ऊशा केबल ने सबमरसेबल केबल भारतीय बाजार में उतारा

◆ ऊशा केबल इंडस्ट्रीज का ब्राण्ड ऊशा केबल

◆ ऊशा केबल ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 24 अगस्त 2022, नई दिल्ली। भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊशा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड ऊशा केबल ने किसानों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए कम्पनी ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को भारतीय बाजार में उतारा है। ऊशा केबल इंडस्ट्रीज कम्पनी के निदेषक अमन गुप्ता ने कहा कि हमारी कम्पनी ने किसानो के लिए एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को खास तरह से डिजाइन किया गया है इस केबल के माध्यम से अधिक लोड होने पर मोटर जलने की समास्या को खतम किया जा सकता है। यह केबल मोटर पर अधिक लोड होने पर केबल फ्यूज की तरह उड़ जायेगा और मोटर  जलने से बच जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछलोग मिलते जुलते नामों से घटिया प्रोडक्ट बेच रहे हैं इससे ग्रांहको को सावधान रहने की जरूरत है और अच्छी क्वालिटी के केबल जॉंच परख कर ही खरीदें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर