स्वर्णिम विहार सेक्टर 82 में 22 मार्च से श्रीमद्भगवत कथा का भव्य आयोजन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 मार्च 2023, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सेक्टर 82 स्थित स्वर्णिम विहार में आरडब्ल्यूए के संयोजन में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसका श्रीगणेश 22 मार्च से होगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 22 मार्च दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से कलश यात्रा सेक्टर 82 स्वर्णिम विहार से धूमधाम से निकाली जाएगी । श्रीमद्भागवत कथा 22 मार्च से प्रारम्भ होगी और 28 मार्च को कथा का विश्राम होगा। सेक्टर 82 स्वर्णिम विहार पार्क लेन नंबर 2( टेनिस कोर्ट) में कथा प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक होगी। कृष्ण की नगरी वृन्दावन से पधारी विदुषी कथा व्यास डॉक्टर निधि तेलंग जी के श्रीमुख से भगवत्प्रेमी श्रोतागण अमृतमयी कथा का रसपान कर सकेंगे। कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण लीला के साथ फूलों की होली विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 28 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से हवन एवं भंडारे के आयोजन के साथ कथा का विश्राम होगा। सभी भगवत अनुरागी श्रोतागण अमृतमयी कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी