हिन्दू समाज के संगठन से ही राष्ट्र मजबूत होगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022ग़ाज़ियाबाद। आर्य समाज उतम नगर दिल्ली में श्रावणी पर्व के उपलक्ष्य में यज्ञ,भजन व प्रवचन का सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया I  मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हिन्दू समाज की एकता व संगठन से ही राष्ट्रीय अखण्डता सुरक्षित है।आर्य समाज का देश के स्वतंत्रता संग्राम में सर्वाधिक योगदान रहा, आज फिर से उन्हें राष्ट्रीय अखण्डता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध होना पड़ेगा।राष्ट्र ईट पत्थरों से बने हुए भवनों का नाम नहीं है अपितु यह विचारों से बनता है।

दुनिया में विचार शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है क्योंकि विचारों के परिवर्तन से धर्मान्तरण और धर्मान्तरण से राष्ट्रान्तरण होता है जिससे व्यक्ति की सोच व निष्ठा ही बदल जाती है।यज्ञ और योग समाज को जोड़ने का उतम उपाय है इससे किसी का विरोध नहीं है।आज वैदिक विचारों की मेहत्ता बढ़ गई है क्योंकि भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सभी के कल्याण वा समभाव का संदेश देती है।आर्य नेता वेद प्रकाश आर्य,डॉ विनोद सम्पादक राष्ट्र किंकर ने भी अपने विचार रखे।आचार्य हरेंद्र शास्त्री ने यज्ञ करवाया व आरती आर्य के मधुर भजन हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार भाटिया ने की व कुशल संचालन मंत्री अमर सिंह आर्य ने किया I  ओमबीर सिंह आर्य, गौरव झा, अंकुर आर्य,राधा अग्रवाल, सुलोचना आर्य, रेणु त्यागी, अरुण शास्त्री,श्रीकृष्ण योगाचार्य आदि उपस्थित थे I 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर