ऑडी इंडिया ने प्री-ओन्ड कार बिजनेस में मजबूत वृद्धि दर्ज की

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 23 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। ऑडी इंडिया के प्री-ओन्ड बिजनेस; ऑडी अप्रूव्ड: प्लस ने 2022 के पहले नौ महीनों में 73% की उल्लेखनीय वृद्धि की है। ऑडी इंडिया ने 2020 की तुलना में 2021 में ऑडी अप्रूव्ड: प्लस बिजनेस में 30% ज्यादा निवेश किया है। देशभर में ऑडी अप्रूव्ड: प्लस पोर्टल पर 150 से ज्यादा कारें उपलब्ध हैं। ऑडी अप्रूव्ड: प्लस के तहत ब्राण्ड दो साल की वारंटी, असीमित माइलेज, एक सर्विस पैकेज और एक नये लक्जरी वाहन को खरीदने के अनुभव की पेशकश करता है। ऑडी इंडिया ने 2012 में प्री-ओन्ड कारों के व्यवसाय में कदम रखा था। पिछले कुछ वर्षों में इसका बाजार काफी बढ़ा है और आगे भी इसमें बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। ऑडी इंडिया के प्री-ओन्ड कार बिजनेस, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस ने लगातार वृद्धि की है और वह लगातार ब्राण्ड की समग्र व्यवसाय रणनीति का एक महत्वपूर्ण अंग बना हुआ है।

ऑडी अप्रूव्ड: प्लस से एक प्री-ओन्ड कार खरीदने का मतलब है कि ग्राहक को एक प्री-ओन्ड व्हीकल मिलेगा, जिस 300 से ज्यादा मल्टी-पॉइंट चेक्स पर मेकैनिकल, बॉडीवर्क, इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल परीक्षण हो चुका होगा और जो एक पूरे ऑन-रोड टेस्ट के साथ-साथ कई स्तरों के गुणवत्ता परीक्षणों से गुजर चुका होगा। ब्राण्ड 24x7 रोड़साइड असिस्टेन्स और खरीदी से पहले पूरी व्हीकल हिस्ट्री की पेशकश भी करता है। इसके अलावा, ग्राहक ऑडी अप्रूव्ड: प्लस प्रोग्राम के जरिये आसान फाइनेंसिंग और बीमा के फायदे भी ले सकते हैं। ऑडी इंडिया भारत में लगातार अपने प्री-ओन्ड कार बिजनेस, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का विस्तार कर रही है। ऑडी इंडिया अभी देश के सभी प्रमुख हब्‍स में 19 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम्स के साथ परिचालन कर रही है, कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है और 2022 के अंत तक इसकी बाइस (22) प्री-ओन्ड कार सुविधाएं होंगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर