रेडियन बुक कंपनी नई दिल्ली वर्ड बुक फेयर में किया भागीदारी

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 24 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली की रेडियन बुक कंपनी नई दिल्ली वर्ड बुक फेयर में भागीदारी कर रही है। रेडियन बुक कंपनी का लक्ष्य भारत एवम विश्व भर में प्रत्येक आर्थिक वर्ग के छात्रों के लिए उच्चतम कोटी की शिक्षा सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है। रेडियन बुक कंपनी लेखकों एवम शिक्षाविदों द्वारा ही संचालित है इसके सीइओ दीपक अग्रवाल जो प्रशिद लेखक एवम गणितज्ञ डॉक्टर आर एस अग्रवाल के सुपुत्र हैं साथ ही अनेक पुस्तक के लेखक भी हैं। रेडियन बुक कंपनी ने गत कुछ वर्षों में गरीब एवम मध्यम वर्गों के बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक एवम उपयोगी पुस्तकें जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, इत्यादि मशहूर शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पठन सामग्री प्रकाशित किया है इसी कड़ी में विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षा की तयारी के लिए अत्यंत उपयोगी पुस्तकें रेडियन बुक कंपनी ने प्रकाशित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच