मार्स रिगले ने गैलेक्सी फ्यूजंस के साथ डार्क चॉकलेट के सेगमेंट में किया प्रवेश

 

◆ गैलेक्सी फ्यूज़ंस डार्क चॉकलेट के साथ अपने आईकोनिक ग्लोबल चॉकलेट ब्रांड के स्थानीय प्रोडक्शन का विस्तार किया

◆ इसके साथ, ब्रांड श्रेणी में शानदार वृद्धि के लिए आशान्वित है, जिससे भारत में मोल्डेड सेगमेंट में सर्वोच्च तीन चॉकलेट ब्रांड में इसकी स्थिति मजबूत होगी

शब्दवाणी समाचार बुधवार 15 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। विश्व में चॉकलेट, च्युईंग गम, मिंट, और फ्रूटी कन्फेक्शंस और ट्रीट एवं स्नैक सेगमेंट के अग्रणी प्रदाता और 100 वर्ष पुराने अमेरिका स्थित मार्स इन्कॉर्पोरेटेड के भारतीय व्यवसाय, मार्स रिगले इंडिया ने भारत में 70 प्रतिषत कोको के साथ गैलेक्सी फ्यूज़ंस डार्क चॉकलेट के स्थानीय उत्पादन की घोषणा की है। इसके साथ ही मार्स रिगले ने भारत में डार्क चॉकलेट सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है, और 60 वर्ष पुराने विश्व के पसंदीदा ब्रांड, गैलेक्सी के स्थानीय उत्पादन का विस्तार कर लिया है। कंपनी को विश्वास है कि इसके डार्क चॉकलेट उत्पाद को उपभोक्ता बहुत पसंद करेंगे, जो अपने स्नैक्स में विविधता के साथ ‘बैटर फॉर यू’’ ट्रीट्स जैसे डार्क चॉकलेट को पसंद करते हैं।

 गैलेक्सी फ्यूज़न डार्क चॉकलेट पारंपरिक, आधुनिक रिटेल आउटलेट्स एवं सभी ई कॉमर्स पोर्टल्स पर 90 रु. के शुरुआती मूल्य से मिलेगी। विश्व में मार्स रिगले के पसंदीदा ब्रांड्स के पोर्टफोलियो में स्निकर्स, बाउंटी, एमएंडएम, स्किटल्स, ऑर्बिट, डबलमिंट, बूमर, सोलानो आदि हैं। गैलेक्सी ब्रांड के पोर्टफोलियो में डार्क चॉकलेट को शामिल करने के साथ मार्स रिगले इंडिया ने मोल्डेड चॉकलेट श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के एक आईकोनिक ब्रांड, गैलेक्सी के स्थानीय उत्पादन की घोषणा अक्टूबर 2021 में की थी। इसका उत्पादन पुणे में इसकी विश्वस्तरीय सुविधा में किया जाता है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी क्योंकि गैलेक्सी साल 2016 में स्निकर्स के बाद भारत के बाजार के लिए भारत में बनने वाला दूसरा ग्लोबल चॉकलेट ब्रांड बन गया।

इस लॉन्च की घोषणा करते हुए कल्पेश परमार, कंट्री जनरल मैनेजर, मार्स रिगले इंडिया ने कहा, ‘‘हमें भारत में 70 प्रतिशत कोको के साथ गैलेक्सी फ्यूज़ंस डार्क चॉकलेट लॉन्च करने की बहुत खुशी है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हम पुणे में अपनी विश्वस्तरीय चॉकलेट उत्पादन सुविधा में भारत के लिए ग्लोबल ब्रांड का निर्माण कर रहे हैं। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम अपनी स्थानीय निर्माण क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं ताकि भारत में विश्व के पसंदीदा ब्रांड उसी गुणवत्ता और सिग्नेचर रेसिपी के साथ बनाए जा सकें। इससे हमें ज्यादा उत्पादन और ताजा उत्पाद प्राप्त होगा और यह चॉकलेट ज्यादा भारतीयों को संतोष प्रदान कर सकेगी। गैलेक्सी फ्यूज़न डार्क चॉकलेट के एक नए विश्व का अद्वितीय  अनुभव है और गैलेक्सी की पहचान के अनुरूप सिग्नेचर स्मूथ स्वाद प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि डार्क चॉकलेट उत्पाद को हमारे उपभोक्ता बहुत पसंद करेंगे, जो अपने स्नैक्स में विविधता चाहते हैं और ‘बैटर फॉर यू ट्रीट’ पसंद करते हैं, जिसमें डार्क चॉकलेट शामिल है। वरुण कंधारी, मार्केटिंग डायरेक्टर, मार्स रिगले इंडिया ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि गैलेक्सी फ्यूज़न डार्क चॉकलेट भारतीय उपभोक्ताओं को पसंद आएगी। गैलेक्सी फ्यूज़न अपनी प्रीमियम सिग्नेचर रेसिपी, 70 प्रतिशत कोको कंटेंट और बेहतरीन स्मूथ टैक्सचर के साथ डार्क चॉकलेट का अनुभव बेहतर बना देगी। यह स्मूथ डार्क वैरिएंट चॉकलेट प्रेमियों और पारखियों को बेहतरीन मल्टी-सेंसरी अनुभव प्रदान करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर