लायंस क्लब दिल्ली वेज के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ पवन कंसल ने स्थापना समारोह किया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 8 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। इस भव्य समारोह में जिला गवर्नर लॉयन अनिल अरोड़ा अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय निर्देशक लायन अरुणा ओसवाल, लॉयन वी के लूथरा और लायन के एम गोयल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह एक दुर्लभ अवसर था कि तीनों पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक एक क्लब बैठक में उपस्थित थे। सभी ने सुंदर समारोह के आयोजन के लिए चार्टर अध्यक्ष लॉयन गौरव गुप्ता के प्रयासों की सराहना की। जापान के उप राजदूत, मलावी राजनयिक और कोमोरोस के मानद परिषद जनरल ने भी अपनी उपस्थिति से इस शाम को यादगार बना दिया। जोधपुर से बाबा मौर्य और प्रसिद्ध कवि राजेश चेतन ने विशेष आमंत्रित के रूप में भाग लिया।
क्लब के अध्यक्ष लायन नवरतन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।सचिव लॉयन संजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष कपिल खंडेलवाल ने अतिथियों का ध्यान रखा और आयोजन को सुखद बना दिया. एलसीएफ ट्रस्टी लॉयन अरुणा ओसवाल ने प्रधान पवन कंसल और गौरव गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र और पिन प्रदान किए। लायन गौरव गुप्ता ने लायंस क्लब दिल्ली वेज के इतिहास की जानकारी दी जिलाध्यक्ष लॉयन अनिल अरोड़ा ने अध्यक्ष व उनकी टीम को शपथ दिलाई। लॉयन डॉ पवन कंसल ने एक बेहतर समाज और दुनिया बनाने के लिए अपने विचार साझा किए। उन्होंने वहां मौजूद सभी अतिथियों और सदस्यों को उपहार भेंट किए। लॉयन पराग आनंद, अनूप गुप्ता और अरुण जैन ने भी सभी को उपहार दिए। सभी ने बीकानेरवाला लॉयन नवरतन अग्रवाल के भोजन और आतिथ्य की सराहना की। लायन विनोद वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments