बलिदान दिवस पर सपा ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 20 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह की पुण्यतिथि सेक्टर 102 स्थित भंगेल सपा कार्यालय में मनाई गई। सपा ग्रामीण के निवर्तमान जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं व्यापार सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज गोयल  ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर बोलते हुए  सपा नोएडा ग्रामीण के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को शहादत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 

आज के ही दिन 19 दिसंबर 1927 को काकोरी कांड के लिए तीनो  क्रांतिकारियों को फांसी दे दी गई थी। उत्तरप्रदेश में जन्में आजादी के मतवालों ने देश की खातिर हँसते हँसते फांसी का फंदा चूम लिया। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे उन्होंने ग्यारह पुस्तकें भी लिखी थीं। देश के लिए अपने प्राणों  का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की कुर्बानी को युगों युगों तक याद  किया जाएगा। बलिदान दिवस पर अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस अवसर पर सपा के निवर्तमान व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र गौतम, सौरभ जिंदल, विनोद राज सिंह, राजीव गुप्ता , मोहित अस्तौली, सुबोध गोयल, विशाल, शानू ,रेशम पाल, रिशु पांडे, रानी,निशा, ईशा,याचना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर