15 वे ग्लोबल फिल्म महोत्सव नोएडा का भव्य उद्घाटन

◆ शांति और एकता से जीना सिखाती है फिल्मे

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 9 दिसम्बर  2022, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।  मारवाह स्टूडियो में 15 वें ग्लोबल फेस्टिवल यानी फिल्मो का महोत्सव का नोएडा के मारवाह स्टूडियो में भव्य उद्घाटन किया गया ये तीन दिन चलेगा इस अवसर पर फिल्म हस्तियों ने शिरकत की जिसमे टीपी अग्रवाल फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, डॉ अमोल कोल्हे, डॉ. अमर पटनायक, शुभ मल्होत्रा सांसद राज्यसभाट्यूनीशिया के राजदूत हेयत तल्बी, भारत में रूसी संघ का दूतावास से एकातेरिना ट्यूरिना। जिम्बाब्वे के राजदूत  डॉ. गॉडफ्रे मजोनी चिपारेमहामहिम मोहम्मद मलिकी, मोरक्को के राजदूतअमिज़ल फदज़ली ने। 

इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के चांसलर संदीप मारवाह सिनेमा के माध्यम से प्यार शांति और एकता के विषय में आज हर देश एक दूसरे से आगे निकलने के लिए एक दूसरे से लड़ने मरने को तैयार है पर हमारी फिल्मे हमेशा ही एकता का संदेश देती है प्रेम से जीना सिखाती है । टीपी अग्रवाल ने कहा कि आजकल की फिल्मों में सिर्फ एंटरटेनमेंट है यह फिल्में न ही हमारी आत्मा से जुड़ पाती हैं आज फिल्मे बनाने और देखने दोनों का नजरिया बदल गया है।  हयात तल्बी ने कहा मुझको यहाँ आकर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है. विवेक अग्निहोत्री ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा फिल्म बनाते हुए कहानी और आप क्या दर्शकों  देखना  चाहते है वो याद रखना चाहिए छोटे बजट की फिल्में भी कमाल करती है पहले दिन फिल्म कश्मीर फाइल का ट्रेलर भी दिखाया गया। इस  3 दिवसीय फिल्म समारोह में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी साथ ही तीनो दिन कई स्कूलों के बच्चों को हिंदी व कई देशों की प्रेरक फिल्में दिखाई जाएगी साथ ही  पेंटिंग प्रदर्शनी, फेस्टिवल बुलेटिन व महात्मा गांधी फोरम का पोस्टर भी जारी किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर