जनसभा संसद की साप्ताहिक सभा सम्पन्न

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 18 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद।  शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की समाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद की बीती रात खंड 34, 82 और 90 की संयुक्त साप्ताहिक सभा खंड 90 के वरिष्ठ सदस्य श्री सिराजुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। इस सभा में श्री शाहिद हुसैन, श्री  मोहम्मद कफील, श्री फिरोज खान, श्री आशु मलिक, श्री  मोहम्मद अयाज, श्री अब्दुल खलील, श्री मोहम्मद वसीम, श्री परवेज आलम, श्री  मोहम्मद जीशान सैफी, श्री  सादिक सैफी, श्री  सुहेल सैफी, श्री  मोहम्मद सलमान, श्री  आसिफ मलिक, श्री जावेद नियाजी, श्री मोहम्मद हनीफ, श्री  मोहम्मद कफील अहमद, श्री  निसरत, श्री मोहम्मद हस्सरात, श्री वसीम, श्री मोहम्मद कफील, इत्यादि उपस्थित रहे। जनसभा संसद की संयुक्त साप्ताहिक सभा में गुलाबी आंदोलन की मुहीम को क्षेत्र की अधिक से अधिक जनता तक कैसे पहुंचाया जाए उस पर चर्चा हुई। साथ में खंड 82 के प्रमुख श्री फिरोज खान ने खंड 82 में डाइबिटीज़ का कैंप जल्द से जल्द लगाए जाए पर प्रस्ताव रखा जिसको सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए हर महीने की आखरी रविवार को खंड 82 में डाइबिटीज़ कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच