बिसलरी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ तीन साल का किया अनुबंध

◆ प्रमुख टीमों- मुंबई इंडियन्‍स, गुजरात टाइटन्‍स और अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ भागीदारी करने से कंपनी का हाइड्रेशन नैरेटिव मजबूत हुआ

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 3 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के अग्रणी बॉटल्‍ड मिनरल वाटर बिसलरी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ ऑफिशियल हाइड्रेशन पार्टनर के तौर पर अपनी साझेदारी की घोषणा की है। तीन साल की इस साझेदारी के तहत बिसलरी हाइड्रेशन की कहानी को आगे बढ़ाएगी और युवाओं को आकर्षित करने की अपनी कोशिशें तेज करेगी। यह सहयोग इस साल के क्रिकेटिंग सीजन के साथ शुरू होगी। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, बिसलरी इंटरनेशनल प्रा. लि. की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान ने कहा, “दिल्‍ली कैपिटल्‍स टॉप टीमों में से एक है और अपने जोरदार प्रदर्शन से कई सालों से दर्शकों को रोमांचित कर रही है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ हमारा गठजोड़ हाइड्रेशन और तंदुरूस्‍त तथा स्‍वस्‍थ रहने के महत्‍व की वकालत करने पर केन्द्रित है। इस भागीदारी के साथ अब हमारा गठजोड़ देश के तीन अग्रणी खेल फ्रैंचाइजेस के साथ हो चुका है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्‍होत्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा, “हम आईपीएल के अगले तीन सीजंस के लिये अपने हाइड्रेशन पार्टनर के तौर पर बिसलरी के साथ साझेदारी करते हुए खुश हैं। बिसलरी घर-घर में जाना-पहचाना नाम और पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वाटर इंडस्‍ट्री में सबसे भरोसेमंद ब्राण्‍ड्स में से एक है और अब दिल्‍ल‍ी कैपिटल्‍स परिवार का एक शानदार हिस्‍सा बन गया है। हम उनका स्‍वागत करते हैं और हमेंएक लंबी तथा फायदेमंद साझेदारी की उम्‍मीद है।

वेवमेकर इंडिया के चीफ कंटेन्‍ट ऑफिसर और ऑफिस हेड, वेस्‍ट, शेखर बेनर्जी ने कहा, “यह गठजोड़ भारत की सबसे चहेती लीग के साथ बिसलरी की 50 साल की विरासत को जारी रखता है। क्रिकेट सीजन के दौरान हाइड्रेशन का हमारा नैनेरेटिव यहाँ जारी है। इस साझेदारी का हिस्‍सा बनकर हम बहुत खुश हैं। 50 साल की एक मजबूत विरासत के साथ, बिसलरी इस सीजन की टॉप-क्‍लास टीमों- मुंबई इंडियन्‍स और गुजरात टाइटन्‍स से जुड़कर अपने हाइड्रेशन नैरेटिव को मजबूती देना जारी रख रही है। कंपनी ने हाल ही में देश में मैराथन्‍स की एक श्रृंखला के साथ साझेदारी की है और वह कई प्‍लेटफॉर्म्‍स पर हाइड्रेशन के नैरेटिव से युवाओं के साथ जुड़ाव बनाने के अपने ठोस प्रयासों को जारी रखेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर