हील द वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का किया आयोजन
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 4 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। विश्व आत्म केंद्रित जागरूकता दिवस के अवसर पर हील द वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा आज दिल्ली करोल बाग में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शौहरतगढ़ के विधायक श्री विनय वर्मा जी उपस्थित रहे। कैंप में हील द वर्ल्ड फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री ओमप्रकाश बामलवा, फाउंडर चेयरमैन सीपी सोनी, जनरल सेक्रेटरी श्री मुकेश वर्मा जी, उत्तराखंड प्रेसिडेंट मनोज वर्मा जी, सौरभ जी, मुदित जैन जी और कोषाध्यक्ष अंजना सोनी जी, उपाध्यक्ष शैलजा चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले लोगों की आंखें जांच, शुगर जांच, बीपी जांच, कोलेस्ट्रोल जांच, व बे नसों की जांच मुफ्त की गई। काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के एसीपी श्री अक्षय रस्तोगी जी , राजीव वर्मा जी,सचिन सिरसीवाल जी ,अजय तोसावर जी, नरेंद्र जैन जी आदि उपस्थित रहे। फाउंडर चेयरमैन सीपी सोनी जी का कहना है की इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर हम हर महीने दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाएंगे व देश के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ देंगे। देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश और हम आगे बढ़ेंगे।
Comments