बीएसवी मलेशिया में फर्स्‍टलाइन फार्मास्‍युटिकल्‍स एसडीएन. बीएचडी और जेनोमिक्‍स एसडीएन बीएचडी का करेगी अधिग्रहण

◆ अधिग्रहण से महिला के स्‍वास्‍थ्‍य एवं प्रजनन उपचार में बीएसवी का प्रभुत्‍व बढ़ेगा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 17 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख बायोफार्मास्‍युटिकल कंपनी भारत सीरम्‍स एण्‍ड वैक्‍सीन्‍स लिमिटेड (बीएसवी) ने फर्स्‍टलाइन फार्मास्‍युटिकल्‍स एसडीएन. बीएचडी और जेनोमिक्‍स एसडीएन बीएचडी के अधिग्रहण हेतु एक स्‍थायी अनुबंध किया है। इस अनुबंध से मलेशिया में महिला के स्‍वास्‍थ्‍य एवं प्रजनन उपचार के क्षेत्र में बीएसवी की मौजूदगी बढ़ेगी। अधिग्रहण के बाद दोनों कंपनियाँ बीएसवी की होंगी। 2007 में निगमित फर्स्‍टलाइन फार्मास्‍युटिकल्‍स एसडीएन. बीएचडी. मलेशिया में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के अग्रणी वितरकों में से एक है। जेनोमिक्‍स एसडीएन बीएचडी का निगमन 2016 में हुआ था और यह अभी मलेशिया में चिकित्‍सकीय उपकरणों का वितरण करती है। यह कंपनियाँ उत्‍पादों की एक व्‍यापक श्रृंखला का वितरण करती हैं, जिनमें फोलिक्‍युलिनTM, ह्यूकोग®, ह्यूमोग®, प्रोफोर्टिल, फोर्टेली+, ओमेगा 3 शामिल हैं।

इस अधिग्रहण के बारे में बीएसवी में इंटरनेशनल ऑपरेशंस के सीओओ राहुल अदाकमोल ने कहा, “हम मजबूत वैश्विक मौजूदगी के साथ लगातार भारत की प्रमुख बायोफार्मा कंपनियों में से एक बने हुए हैं। हमें फर्स्‍टलाइन फार्मास्‍युटिकल्‍स एसडीएन. बीएचडी और जेनोमिक्‍स एसडीएन बीएचडी का अधिग्रहण करने की खुशी है, क्‍योंकि इससे दक्षिण-पूर्व एशिया के बाहर अपनी मौजूदगी बढ़ाने के हमारे व्‍यावसायिक लक्ष्‍य को गति मिलती है। अपनी व्‍यावसायिक गतिविधियों के केन्‍द्र में महिलाओं को रखते हुए हम उपचार विकल्‍पों, उपकरणों और अत्‍याधुनिक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स का अपना व्‍यापक पोर्टफोलियो लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जिससे स्‍वास्‍थ्‍य के बेहतर परिणाम मिलते हैं और महिलाओं की सेहत पर देखनेलायक असर होता है।

फर्स्‍टलाइन फार्मास्‍युटिकल्‍स एसडीएन. बीएचडी के संस्‍थापक लोगन सिंगम और जेनोमिक्‍स एसडीएन बीएचडी, मलेशिया की संस्‍थापक चित्रा संथिराराजन ने कहा, “हम बीएसवी के साथ इस भागीदारी से खुश हैं, क्‍योंकि इससे महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में न केवल बीएसवी की पेशकशें बढ़ती हैं, बल्कि सबसे महत्‍वपूर्ण, ऐसे ज्‍यादा उत्‍पाद लाने की दिशा में काम होता है, जो मलेशिया में महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाएंगे। विगत वर्षों में हमने मलेशिया में अपनी मौजूदगी को स्‍थापित किया है और लोगों को ज्‍यादा सुरक्षित उपचार तथा स्‍वास्‍थ्‍य देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें विश्‍वास है कि यह भागीदारी दूसरे बिजनेस सेगमेंट्स में बीएसवी की मौजूदगी बढ़ाने के लिये अवसर खोलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर