अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने गणतंत्र दिवस मनाया
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने 26 जनवरी को 74 वां गणतंत्र दिवस एवम् बसंत पंचमी चांसलर क्लब में बहुत धूम धाम से मनाया। सर्वप्रथम संस्थान की प्रार्थना से आरंभ मां सरस्वती की वन्दना की गई।फिर योगाभ्यास की कुछ झलकियों के बाद देशभक्ति के गीत गाए। काव्यित्री डा० श्वेता त्यागी जी एवम् श्रीमती रूपा राजपूत जी दोनों ने अपनी बहुत ही सुंदर कविताओं से देश के वीर अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उनकी कविताओं और गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान के अध्यक्ष श्री के०के० अरोड़ा जी ने खान पान पर कुछ टिप्पणियां की। आदरणीय देवेंद्र हितकारी जी ( सांसद प्रतिनिधि) एवं अन्य गणमान्य जन वहां उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी साधक, साधिकाओं ने उत्सव में भाग लिया।
Comments