बजाज एलियांज के श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस को नितिन गडकरी ने किया जारी

◆ नितिन गडकरी भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 20 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश के पहले, बजाज एलियांज द्वारा जारी ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ को लॉन्च किया है। बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस भारत की अग्रणी साधारण बीमा प्रदाता कंपनी है। कंपनी ने अपने इस उत्पाद को सरकार और आम जनता की मांग पर विकसित किया है। बजाज एलियांज इस प्रकार के अभिनव समाधान लाने के लिए जाना जाता है, जिसका एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा करना है। यह प्रोडक्ट लॉन्च, देश में शुरू की जाने वाली आगामी परियोजनाओं के विकास की गति को बढ़ाने के और देश में मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारत सरकार ऐसे कई निश्चित कदम उठा रही है जिसका उद्देश्य है देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के बेहतर निर्माण हो सके, और यह ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ भी इसी दिशा में एक प्रभावी कदम है।

श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस निर्माण कार्यों और परियोजनाओं के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा जिससे ठेकेदार कंपनी और ठेका देने वाली संस्था - दोनों को सुरक्षा मिल सके। यह उत्पाद अलग-अलग श्रेणी के कई ठेकेदारों की ज़रूरतों को पूरा करेगा, जो कई प्रकार की अप्रत्याशित परिस्थितियों में अपना काम कर रहे हैं। यह ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ ठेका देने वाली संस्था के लिए उनका जोखिम कम करने का एक साधन है, जिसके माध्यम से यदि ठेकेदार कंपनी अपने समझौते के अनुरूप काम नहीं करती या कोई अन्य नुक्सान होता है, तो ठेका जारी करने वाली पार्टी पर इसका कम से कम असर हो। इस बीमा के माध्यम से ठेका जारी करने वाली पार्टी को यह गारंटी मिलती है, की काम तय मापदंडों और शर्तों के अनुसार ही पूरा होगा। यदि कोई ठेकेदार शर्तों के अनुसार काम नहीं करता, तो ठेका जारी करने वाली कंपनी अपना क्लेम लगाकर, उनको हुए नुक्सान की भरपाई की मांग कर सकती है। बैंक गारंटी के विपरीत ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ में कॉन्ट्रैक्टर को बहुत बड़ी राशि का भुगतान नहीं करना होता है, जिससे उनके पास उपलब्ध पूँजी पर कोई भार नहीं आता और वो आसानी से अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उक्त राशि का उपयोग कर सकते हैं। इस उत्पाद से ठेकेदार की देनदारी और कर्ज में भी काफी कमी आएगी, जिससे उनकी वित्तीय समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इस उत्पाद के ज़रिये भारत में और अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

प्रोडक्ट लॉन्च के अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि “भारत 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को पूरा करने की राह पर तेज़ी से अग्रसर है, और इस राह में यह बीमा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए ज़रूरी है, की हम जल्दी से जल्दी और अधिक तेज़ी से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को पूरा करें, विशेषकर हमारी सड़कें, जो कि देश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बेहद ज़रूरी हैं। इस नए श्योरिटी बॉन्ड बीमा के साधन से कंपनियों के पास मौजूद पूँजी, लिक्विडिटी और क्षमता में सुधार होगा और इससे पूरे सेक्टर को लाभ मिलेगा। हमें पूरा भरोसा है कि और अधिक सड़कें बनाने से अधिक समृद्धि होगी, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और सामाजिक जुड़ाव में भी इजाफा होगा। श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस इस दिशा में एकदम सही कदम है।

प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर अपना बयान देते हुए बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री तपन सिंघल ने कहा कि, “पिछले कुछ सालों में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर ने बेहतरीन बढ़त दिखाई है, नए कीर्तिमान स्थपित किए हैं और भारत की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ इस क्षेत्रे के लिए एक बेहद ज़रूरी साधन के रूप में बनकर उभरेगा और कॉन्ट्रैक्टर कंपनियों और ज्यादा प्रोजेक्ट लेने में सहायता करेगा, क्यूंकि इस प्रोडक्ट से उनकी पूँजी का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा। जैसे-जैसे इस क्षेत्र का विकास होगा, वैसे-वैसे रोज़गार के अवसर भी कई गुना बढ़ेंगे और सामाजिक विकास भी निश्चित है। मौजूदा सरकार, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है, और उनकी इस यात्रा में हम उनका साथ देने और भारत की गौरव गाथा का हिस्सा बनने के लिए आतुर हैं। देश के भविष्य की समृद्धि के लिए अवसंरचना में निवेश के महत्व को भारत सरकार बहुत अच्छे से समझती है, और इस क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए आतुर भी है, जिसकी वहज से यह क्षेत्र आने वाले समय में तेज़ी से बढ़ेगा। आज कॉन्ट्रैक्टर कंपनियों को ऐसे भरोसेमंद साथी की ज़रूरत है जो उनके व्यवसाय को समझें और उससे जुड़े जोखिम को कम करने के लिए उपयोगी उत्पाद बनाएं। बड़े से बड़े जोखिमों का प्रबंधन करने के अपने व्यापक अनुभव और अपने इस नए ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ के माध्यम से, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्टर के लिए एक विश्वसनीय और बेहतरीन पार्टनर बन सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर