पहली तिमाही में 2,000 से ज्‍यादा तंबाकू विज्ञापन देखे गए : वाइटल स्ट्रैटेजीज रिपोर्ट

• सोशल मीडिया पर चोरी-छिपे तंबाकू उत्‍पादों के विज्ञापन का खुलासा

• अध्‍ययन में कहा गया है कि ऑनलाइन तंबाकू मार्केटिंग के 2,111 मामलों में से 90 प्रतिशत से ज्‍यादा तंबाकू कंपनियों से संबद्ध उत्‍पादों के लिए थे, जिनमें सरोगेट मार्केटिंग और ब्रांड-एक्‍सटेंडेड उत्‍पाद (गैर-तंबाकू उत्‍पाद जो एक तंबाकू कंपनी के स्‍थापित ब्रांड नाम या ट्रेडमार्क का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन कंपनी के तंबाकू उत्‍पादों के समान उनकी विजुअल पहचान नहीं होती है।)

• ऑनलाइन तंबाकू विज्ञापन के 2,111 मामलों में से, ऑनलाइन सरोगेट मार्केटिंग (12 प्रतिशत) के 243 मामले और कंपनी ब्रांड एक्‍सटेंशन विज्ञापन (80 प्रतिशत) के 1691 मामले थे। अन्‍य 8 प्रतिशत सीधे तौर पर तंबाकू उत्‍पादों के विज्ञापन थे, जहां उत्‍पादों को स्‍पष्‍ट रूप से चित्रित किया गया था और उन्‍हें छि‍पाया नहीं गया था।

• सभी सरोगेट मार्केटिंग में माउथ फ्रेशनर्स और पान मसाला उत्‍पादों को ठीक उसी विजुअल ब्रांड पहचान के साथ दिखाया गया जो स्‍मोकलेस तंबाकू उत्‍पादों (100 प्रतिशत) में होते हैं

• अधिकांश सरोगेट उत्‍पादों (98 प्रतिशत) को स्‍पष्‍ट उत्‍पाद पिक्‍चर्स और तंबाकू कंपनी के लोगो के साथ सीधे प्रचारित किया गया थाऑनलाइन देखे गए करीब आधे सरोगेट मार्केटिंग में गणतंत्र दिवस और चैत्र नवरात्रि जैसे सांस्‍कृतिक उत्‍सवों और समारोहों का फायदा उठाया, और ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और महेश बाबू सहित प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेताओं को इनमें दिखाया गया

• ऑनलाइन सरोगेट मार्केटिंग का तीन-चौथाई (75 प्रतिशत) मेटा प्‍लेटफॉर्म (फेसबुक और इंस्‍टाग्राम) पर देखा गया

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 15 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। जून 2022 में, केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण ने “भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम और भ्रामक विज्ञापनों के लिए एंडोर्समेंट के लिए दिशा-निर्देश”जारी किए, जो सरोगेट मार्केटिंग और अन्‍य विज्ञापनों को प्रतिबंधित करता है, जो निराधार दावे, अतिरंजित वादे, गलत सूचना या झूठे दावों की पेशकश करते हैं। ये निष्‍कर्ष सोशल मीडिया पर इस प्रकार के विज्ञापनों की सीमा और प्र‍कृति की ओर ध्‍यान आकर्षित करते हैं। भारत में तंबाकू उपयोग में कमी आने के बावजूद, करीब 29 प्रतिशत वयस्‍क (15+) आबादी अभी भी तंबाकू का सेवन कर रही है। भारत में तंबाकू के विज्ञापन प्रचार और स्‍पॉन्‍सरशिप को प्रतिबंधित करने वाली मजबूत नीतियां हैं, फि‍र भी पारंपरिक मीडिया चैनल्‍स पर अप्रत्‍यक्ष रूप से तंबाकू उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए 'सरोगेट मार्केटिंग' का उपयोग धड़ल्‍ले से हो रहा है। विज्ञापन का यह रूप तम्बाकू उत्पाद के समान या समान ब्रांड पहचान का उपयोग करके पान मसाला जैसे अनियमित उत्पादों को बढ़ावा देता है ताकि उपभोक्ता उसे तम्बाकू उत्पाद से जोड़ सके। वैश्विक सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य संगठन वाइटल स्ट्रैटेजीज ने आज अपनी ताजा रिपोर्ट 'हिडन इन प्‍लेन साइट: भारत में सोशल मीडिया पर तंबाकू उत्‍पादों के सरोगेट मार्केटिंग' को जारी किया है। ये रिपोर्ट सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर सरोगेट मार्केटिंग' को उजागर करती है। रिपोर्ट ने जनवरी और मई 2022 के बीच एकत्र किए गए 2,000 से ज्‍यादा पोस्‍ट का विश्‍लेषण किया, जो अप्रत्‍यक्ष रूप से तंबाकू का प्रचार करते हैं - जिनमें से 12 प्रतिशत सरोगेट मार्केटिंग थे। रिपोर्ट के निष्‍कर्ष इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे सोशल मीडिया यूजर्स को तंबाकू कंपनियों और ब्रांडों से जुड़े भ्रामक विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं।

डॉ. नंदिता मुरुकुटला, वाइस प्रेसिडेंट, ग्‍लोबल पॉलिसी और रिसर्च, वाइटल स्ट्रैटेजीज ने कहा, “इस बात के पुख्‍ता सबूत हैं कि तंबाकू विज्ञापनों से इसका इस्‍तेमाल बढ़ता है, खासकर बच्‍चों और युवाओं के बीच। हमारी ताजा टीईआरएम रि‍पोर्ट में पाया गया है कि लोकप्रिय सोशल मीडिया चैनल्‍स के माध्‍यम से तंबाकू उत्‍पादों को गुप्‍त रूप से ऑनलाइन प्रचारित किया जा रहा है। तंबाकू विज्ञापनों के छिपे हुए रूप मौजूदा तंबाकू नियंत्रण उपायों की प्रभावशीलता को कम करते हैं और उपभोक्‍ताओं, विशेषरूप से युवाओं को सबसे अधिक जोखिम में डालते हैं। यह महत्‍वपूर्ण है कि ऑनलाइन तंबाकू विज्ञापन पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य के नेतृत्‍व वाले प्रयासों को प्राथमिकता दी जाए। द इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजीज (द यूनियन) में टोबैको कंट्रोल के डिप्टी रीजनल डायरेक्टर  डॉ. राणा जे. सिंह ने कहा, ''यूनियन इस तरह की पहली रिपोर्ट के लिए वाइटल स्ट्रैटेजीज़ की सराहना करता है। यह रिपोर्ट हमें इस परिदृश्य को बेहतर तरीके से समझने और तंबाकू नियंत्रण से जुड़े हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इन उभरती चुनौतियों की पहचान करने में हमारी मदद करती है। हमें ऑनलाइन सरोगेट मार्केटिंग पर ध्यान देना चाहिए ताकि ऑफलाइन इंफोर्समेंट अधिक प्रभावी हो। मार्केटिंग उन प्रमुख तरीकों में से एक है, जिसके द्वारा तंबाकू की खपत को बढ़ावा दिया जाता है और बनाए रखा जाता है। हालांकि हमारे पास तंबाकू के विज्ञापनों और स्पॉन्सरशिप को लेकर कड़े प्रतिबंध हैं, लेकिन फिर भी सरोगेट टोबैको मार्केटिंग जैसे आंखों में धूल झोंकने वाले तरीकों से ये प्रोडक्ट ग्राहकों तक आसानी से पहुंच रहे हैं। यह डेटा भारत में तंबाकू नियंत्रण के उपायों को बेहतर बनाने और लागू करने में हमारे प्रयासों, हमारे कई भागीदारों और राज्य सरकारों की मदद करता है। इसके साथ ही यह नीति निर्माताओं और नियम लागू करने वाली एजेंसियों को तंबाकू विज्ञापन और मार्केटिंग से जुड़े एविडेंस बेस्ड प्रूफ भी उपलब्ध कराता है। इस तरह के प्रूफ तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रमों को विश्वसनीयता प्रदान करेंगे, जो आगे चलकर नीतिगत निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं।

वैशाखी मलिक, एसोसिएट डायरेक्‍टर, साउथ एशिया, पॉलिसी एडवोकेसी एंड कम्‍युनिकेशन डिवीजन, वाइटल स्ट्रैटेजीज इंडिया ने कहा, “सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के उदय के साथ, भारत के युवा चिंताजनक रूप से तंबाकू उद्योग के लिए अधिक आसानी से पहुंचने योग्‍य बाजार बन गए हैं। तंबाकू आधे लोगों को मार देती है जो इसका नियमित उपयोग करते हैं, जो किसी भी प्रकार के तंबाकू विज्ञापनों, प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष, को लोगों की नजरों से दूर रखने के लिए इसे एक तत्‍काल सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य मुद्दा बनाता है। ये निष्‍कर्ष सरोगेट मार्केटिंग सहित भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण के हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों को दृढ़ता से लागू करने की आवश्‍यकता पर जोर देते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर