एकता मिशन सिंगर सितारों की खोज

◆ ग्रैंड फिनाले - 2022 का आयोजन सम्पन

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। एकता मिशन द्वारा आयोजित सिंगर सितारो की खोज ग्रैंड फिनाले  2022 का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक लखविंदर वडाली, प्रसिद्ध गायक माधवस ग्रुप मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एकता मिशन के चेयरमैन व भजन सम्राट अनूप जलोटा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद व एकता मिशन के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी, एकता मिशन के मुख्य संरक्षक स्वामी बुद्धिराजा, प्रसिद्ध गायक व एकता मिशन के संरक्षक सिद्धार्थ मोहन, प्रसिद्ध पंजाबी गायक व एकता मिशन के संरक्षक अशोक मस्ती, पूर्व सांसद व एकता मिशन की संरक्षक डॉ. अनिता आर्या, आई.पी.एस. विजय सिंह (ट्रेफिक पुलिस दिल्ली) एकता मिशन के संरक्षक मुकेश कपूर, संरक्षक डॉ. अनिल खेत्रपाल, उपाध्यक्ष राजन शर्मा, मंत्री ऋृषभ त्यागी, मंत्री राहुल सूरी, मीडिया प्रमुख राज मदान, के.पी. सिंह, विकास खेड़ा को अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा व महामंत्री संजय मलिक ने इन सभी को सम्मानित किया।

एकता मिशन सिंगर सितारो की खोज ग्रैंड फिनाले - 2022 के विजेता रहे रोहित एवं नगमा अलि।  मंच का संचालन गौरव शर्मा व स्वाति कुमार ने किया। बैंड डो.रे.मी. द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मलिक म्यूजिक इवेंट्स द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में, भाजपा करोल बाग जिला के अध्यक्ष राजेश गोयल, भाजपा करोल बाग जिला के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण मदान व एकता मिशन के उपाध्यक्ष पुनीत भाटिया, प्रदीप जैन, सचिन चोना, मंत्री राम अवतार, अमर अग्रवाल, मनोज मग्गो, मीडिया प्रमुख (महाराष्ट्र) सुनील गोलानी, दिनेश शर्मा, गोपाल भण्डारी, दीपक मेहंदीरत्ता, संजय मल्होत्रा, सुनील पराशर, अयोध्या मलिक, सोनू सचदेवा, कवलीन सचदेवा, शंकर भुटानी, गायक ज्योति प्रकाश, संजय गर्ग, शोभा उपाध्याय, विशाल भाटिया, अंकुर राणा, मनीष सहगल व एकता मिशन के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सहयोगी प्रमोद मेहता, डॉ. पवन श्रीवास्तव की देख-रेख में हुआ। इस अवसर पर एकता मिशन के चेयरमैन व भजन सम्राट अनूप जलोटा जी ने कहा यह कार्यक्रम डॉ. पवन मोंगा व संजय मलिक का एक सपना था जो आज साकार हो चुका है। इस अवसर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद व एकता मिशन के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि यह डॉ. पवन मोंगा की मेहनत है व संजय मलिक का साथ जिससे यह भव्य कार्यक्रम एक बार फिर से सफल हो सका व डॉ. पवन मोंगा व संजय मलिक की तारिफ करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एकता मिशन के साथ जुड़ा हँ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर