फिनटेक स्टार्टअप ने क्रेडिटकार्ड बिल से पेमेंट ने ऐक्सिस बैंक के साथ किया साझेदारी

 

◆ चेक नेयूजर्स कोक्रेडिट कार्डबिल के भुगतान पर अतिरिक्‍त प्रोत्साहन देने के लिएऐक्सिस बैंकके साथसाझेदारी की •  ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक चेक ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने पर चेक चिप्स के रूप में 1% + अतिरिक्त 0.5% वापस रकम वापस अर्जित कर सकेंगे•  चेक चिप्स को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्विगी, ज़ोमैटो समेत शीर्ष ब्रांड्स के वाउचर्स के लिए रिडीम कराया जासकता है

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, बेंगलुरु। बेंगलुरु स्थित फिनटेक स्टार्टअप, चेक (www.cheq.one) ने क्रेडिटकार्ड बिल से पेमेंट करने  के अनुभव को और अधिक फायदेमंद बनाने के मकसद से भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। अपनी तरह की पहली साझेदारी के तहत जो ग्राहक चेक ऐप पर अपनेऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते हैं, उन्हें चेक चिप्स के रूपमें कुल भुगतान का 1.5% फ्लैट वापस मिल जाएगा। यह सामान्य रूप से यूजर्स को नियमित तौरपर मिलने वाले 1% केअलावा 0.5% काअतिरिक्त प्रोत्साहन है। 

चेकचिप्स ऐप की इन-ऐप करेंसी है, जिसे चेक पर किए गए हर भुगतान के तौर पर रिवार्ड केरूप में दिया जाता है। इस चिप्स को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्विगी, ज़ोमैटो जैसे शीर्ष ब्रांड्स के वाउचर के लिए रिडीम  कराया जा सकता है या फिर इसे नकद में बदलकरबैंक में वापस लिया जा सकता है। यह ऑफर विशेषरूप से ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 13 मार्च 2023 से चेक ऐप पर 100रुपये के न्यूनतम बिल भुगतान पर लागू होगा। इस साझेदारीपर अपनी बात  रखते हुए चेक के संस्थापक औरसीईओ आदित्य सोनी ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतानकरने के लिए ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी को लेकर खुश हैं। चेक चिप्स को लोगों नेकाफी सराहा है और हमें उम्मीद है कि ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए यहअतिरिक्‍त  इंसेंटिव हर भारतीय को क्रेडिट  को समझने, मैनेज करने और उसका लाभ उठाने में मदद करनेके हमारे लक्ष्‍य में सहायता करेगा।” इस साझेदारीके बारे में ऐक्सिस बैंक में कार्ड्स एंड पेमेंट्स के प्रेसिडेंट और हेड संजीवमोघे ने कहा, “पारितंत्र में सभी हितधारकों के लिए साझा मूल्यों का निर्माणकरते हुए ऐक्सिस बैंक में हमारी रणनीति अपनी सभी कोशिशों में ग्राहकों को केंद्रमें रखने की होती है। 

इस प्रयास में हम क्रेडिट कार्ड बिलों के समय पर भुगतान कोप्रोत्साहित करने के लिए चेक के साथ साझेदारी कर खुश हैं। हमारा मानना है कि ऐक्सिसबैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त चेक चिप्स का पुरस्कार भारत भर मेंहमारे ग्राहकों को आकर्षित करेगा, क्योंकि वे इसकी मदद से अपनी क्रेडिट यात्रा कोऔर अधिक अनुशासित और फायदेमंद बना पाएंगे।” चेकके विषय मेंवर्ष 2022 में स्थापित चेक का उद्देश्य यूजर्स को उनके जीवन शैली विकल्पों को बढ़ाने के तरीकों से क्रेडिट को समझने, उसे  मैनेजकरनेऔरउसकालाभउठानेमेंमददकरनाहै।ऐसाकरतेहुए हम उनके अनुभव को और अधिक मजेदार औरफायदेमंद बनाने  की  कोशिश करते  हैं।चेक ऐप यूजर्स एकहीस्थानसेअपनेक्रेडिटकार्डबिल, लोन ईएमआई का भुगतान कर और प्रत्येक भुगतान पर चेक चिप्स के रूप में 1% रकम वापस पा सकते हैं । कंपनी ने जुलाई, 2022 में सीड राउंड में 10 मिलियनडॉलर जुटाए थे, जिसमें 3वन4 कैपिटल, वेंचर हाईवे, मल्टीप्लाई वेंचर्स, मार्शोट वेंचर्स और वेदा वीसी जैसे मुख्य निवेशकों ने भागीदारी की थी।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी