पॉकेट 7 सेक्टर 82 में धूमधाम से मनाई गई राधाष्टमी

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। ईडबल्यूएस पॉकेट सात सेक्टर 82 स्थित मंदिर में भक्तों द्वारा राधा जी का प्राकट्य उत्सव  राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पंडित विनोद मिश्र द्वारा राधा जी की विधि विधान से पूजा कराई गई। राधा जी को पुष्प माला अर्पित की गई। राधा जी के साथ भगवान कृष्ण की भी पूजा अर्चना की गई। राधा कृष्ण के युगल रूप को भोग अर्पित कर आरती हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को गुब्बारों व लाइटों से सजाया गया । सायं 6 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रसिद्ध गायकों द्वारा भगवान कृष्ण व राधा जी के सुंदर भजन प्रस्तुत किये गये, देर रात तक चले कार्यक्रम में भक्तों ने प्रेम रस से सराबोर हो नृत्य करते राधा जी का प्राकट्य उत्सव मनाया। इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे ने बताया कि राधा जी को माता लक्ष्मी की अवतर माना जाता है। भाद्रपद के शुक्लपक्ष की अष्टमी को राधा जी का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। राधा जी की पूजा भगवान कृष्ण के साथ ही की जाती है । राधा कृष्ण को प्रेम की प्रतिमूर्ति माना जाता है इसलिए दोनों की आराधना एक साथ ही की जाती है। राधा अष्टमी की पूजा व व्रत से पापों का नाश होता है साथ ही लक्ष्मी की प्राप्ति व निःसंतान को सन्तान की प्राप्ति भी होती है। इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता, रवि राघव, सुशील पाल,शिवव्रत तिवारी , आर के शर्मा, टोनी कपूर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर