एड्स से राहत दिलाने में होम्‍योपैथी है कारगार

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 9 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दुनिया में लगभग 38.4 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं और एड्स के पीड़ित 2.4 मिलियन से ज्‍यादा लोग बीमारी के अलावा विरोध और अटकलों से लड़ रहे हैं। लेकिन आखिरकार एड्स क्‍या है? एक्‍वायर्ड इम्‍युनोडेफिशियेन्‍सी सिन्‍ड्रोम या एड्स एक स्‍थायी और संभवत: जीवन के लिये खतरनाक बीमारी है, जो ह्यूमन इम्‍युनोडेफिशियेन्‍सी वायरस (एचआईवी) से होती है। इस बीमारी में मानव शरीर का रोग प्रतिरोधक तंत्र कमजोर हो जाता है और संक्रमणों तथा दूसरे रोगों से लड़ने की उसकी योग्‍यता में दखल पड़ता है। एड्स एचआईवी के संक्रमण की सबसे उन्‍नत अवस्‍था है, जो इलाज न होने पर कई वर्षों में विकसित हो सकती है। इससे कुछ प्रकार के कैंसर, संक्रमण या लंबे समय की गंभीर चिकित्‍सकीय समस्‍याएं हो सकती हैं।

वर्ल्‍ड एड्स डे पहली बार 1988 में मनाया गया था, जिसका लक्ष्‍य था ऐसे समय में एड्स महामारी पर जागरूकता बढ़ाना, जब उसके साथ कई तरह के लांछन जुड़े हुए थे। वर्ल्‍ड एड्स डे एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को सहयोग देने और उन असमानताओं को सम्‍बोधित करने के लिये समर्पित है, जिनसे बीमारी को दूर करने की प्रगति में बाधा होती है। शुरूआत से ही एड्स के बारे में कई गलत धारणाएं रही हैं, जो कहती हैं कि यह त्‍वचा के स्‍पर्श या भोजन साझा करने से हो सकता है और इस बीमारी से जुड़ी वर्जना किसी को यह मिथक तोड़ने नहीं देती है। एचआईवी शारीरिक संपर्क से नहीं फैलता है, लेकिन असुरक्षित यौन सम्‍बंध बनाने और संक्रमित व्‍यक्ति की सुई साझा करने से एचआईवी के संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है, क्‍योंकि यह वायरस शरीर के लिक्विड, जैसे रक्‍त और वीर्य में ज्‍यादा पाया जाता है। एचआईवी गर्भावस्‍था के दौरान शिशु को भी हो सकता है और सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एण्‍ड प्रीवेंशन के मुताबिक एचआईवी संक्रमण के प्रसव से पूर्व ज्‍यादा जोखिम को स्‍तनपान से जोड़ा जाता है। माँ का एआरटी स्‍तन के दूध से संक्रमण के जोखिम को बहुत कम करता है, लेकिन जोखिम फिर भी बना रहता है।

होम्‍योपैथी ऐसा औषधीय पेशा है, जो एचआईवी या एड्स के मरीजों के इलाज में महत्‍वपूर्ण सहायता कर सकता है। यह मरीज के रोग प्रतिरोधक तंत्र में जान डालने और समग्र शारीरिक तथा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने में सहायक होता है। एड्स के इलाज के लिये होम्‍योपैथी की दवाओं (जैसे साइफिलिनम, सल्‍फर, आर्सेनिक लोडम, सिलिका, ट्यूबरक्‍युलिनम, केली कार्बोनिकम, कैलकेरिया लोडम, बेसिलिनम, आर्सेनिकम एलबम और फॉस्‍फोरस) को एआरटी या एंटीरेट्रोवायरल थेरैपी और दूसरे उपचारों के साथ-साथ इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह उपचार एड्स से जुड़ी परेशानियों कुछ आम लक्षणों को प्रभावी ढंग से दूर करता है। इसने मरीज की संपूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता को व्‍यवस्थित करते हुए मौके की खोज वाले संक्रमणों से लड़ाई की है।

होम्‍योपैथी एड्स का प्रभावी तरीके से इलाज नहीं करती है, लेकिन कई अध्‍ययनों ने दिखाया है कि पूरक चिकित्‍सा प्रणाली मरीज को कैसे लक्षणों से राहत और भूख तथा सेहत में सुधार, वजन में बढ़ेतरी और मौके की खोज वाले संक्रमणों की आवृत्ति में कमी प्रदान करती है। होम्‍योपैथी से बालों के झड़ने, याददाश्‍त खोने और अवसाद तथा दूसरी न्‍यूरोलॉजिक बीमारियों का इलाज भी होता है। ऐसे समय में, जब एचआईवी और एड्स के इलाज में सकारात्‍मक विकास हुए हैं, होम्‍योपैथी ने इस बीमारी की विभिन्‍न अवस्‍थाओं में मरीजों की मदद करने के लिये प्रतिष्‍ठा हासिल करना शुरू किया है, ताकि उन्‍हें लंबे जीवन और स्‍वस्‍थ जीवनशैली के साथ इस बीमारी के साथ जीने में मदद मिले वर्ल्‍ड एड्स डे पर अपनी बात रखते हुए, पद्मश्री विजेता और डॉ. बत्रा'ज के संस्‍थापक तथा चेयरमैन डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, “वर्ल्‍ड एड्स डे साल में केवल एक बार मनाया जाता है, लेकिन हमें एचआईवी से लड़ रहे लोगों की पूरे साल मदद करने की जरूरत है। 

जानें बचाने के लिये हमें जिन्‍दगी के लिये खतरनाक इस बीमारी से लड़ने में एकजुट होना चाहिये। एचआईवी को खत्‍म करने का एक बढ़िया तरीका है उसके बारे में ज्‍यादा जागरूकता पैदा करना, ताकि भविष्‍य की पीढ़ियों को एड्स से मुक्‍त दुनिया मिल सके। इसके अलावा, होम्‍योपैथी ऐसे मरीजों को बड़ी राहत देने के लिये आवश्‍यक है। हालांकि होम्‍योपैथी से यह बीमारी ठीक नहीं हो सकती, पर होम्‍योपैथी से एचआईवी के मरीजों का शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य काफी अच्‍छा हो सकता है। होम्‍योपैथी से संक्रमण का जोखिम कम हो सकता है, मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है और जीवन की गुणवत्‍ता भी बेहतर होती। इस प्रकार, एचआईवी के इलाज में होम्‍योपैथी का रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ा होना एक महत्‍वपूर्ण बात है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर