लम्बी छुट्टियों को लेकर सैलानियों में ज़बरदस्त उत्साह : ओयो के एक्सप्लोर द अनेक्सप्लोर्ड सर्वे का खुलासा

 

● चकराता, गोकर्ण, मावलिननॉग टॉप हैं भारत के अनएक्‍सप्‍लोर्ड डेस्‍टीनेशन लिस्‍ट में शीर्ष पर OYO का एक्‍सप्‍लोर द अनएक्‍सप्‍लोर्ड सर्वे 2022

● करीब 45% उत्‍तरदाताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि वह 2022 में 1 से 3 नए स्‍थानीय गतंव्‍यों को एक्‍सप्‍लोर करेंगे

● ओयो ने 8 से 21 अगस्‍त, 2022 के बीच पड़ने वाले लंबे वीकेंड के लिए 399 रुपए के शुरुआती किराये के साथ की कीमत घटाने की घोषणा

● 30% ने कहा कि कम लोकप्रिय डेस्‍टीनेशन जैसे उत्‍तराखंड में चकराता में अगले कुछ वर्षों में भारत का सबसे पसंदीदा घरेलू पर्यटन स्‍थल बनने की संभावना है

● 61% ने छोटी अवधि के अवकाश के दौरान ठहरने के लिए बजट होटल को चुनने को दी प्राथमिकता

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 अगस्त 2022, नई दिल्ली। अगस्‍त का महीना उत्‍सवों और त्‍योहारों से भरा हुआ महीना है। इसका मतलब है एक लंबा वीकेंड। स्‍वतंत्रता दिवस और जन्‍माष्‍टमी के साथ आने वाला लंबा वीकेंड चलने के दौरान, ग्‍लोबल ट्रेवल टेक्‍नोलॉजी कंपनी ओयो ने अपना एक्‍सप्‍लोर द अनएक्‍सप्‍लोर्ड कंज्‍यूमर अध्‍ययन जारी किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि छोटी अवधि की यात्रा, बजट होटल और स्‍थानीय गंतव्‍यों को देखना इस बार आने वाले त्‍योहारी वीकेंड के टॉप ट्रेंड्स होंगे। सर्वे के मुताबिक, सर्वे में भाग लेने वाले करीब 60% भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस और जन्‍माष्‍टमी के अवकाशों को मिलाकर लंबे वीकेंड को एक मेगा वीकेंड बनाने के लिए काम से छुट्टी लेंगे। दिलचस्प बात यह है कि 61 प्रतिशत लोगों ने छोटी छुट्टियों के दौरान बजट होटल में ठहरने को प्राथमिकता दी, इसके बाद 13% लोगों ने लग्‍जरी होटल को पसंद किया और 10 प्रतिशत ने स्थानीय होमस्टे का विकल्प चुनने को प्राथमिकता दी।

अभी भी 43% यात्री लंबे वीकेंड मे स्थानीय स्थलो की छोटी यात्रा को पसंद करते है। दिलचस्प बात यह है कि हर 2 में से 1 यात्री ने कहा कि वे साल में कम से कम 2-3 छोटी यात्राएं करते हैं, इसके बाद लगभग 27 प्रतिशत लोग यात्रा करने के लिए लंबे वीकेंड का उपयोग करते हैं। सर्वे में आगे बताया गया है कि 20 प्रतिशत से अधिक भारतीय आगामी छुट्टियों के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा करना पसंद करेंगे। छोटी यात्राओं के दौरान,  36% यात्री बैठना और प्रकृति से घिरे स्थानो पर घूमना पसंद करते है। इसके अलावा, 26 प्रतिशत अपनी मिनी छुट्टियों के दौरान एडवेंचर स्‍पोर्ट्स गतिविधियों को भी पसंद करते हैं। 18 प्रतिशत लोग ऐतिहासिक और स्मारकीय स्थलों पर जाने के साथ-साथ नए व्यंजनों की खोज करना पसंद करते हैं।

इस मेगा वीकेंड पर, यात्रियों का इरादा अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है, जिसके परिणामस्वरूप मुख्यधारा के पर्यटन स्थलों की मांग बहुत ज्‍यादा है। कम लोकप्रिय गंतव्यों को उजागर करने के लिए, OYO का उपभोक्ता अध्ययन भारत के कम एक्‍सप्‍लोर किए गए गंतव्यों का पता लगाने और इन क्षेत्रों में स्थानीय पर्यटन अर्थव्यवस्थाओं में तेजी लाने के भारतीय यात्रियों के इरादे पर प्रकाश डालता है। अगस्त 2022 में किए गए ट्रैवल टेक प्लेयर अध्ययन के अनुसार, 30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उत्तराखंड में चकराता, कर्नाटक में गोकर्ण (19%) और मेघालय में मावलिननॉग (17%) जैसे कम लोकप्रिय गंतव्यों में अगले कुछ वर्षों में भारत के सबसे प्रमुख घरेलू यात्रा स्‍थल बनने की क्षमता है। सुंदर ग्रामीण स्थलों के साथ, सर्वे में पता चला है कि जम्मू और कश्मीर में पहलगाम (16%) ग्रामीण भारत के कम लोकप्रिय गंतव्यों में भारत का सबसे सुंदर गांव है। इसके बाद पूवर, केरल (12%), लाचेन गांव, सिक्किम (10%), लामायुरा, लद्दाख (10%), खजियार और हिमाचल प्रदेश (10%) का स्‍थान है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर