आप नेता सुभाष कश्यप पहुंचे तमन्ना निसहाय महिला आवास पर

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता एवम एकलव्य सेना समाजिक संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष कश्यप तमन्ना (सिस्टर्स ऑफ चैरिटी) रजि. निसहाय महिला आवास पहुंचकर मानसिक रूप से बीमार एवम निसहाय बहनों को पहुंच कर अनाज एवम फल वितरण किया । अपने समर्थकों के साथ वे शनिवार को सिस्टर्स आश्रम पहुंचे और बहनों को अपने हाथ से फल बांटा एवम खिलाया। इससे बहनों में काफी खुशी दिखी आप नेता सुभाष कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि अनाथ लोगो को अनाथ नहीं समझा जाना चाहिए। क्योंकि हम जैसे लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अनाथ बहनों के साथ  शनिवार का दिन  उनकी सुखद अनुभूति रहा। उन्होंने कहा कि समय समय पर अनाथ आश्रम पहुंचकर बच्चों को हर संभव सहयोग का प्रयास करूंगा। 

अनाथ बच्चों एवम निसहाय बहनों को सदैव उनकी दवाइया एवम अनाज का प्रबंध करता रहूंगा।सुभाष कश्यप इस प्रकार के सहयोग एवं सहायता के लिए सिस्टर्स ऑफ चैरिटी की मुख्य सिस्टर मैरी ने सुभाष कश्यप का धन्यवाद कर कहा कि इसी प्रकार से इन नीसहाय बहनों की सहायता करने की कृपा करें उन्होंने सुभाष कश्यप के विषय में कहा कि उनका व्यक्तित्व सदैव लोगों की सहायता करना एवं जन जन को  उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का रहा है एवं उन्होंने आश्रम की महिलाओं के इस प्रकार से सहयोग के लिए सुभाष कश्यप जी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में यह कामना भी की कि वह सदैव समय समय पर आकर जरूरत की चीजें जैसे अनाज इत्यादि का सहयोग प्रदान करते रहेंगे सुभाष कश्यप ने आश्रम की सिस्टर्स को दिल से धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में सत्यदेव यादव के साथ नरेंद्र यादव, वंदना, कमलदीप प्रधान, कमला देवी सुभाष कश्यप,हिमांशु यादव सहित अनाथ आश्रम की बहनों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर