गुरुग्राम में जून तिमाही में प्रॉपर्टी की कीमतों में सालाना 9% की बढ़ोतरी : प्रॉपटाइगर रिपोर्ट

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844गुरुग्राम। गुरुग्राम में 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉपर्टी के बाजार ने उम्‍मीद से कम सफलता हासिल की है, क्‍योंकि पिछली तिमाही की तुलना में नई आपूर्ति और बिक्री, दोनों घटी हैं। यह खुलासा आरईए द्वारा समर्थित ऑनलाइन रियल एस्‍टेट कंपनी PropTiger.com की हाल की रिपोर्ट से हुआ है। रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - अप्रैल-जून 2022 नामक उक्त रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की दूसरी तिमाही में 2000 से भी कम नई यूनिट्स के लॉन्‍च के साथ गुरुग्राम में 59% की गिरावट दर्ज हुई। इसी अवधि में प्रॉपर्टी की बिक्री में भी तिमाही-दर-तिमाही 15% गिरावट दर्ज हुई और केवल 1420 यूनिट्स की बिक्री हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने और रहने के लायक प्रॉपर्टी पर लगे प्रीमियम के कारण नई और नहीं बिकी प्रॉपर्टी का औसत मूल्‍य सालाना 9% बढ़ा है। गुरुग्राम में अभी प्रॉपर्टी के दाम 6,400 से 6,600 लेकर रूपये प्रति वर्गफुट हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर