हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण के साथ श्रीमद्भगवत कथा संपन्न

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।सेक्टर 93 स्थित श्रमिक कुंज प्रथम में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा के विश्राम के उपरांत गुरुवार को सुबह 9 बजे से मंत्रोच्चार के बीच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन यज्ञ कराया गया जिसमें सभी भक्तजनों ने आहुतियां प्रदान की। कथा व्यास विनोद कृष्ण जी महाराज ने व्यास पीठ से सभी को नेक कार्य करते रहने की प्रेरणा दी एवं आशीर्वाद दिया। दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण किया गया जिसे सभी भक्तजनों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से हमारे जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। श्रीमद्भगवत कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है साथ ही सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। मुख्य यजमान श्यामानंद मिश्रा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से ही श्रीमद्भगवत कथा जैसे आयोजन संभव हैं। आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहेंगे। इस  अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, मुख्य यजमान श्यामानंद मिश्रा, पंडित महादेव शर्मा, गोरेलाल, धर्मेंद्र जी, महेंद्र कौशिक, कल्याण सिंह, प्रमोद यादव सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर