जनसभा संसद सदस्यों ने अपने क्षेत्र को किसी अनजान भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने का किया शपथ


◆ क्षेत्र को कराएंगे किसी अनजान भीख मांगने वाले से मुक्त 

◆ किसी अनजान भीख मांगने वाले से मुक्त कराकर क्षेत्र के लोग रचेंगे इतिहास 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 20 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की सामाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद ने भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहीम गुलाबी आंदोलन के साथ मिलकर ग़ाज़ियाबाद के वार्ड नंबर 34, 82, 90 सहित आसपास के 10 वार्ड को गैर कानूनी और अनैतिक भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने के लिए किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख नहीं देने का क्षेत्र की जनता को जन-जन द्वार-द्वार जाकर जागृत करने के उदघाटन कार्यक्रम समारोह किया जिसमें वार्ड 90 के पूर्व पार्षद श्री हाजी आदिल मालिक सहित क्षेत्र के गणमान्य 101 से अधिक महानुभावों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख ना देने की शपथ दिलाया। 

इस अवसर पर गुलाबी आंदोलन शपथ कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन सैफी ने कहां किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख नहीं देने की शपथ जन-जन द्वार-द्वार जाकर देंगे। लोग अधिक से अधिक जागृत हो उसके लिए हम गुलाबी आंदोलन की तरफ से शपथ के समय की फोटो लगी कॉफी मग और गुलाबी आंदोलन दान पात्र उपहार स्वरूप प्रदान करेंगें। गुलाबी आंदोलन दान पात्र हम इसलिए दे रहे हैं ताकि जब भी उनके कान में किसी अनजान भीख मांगने वाले की आवाज़ आये और उनको भीख देने या किसी की सहायता करने का मन करे तो वह राशि उस गुलाबी आंदोलन दान पात्र डाल दे। जब आवश्यकता लगे तो जिसे जानते हैं या गुलाबी आंदोलन को प्रचार-प्रसार करने के लिए दान कर दें। ताकि गुलाबी आंदोलन सभी को शपथ दिला सके। गुलाबी आंदोलन को दान किये राशि के बराबर मुस्लिम दस्तरख़ान खाने के लिए फ़ूड वाउचर ध



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर