सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सूर्योपासना का महा पर्व छठ पूजा पूर्वाचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सफल आयोजन के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति पिछले ग्यारह वर्षों से लगातार छठ पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है। छठ घाट को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित करने का कार्य तेजी से चल रहा है और अंतिम रूप दिया जा रहा है।यह जानकारी आयोजन समिति के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने दी।  राघवेंद्र दुबे ने बताया कि घाट में पानी के साथ गंगाजल एवं गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली जाएगी। एक कुंतल गुलाब के फूलों से छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।घाट पर रोशनी की पूर्ण व्यवस्था होगी । आपात चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पचास वॉलंटियर्स हर हरकत पर नजर रखेंगे। स्वच्छता एवं प्लास्टिक का उपयोग रोकने जैसे पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ छठ महोत्सव मनाया जाएगा। 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को सायं 5 बजकर 24 मिनट पर अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर को प्रातः 6 बजकर 27 मिनट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महोत्सव का समापन होगा।। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक अर्जुन प्रजापति, जय प्रकाश गुप्ता, तरुण , कृष्ना शुक्ला, गजेंद्र, , मयंक सिंह, अविनाश सिंह , आरती पाल, राजेश कुमार, मुन्नीलाल बघेल, सुधीर राय मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर