चन्द्रशेखर आजाद क्रांतिकारियों के सिरमौर : अनिल आर्य

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद के 92 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आजाद क्रान्तिकारियों के सिरमौर थे,वह आजाद थे और आजाद ही बलिदान हो गये।चन्द्रशेखर आजाद सभी क्रांतिकारियों के लिए आदर्श थे सभी उनसे प्रेरणा लेते थे।आज उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें याद करने का अर्थ है युवाओं में देश भक्ति की भावना भरना।आज युवाओ में देश के प्रति श्रद्धा भाव पैदा करना समय की आवश्यकता है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश भक्त शहीदों का जीवन चरित्र पाठ्यक्रम में पढ़ाने की आवश्यकता है।नयी युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा पाकर राष्ट्र भक्त बन सकेगी।देश भक्ति की भावना बचपन से ही संस्कारों में डालने की आवश्यकता है।उन्होंने आगे कहा कि देश भक्तों की जीवनी को पाठ्यक्रम में स्थान दिया जाना चाहिए। गायिका पिंकी आर्या,प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, रजनी चुग, रजनी गर्ग, कुसुम भंडारी आदि के मधुर गीत हुए। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर