ईज़मायट्रिप ने वूमन्‍स प्रीमियर लीग के लिये किया विज्ञापन अनुबंध

• कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 

• कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स के पास टूर्नामेंट की नई टीमों में से एक, यूपी वारियर्ज के लिये फ्रैंचाइज़ अधिकार हैं

• ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी 4 मार्च, 2023 से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के सफर की शुरूआत से ही उसकी भागीदार होगी 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। वूमन्‍स प्रीमियर लीग के बहु-प्रतीक्षित पहले संस्‍करण में अब केवल एक सप्‍ताह बचा है, ऐसे में भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप ने टीम यूपी वारियर्ज के फ्रैंचाइज़ मालिक कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक विज्ञापन अनुबंध करने की घोषणा की है। यह अनुबंध टूर्नामेंट के पहले सीजन से शुरू होकर पाँच वर्षों तक चलेगा। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को महिला खिलाड़ियों के लिये एक गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। डब्‍ल्‍यूपीएल से न सिर्फ महिलाओं के खेल पर चर्चा शुरू होगी, बल्कि यह प्रतिभाओं के लिये एक रास्‍ता भी बनेगा। इसमें भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी। यह युवा खिलाड़ियों को अपना स्‍तर ऊँचा करने और क्रिकेट के दिग्‍गजों के साथ मैदान पर उतरने के लिये प्रेरित करेगा और इससे जमीनी स्‍तर पर एक स्‍वस्‍थ व्‍यवस्‍था तैयार होगी, जिससे वैश्विक मंच पर खास खिलाड़ियों की रचना होगी। इस भागीदारी से ईज़मायट्रिप को लाखों व्‍यूज का फायदा मिलेगा।

इस प्रगति के बारे में ईज़मायट्रिप के सीईओ और सह-संस्‍थापक निशांत पिट्टी ने कहा, “ईज़मायट्रिप में हम लगातार एक अभिनव और अपारंपरिक सोच का प्रदर्शन करते हैं। अपने सभी ग्राहकों को बिना किसी सुविधा शुल्‍क का फायदा देने वाली उद्योग की पहली कंपनी होने से लेकर, अब महिला क्रिकेट के लिये एक बेहतरीन प्रयास में वाणिज्यिक भागीदार बनने तक, ईज़मायट्रिप प्रगति का स्‍तंभ बन रही है। इस भागीदारी के केन्‍द्र में डब्‍ल्‍यूपीएल और उसके उद्घाटन वाले सीजन के लिये हमारा अटूट सहयोग है। हम ऐसे टूर्नामेंट के पहले संस्‍करण में वाणिज्यिक रूप से जुड़कर बहुत खुश हैं, जोकि आगामी वर्षों में महिलाओं के क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्राण्‍ड बनेगा। हम ब्राण्‍ड की विजिबिलिटी का फायदा भी लेना चाहते हैं, क्‍योंकि उसमें बड़ी संभावना है। लाखों प्रशंसक अपने टेलीविजन सेट्स पर प्रतिभा का उत्‍सव, यानि डब्‍ल्‍यूपीएल देखेंगे।

कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा, “कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड और यूपी वारियर्ज़ ईज़मायट्रिप का स्‍वागत करते हैं। यह भारत में महिलाओं के क्रिकेट में क्रांतिकारी यात्रा में लंबे समय की एक रोमांचक भागीदारी होगी। ईज़मायट्रिप के मजबूत सहयोग से न सिर्फ ब्राण्‍ड की विजिबिलिटी बढ़ेगी, बल्कि महिलाओं के क्रिकेट की असीम प्रतिभा की सराहना करने तथा सम्‍मानित करने के लिये रेड कार्पेट भी मिलेगा। भारत में इस लीग के शुरूआती सीजन का प्रसारण स्‍पोर्ट्स18 टीवी चैनल और‍ जियो सिनेमा ऐप पर होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर