एसपीजेआईएमआर ने बिजेनस परिवार की महिलाओं के लिए लाइफ कार्यक्रम की किया शुरूआत

• इसे बिजनेस परिवार की महिलाओं को व्यापार तथा उद्यमशीलता के बुनियादी कौशल सिखाकर महिलाओं को सशक्त करने के लिए बनाया गया है

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। भारतीय विद्या भवन के एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर) सेंटर फॉर फैमिली बिजनेस एंड आंत्रप्रेन्योरशिप (सीएफबीई) ने अपने लेडीज इन फैमिली आन्त्रप्रेन्योरशिप (लाइफ) कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। लाइफ एक बेहतरीन अल्पकालिक कार्यक्रम है जोकि बिजनेस परिवार की महिलाओं, जिन्‍हें मौजूदा व्यापार में थोड़ा अनुभव है या उन्‍हें कारोबार का बिल्‍कुल भी अनुभव नहीं है, को सिखाकर सशक्त बनाना चाहता है। ये महिलायें कारोबारियों की पत्नियां, बहू, मां या बेटी हो सकती हैं। लाइफ चार-माह का एक कार्यक्रम है जिसमें हफ्ते में एक बार हाइब्रिड रूप (ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों) से सत्रों का आयोजन किया जाता है। इसका लक्ष्य व्यापार तथा परिवार तथा इनके परस्पर संबंधों के बारे में मूलभूत जानकारी देना है। 

इससे महिलाओं को पारिवारिक व्यापार में अपनी भूमिका को समझने में भी मदद मिलती है या परिवार तथा नेटवर्कों को सहयोग देने के लिए अपना नया उद्यमी सफर भी शुरू कर सकती हैं। सत्रों का नेतृत्व अनुभवी शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों और पूर्व विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम का लचीलापन प्रतिभागियों को इसे अपने दैनिक जीवन में बेहतर तरीके से शामिल करने की सहूलियत देता है। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, प्रतिभागियों को एसपीजेआईएमआर से ‘हिस्सा लेने का प्रमाणपत्र’ (सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन) प्रदान किया जाएगा। एसपीजेआईएमआर को फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर द्वारा मैनेजमेंट रैंकिंग में 2023 में भारत का नंबर 1 बिजनेस स्कूल होने का खिताब मिला था। अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए, प्रो. तुलसी जयकुमार, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सीएफबीई एवं चेयरपर्सन, स्नातकोत्तर कार्यक्रम,फैमिली मैनेज्ड बिजनेस (पीजीपीएफएमबी) का कहना है, “भारत में 90 प्रतिशत व्यापार पारिवारिक है। 

बिजनेस परिवार की महिलाएं एक मौन भूमिका निभाती हैं और मौन रहकर ही संपत्ति का निर्माण करती हैं। लाइफ, बिजनेस परिवारों को बिजनेस तथा उनके विभिन्न आयामों के बारे में व्यवस्थित जानकारी उपलब्ध कराकर उसे छुपे हुए हीरे की परख करवाना चाहता है। इस कार्यक्रम का अंतिम उद्देश्य, बिजनेस चलाने के लिए आवश्यक ज्ञान तथा कौशल का निर्माण करना है। साथ ही बिजनेस परिवार की महिलाओं में आत्मविश्वास जगाकर उन्हें सशक्त बनाना है। 1997 से एसपीजेआईएमआर का सीएफबीई 18 महीने के अपने पीजीपीएफएमबी के साथ बिजनेस परिवारों को मौलिक जानकारी देने में आगे रहा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय बिजनेस परिवारों में छुपी प्रतिभा को निखारना और उन्‍हें विकसित करना है। अगली पीढ़ी के लीडर्स पर केंद्रित अपने अनूठे शिक्षाशास्त्र के साथ इसने 4,000 परिवारों की मदद की है। सीएफबीई नेटवर्क बनाने, सीखने तथा विकसित होने के लिए मंच प्रदान करता है। इसके साथ ही सबसे बेहतर तौर-तरीकों व अत्याधुनिक जानकारी तक पहुंच उपलब्ध कराकर पारिवारिक व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है।  

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी