MG Motor ताल’ सीजन 2 के लिये पूरी तरह तैयार

◆ इंडी म्यूजिक कलाकारों के लिये लॉन्च किया नेशनल टैलेंट हंट 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 अगस्त 2022, नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी ताल ‘नया सफर,नई ताल’ का दूसरा सीजन लॉन्च किया। यह इंडी म्यूजिक कलाकारों के लिये एक अनूठा नेशनल टैलेंट हंट है। ‘ताल’ सीजन 2 उभरते हुए और कुछ नया करने वाले कलाकारों के लिये एक मजबूत कदम है और यह दूर-दूर तक पहुंचने वाले प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेहतरीन टैलेंट दिखाने पर फोकस करेगा। देशभर में टैलेंट की खोज करता यह कार्यक्रम अनूठे और योग्य भारतीय कलाकारों को सामने लाने में मदद करेगा, चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में रहते हों। सॉन्गड्यू के सहयोग में, एमजी ताल के सीजन 2 का उद्देश्य उभरते हुए इंडी कलाकारों को अपने प्लेटफॉर्म की बड़े पैमाने पर पहुंच और संगीत में विशेषज्ञता के साथ मदद करना है। 

यह कलाकारों के संगीत को सभी प्लेटफार्म और माध्यमों में बढ़ाने में मदद करेगा-चाहे वह रेडियो, टीवी या डिजिटल चैनल हो। शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले टैलेंट को कॅरियर गाइडेंस भी दिया जाएगा। एमजी, विजेताओं को ना केवल एमजीवर्स ग्राहक कार्यक्रमों में परफॉर्म करने के लिए एक प्‍लेटफॉर्म प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई और सहयोग करेगा, बल्कि एनएफटी तैयार करने में भी उनकी मदद करेगा। एमजी ताल सीजन 2 एक 1-साल का कार्यक्रम होगा जहां शीर्ष दो विजेता कलाकारों को काफी कुछ सीखने, सही प्रसिद्धि, उपयोगी जुड़ाव और महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा- ये एमजी ताल के चार मूल स्तंभ हैं। 

गौरव गुप्ता, चीफ कमर्शियल ऑफिसर- एमजी मोटर इंडिया, का कहना है, “हम ताल सीजन 2 के माध्यम से इंडी म्यूजिक कम्युनिटी से जुड़ने के लिये बहुत उत्सुक हैं। एमजी में, संगीत को लेकर दीवानगी है। हम अपनी विस्तृत कम्युनिटी और अपने ब्रांड के बीच इसे एक साझा बंधन के रूप में देखते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस नए सीजन में प्रतिभा की हमारी खोज, उम्दा कलाकारों के लिए सहयोग का हाथ भी बढ़ाएगी और उनकी हौसलाअफजाई भी करेगी। हमें यादगार संगीत बनाने और हर जगह मौजूद हमारे दर्शकों को कभी ना खत्‍म होने वाला मजा और खुशी देने की उम्मीद है।

सुनील खन्ना, संस्थापक, सॉन्गड्यू का कहना है, “सॉन्गड्यू में हमने 55 हजार भारतीय कलाकारों और बैंड का एक परिवार तैयार कर लिया है, जो प्रचार, वितरण और संगीत से कमाई करने में हमारी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। हमारा मानना है कि भारत में संगीत का भविष्य उज्जवल है और इस चलन को आगे बढ़ाने के लिये हम कई सारे हितधारकों के साथ साझेदारी कर रहे हैं। पिछले 18 महीनों या उससे ज्यादा समय से, इंडी म्यूजिक की लोकप्रियता काफी बढ़ी है, जोकि बहुत ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसलिए, एमजी ताल के सीजन 2 के लिये इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। 

इस पहल के तहत हमें एमजी के साथ काम करके बेहद खुशी हो रही है और संगीत प्रेमियों के बीच चुनिंदा कलाकारों के संगीत को पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का हमें बेसब्री से इंतजार है। अपने ग्राहकों को शानदार अनुभव देने के लिये संगीत का इस्तेमाल करते हुए, एमजी मोटर ने संगीत के इर्द-गिर्द एक ढांचा तैयार कर लिया है, जिसमें ब्रांड की सॉनिक आइडेंटी, इसके शोरूम में ब्रांड के अनुरूप संगीत और ब्रांड एंथम शामिल है।  सीजन 1 में, एमजी ने 2 अभूतपूर्व एक्ट के साथ काम किया – सूरत के लुभावने कम्पोजिशन से सजी एक दुनिया/फ्यूजन- तापी प्रोजेक्ट और पुणे से जादुई गीतों के साथ एक बहु-शैली का अभिनय - फिडलक्राफ्ट। इनसे मिलकर जो म्यूजिक वीडियो तैयार हुआ, उसे दस लाख से अधिक बार देखा गया और यूजर्स द्वारा तैयार किए गए 500 से अधिक वीडियोज मिले।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर