाली इन कम्पनियों  के पास किसानों के लिए अच्छा राशन प्रदान करने के लिए पैसा नही है जो कि बहुत शर्मनाक बात है । ए.बी सी. पी वर्कर्स वेलफेयर सर्विसेज किसी एक बगान में ऐसा नही कर रही बल्कि इलाके में मौजूद कई चाय के बगानों से शिकायत दर्ज हुई है । जिसमे खरजान टी स्टेट की शिकायत एवम प्रोटेस्ट के बाद ये सभी राशन वापिस किया गया। पर ये लोग यहाँ भी नही मने ओर इन्होंने कई गड्ढो में सारा राशन दबा दिया! किसी कार्यवाही के ना होने पर इजरायल नंदा ने फिरसे आंदोलन करने की बात कही। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल , शरद  एवम सुनील कुमार उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी के आवास पर 1 घंटे चली मीटिंग के बाद उन्होंने कार्य को सफलतापूर्वक करने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर