पूजा शर्मा ने N.S.G Commando से अपनी शादी तोड़कर अपनाया बेसहारा लाशों का दाह संस्कार करने की सेवा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। हम आपको बताना चाहते है। एक एसी लड़की की कहानी जिसने सेवा के लिए अपनी शादी तक से भी मुह मोड़ लिया । पूजा शर्मा जी एक Bright the soul foundation नामक  संस्था चलाती है। पूजा शर्मा जी की संस्था बेसहारा बुजुर्ग, शरीरिक रोगी, मानसिक रोगी, rape viktim महिलायें, HIV positive महिलायें, जो कि समाज व उनके परिवार द्वारा धूत्कार दी गई है। एसे लोगों को अपने आश्रम मे रखती है व उनको तीन वक़्त का खाना दवाईया मुफ्त प्रदान करती है। पूजा शर्मा जी लावारिश लाशों का  भी दाह संस्कार करती है। जो कि उनको पुलिस व सरकारी हॉस्पिटलो द्वारा सौपी जाती है। दाह संस्कार के पश्चात उनकी अस्थियों को हरिद्वार विसर्जित करती है। 

पूजा शर्मा जी का रिश्ता एक N.S.G Commando के साथ पक्का था पर जब पूजा जी लावारिश लाशो की दाह संस्कार की सेवा करने लगी तो जिनसे उनका रिश्ता पक्का था उनके व उनके परिवार द्वारा आपत्ति जताई जाने लगी व पूजा शर्मा जी  से सेवा या शादी मे से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पूजा शर्मा जी ने सेवा चुनने का फेसला लिया और शादी तोड़ दी सच मुच  ये वाक्य हैरान करने वाला है कि इस कलयुगी समय मे जब अपने अपनों का साथ नहीं देते उस कलयुगी वक़्त मे पूजा शर्मा जी जैसे लोग आज भी हमारे समाज मे है। इतना ही नहीं अपितु मुसीबतों का अंबार कुछ इस प्रकार से उनको झकझोरता रहा की। अपने भाई तक को खोने का दुख उन्होंने झेला तत्पश्चात अपने  माता जी को भी अपनी आंखों के सामने से जाता हुआ देखा। अब एक बूढ़ी दादी व आने पिता के साथ वह अपनी आजीविका जी रही है ।लेकिन उनके हौसले उड़ान अब भी दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ती जा रही है ।पूजा शर्मा जी जीती जागती उदाहरण है इंसानी रूप मे एक भगवान योग्य कार्य करने के लिए। हम पूजा शर्मा जी का धन्यवाद करते है व कामना करते है कि वो ऐसे ही इंसानियत को आगे बढ़ाती रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर