Posts

Showing posts from August, 2024

AI युक्त स्मार्ट डैशकैम की रेंज पायनियर ने भारतीय सड़कों के लिए किया लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। जापान की कंपनी पायनियर कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी पायनियर इंडिया ने अपने मोबिलिटी AI पोर्टफोलियो में भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डैशकैम की एक अत्याधुनिक रेंज लॉन्च की है। AI नाइट विजन, ADAS अलर्ट और अत्याधुनिक पार्किंग तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस, पायनियर के नए स्मार्ट डैशकैम सड़क पर चलने वाले हर वाहन में ऑटोमोटिव सुरक्षा और बचाव की सुविधा देता है। इसके साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए जुड़े होने की वजह इसका इस्तेमाल बेहद आसान भी है।  भारत में डिजाइन किए गए और विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए बनाए गए ये डैशकैम हर भारतीय कार चालकों और कार मालिकों के लिए खुशी की बात है।  नई VREC डैशकैम सीरीज के चार मॉडल्स हैं जिसमें  VREC-H120SC, VREC-H320SC, VREC-H520DC और  VREC-Z820DC शामिल है।  इन मॉडल्स को नई दिल्ली के होटल ललित में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया गया, जिसमें पिछले साल ही स्थापित पायनियर इंडिया के नए और अत्याधुनिक R&D सेंटर के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने ...

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स का प्रोग्राम समय हुआ लॉन्च

Image
भारत में स्ट्रोक के बढ़ते संकट से निपटने और इलाज में क्रांति लाने प्रयास शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, गुरुग्राम। भारत में स्ट्रोक इमर्जेंसी को ध्यान में रखकर आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने एक नए कार्यक्रम, ‘‘समय’’ - स्ट्रोक, एक्टिंग विदिन, मिनट्स, एड्स टू, इयर्स की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम स्ट्रोक केयर के क्षेत्र में क्रांति लाने और भारत में स्ट्रोक के बढ़ते संकट से निपटने के प्रयासों पर केंद्रित है। समय, एक्यूट स्ट्रोक केयर की दिशा में एक बड़ा कदम है और उन्नत चिकित्सा सेवाओं एवं परिणाम को बेहतर करने की दिशा में आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमित सिंह (चीफ ऑफ न्यूरोलॉजी एंड स्ट्रोक सर्विसेज), डॉ. आदित्य गुप्ता (चेयरपर्सन - न्यूरोसर्जरी एंड सीएनएस रेडियोसर्जरी एवं को-चीफ - साइबरनाइफ सेंटर), डॉ. एस. के. राजन (चीफ - न्यूरो स्पाइन सर्जरी एवं एडिशनल डायरेक्टर - न्यूरोसर्जरी), डॉ. तारीक मतीन (चीफ एवं डायरेक्टर - न्यूरो इंटरवेंशन) तथा डॉ. सौरभ आनंद (चीफ ऑफ न्यूरोएनेस्थीसिया एंड न्यूरो क्रिटिकल केयर) उपस्थित र...

भारत में डायबिटिक फुट अल्सर के इलाज के लिए डायल्कस लॉन्च

Image
नोवालीड फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित डायल्कस®, क्लिनिकल परीक्षणों में आशाजनक परिणाम दर्शाता है, जो 12 सप्ताह के बाद 60.30% अल्सर खत्म होने की दर और 24 सप्ताह के बाद 77.20% खत्म होने की दर शामिल करता है भारत में बिक्री और वितरण के लिए सी.डी.एस.सी.ओ. द्वारा स्वीकृत डायल्कस® को भारत सरकार के संगठन बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउन्सिल (बी.आई.आर.ए.सी.) द्वारा फंड प्रदान किया गया है  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  आई.सी.एम.आर.-इंडायाब (2023) अध्ययन के अनुसार, भारत में लगभग 10 करोड़ लोग डायबिटीज़ (मधुमेह) से पीड़ित हैं, जबकि अन्य 13.6 करोड़ प्री-डायबिटीज़ के खतरे से जूझ रहे हैं। उक्त आँकड़ें बेहद चिंताजनक हैं, जो वर्ष 2030 तक भारत को विश्व में डायबिटीज़ का गढ़ बना देंगे। इस गंभीर स्वास्थ्य चुनौती के जवाब में, इप्का लेबोरेटरीज़ लिमिटेड ने एक नया प्रोडक्ट डायल्कस® (Diulcus®) लॉन्च किया है। इस नॉवेल प्रोडक्ट का उद्देश्य भारत के लोगों में होने वाले डायबिटिक फुट अल्सर (डी.एफ.यू.) की चुनौतियों का समाधान करना है। डायल्कस® क...

स्पेस ज़ोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने किया रीयूज़ेबल हाइब्रिड रॉकेट- रूमी 1 का सफल प्रक्षेपण

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 25 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। भारत की अंतरिक्ष यात्रा में नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए स्पेस ज़ोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने सुबह 7:02 बजे तमिलनाडु के पट्टिपुलम स्थित ईसीआर बीच से देश के पहले हाइब्रिड रीयूज़ेबल रॉकेट- रूमी 1 का सफल प्रक्षेपण किया। भारतीय एरोस्पेस उद्योग में अपनी तरह की पहली उपलब्धि- रूमी 1 का अंतरिक्ष प्रक्षेपण भारत के पहले हाइड्रॉलिक मोबाइल लॉन्च सिस्टम पर हुआ, जिसने 0 से 120 डिग्री के विभिन्न कोणों पर विभिन्न लोकेशन्स से प्रत्यास्थ एवं अनुकूलित प्रक्षेपण संचालन को सक्षम बनाया। रूमी 1 रॉकेट ने ऑर्बिट में तीन क्यूब सैटेलाईट्स लॉन्च कर तथा मात्र 7 मिनट में वापस सुरक्षित लौट कर इतिहास रच दिया और रैपिड स्पेस मिशनों के लिए नए मानक स्थापित किए हैं।  रॉकेट अपने साथ तीन क्यूब सैटेलाईट लेकर गया, जिन्हें वायुमंडल की परिस्थितियों जैसे कॉस्मिक रेडिएशन की तीव्रता, यूवी रेडिएशन की तीव्रता, हवा की गुणवत्ता आदि पर निगरानी रखने और इनसे संबंधी आंकड़े जुटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रॉकेट ने 50 विभिन्न पिको सैटेलाईट्स को प्रक्षेपित ...

सिंधु समाज दिल्ली क्रिया फाउंडेशन के साथ मिलकर ऑटिज्म पर काम करेगी : नरेश बेलानी

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 25 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधु समाज दिल्ली द्वारा 39वें दिन का भगवान श्री झूलेलाल भव्य चालीहा महोत्सव के कार्यक्रम में क्रिया फाउंडेशन की संस्थापक निदेशक एवम ऑटिज्म के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका जैन भाबू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने दी । उन्होंने आगे कहा सिंधु समाज दिल्ली भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव को सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम के रूप में नहीं करता। हम भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव को धार्मिक कार्यक्रम के साथ साथ सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करने का भी महोत्सव मानकर करते हैं। इसलिए समय समय पर अलग अलग विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके चर्चा करते हैं। इसी क्रम में हमने क्रिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक एवम ऑटिज्म विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका जैन भाबू को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करके ऑटिज्म विषय पर भक्तों के साथ उनसे संवाद किया और सभी ने ऑटिज्म को बारीकी से समझा। श्री बेलानी ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा सिंधु समाज दिल्ली अपने सिंधु भवन के प्...

श्री धीरेंद्र शास्त्री जी और रामभद्राचार्य जी ने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल का किया समर्थन, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 25 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  द डायरी ऑफ, वेस्ट बंगाल की रिलीज की प्रत्याशा के साथ, देश के दो सबसे सम्मानित आध्यात्मिक नेता, श्री धीरेंद्र शास्त्री जी और रामभद्राचार्य जी ने फिल्म के लिए एक शक्तिशाली समर्थन दिखाने के लिए आगे कदम बढ़ाया है। फिल्म के महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव को पहचानते हुए, दोनों नेता जनता से 30 अगस्त 2024को बड़े पर्दे पर इस महत्वपूर्ण कथा को देखने का आग्रह कर रहे हैं। द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल केवल एक फिल्म नहीं है - यह आज क्षेत्र के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों की एक आंख खोलने वाली खोज है। रोहिंग्या शरणार्थियों, अवैध घुसपैठ और 'लव जिहाद' को लेकर चल रही तीखी बहस की कठोर वास्तविकताओं को साहसपूर्वक संबोधित करने वाली कहानी के साथ, यह फिल्म सार्थक चर्चाओं को बढ़ावा देने और सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का वादा करती है। फिल्म के निर्माता, जितेंद्र नारायण सिंह (वसीम रिजवी) ने नेताओं के आशीर्वाद और समर्थन के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करत...

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज और तुर्किये की सामेट ने मिलकर बेहतरीन फर्नीचर एक्सेसरीज की किया पेशकश

Image
ग्रीनप्लाई-सामेट ब्रांड के तहत इस रणनीतिक सहयोग ने 30 मार्च 2024 को अपने अत्याधुनिक वडोदरा, गुजरात स्थित यूनिट में फेज-1 योजना के अनुसार उत्पादन गतिविधियां और व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। शब्दवाणी समाचार, रविवार 25 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो भारत की प्रमुख प्लाइवुड कंपनियों में से एक है, और सामेट, जो फर्नीचर हार्डवेयर में एक अग्रणी वैश्विक ब्रांड है, ने ग्रीनप्लाई-सामेट नामक संयुक्त उद्यम के रूप में अपने व्यवसाय संचालन की शुरुआत की है। यह संयुक्त उद्यम भारतीय फर्नीचर हार्डवेयर बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री मनोज तुलस्यान और सामेट के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष श्री एम. सरदार सेनमोग्लू ने इस महत्वपूर्ण सहयोग के बारे में अपनी सोच और दृष्टिकोण साझा किया। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज और सामेट बी.वी. ने 26 अक्टूबर 2023 को एक संयुक्त उद्यम कंपनी "ग्रीनप्लाई सामेट प्राइवेट लिमिटेड" की स्थापना करके एक महत्वपूर्ण मील का प...

लीगल AI प्लेटफॉर्म का exlegis.ai ने किया लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 23 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली । Lexlegis.ai देश में लीगल-टेक सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के मामले में सबसे आगे है. जिसने आज भारत के पहले लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के लॉन्च की घोषणा की, जिसे विशेष रूप से लीगल-टेक क्षेत्र के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह AI दूल अपने आप में बेमिसाल है, जो अव्वल दर्जे की सटीकता और विश्वसनीयता के साथ कानूनी मामलों पर रिसर्च में जबरदस्त बदलाव लाने के लिए तैयार है। यह प्लेटफ़ॉर्म हर प्रकार के मुद्दे से संबंधित विशिष्ट निर्णय और सटीक संदर्भ प्रदान करके कानूनी पेशे से जुड़े लोगों की मदद करता है, जिससे बड़े पैमाने पर मौजूद केस दस्तावेज़ों को मैन्युअल तरीके से एक जगह इकट्ठा करने में भारतीय अदालतों को लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। फिलहाल भारत की न्यायिक व्यवस्था में 44,9 मिलियन से अधिक मामले लंबित हैं, और Lexlegis.ai इसी समस्या के समाधान की पेशकश करता है जो बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला है। यह प्लेटफॉर्म एडवांस्ड एल्गोरिदम की मदद से कानूनी मामलों पर रिसर्च की प्रक्रिया को गति देता है, जिससे हफ़्तों के काम को कुछ ही ...

धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली ने आरोग्यधरा अस्पताल के साथ जेवर में कैंसर ओपीडी खोला

Image
• जेवर, ग्रेटर नोएडा में धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के विशेषज्ञ रोगियों की जांच व परामर्श हेतु उपस्थित रहे। • गुरुवार को धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के विशेषज्ञ आरोग्यधरा अस्पताल, जेवर में उपस्थित रहे। शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 23 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, जेवर। कैंसर शरीर के अलग - अलग अंगो में होने वाली गंभीर बीमारी है। वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। इसके मामले भारत में दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में होने वाले छह मुख्य कैंसर में स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पेट का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने व समुचित उपचार हेतु धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की तरफ से आरोग्यधरा अस्पताल, जेवर में ओपीडी का आयोजन किया गया।  यह आयोजन आरोग्यधरा अस्पताल, सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पास, जेवर, ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से आयोजित किया गया। ओपीडी में धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉ. अदिति तंवर, कंसल्टेंट- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी व डॉ. अम्बेश सिंह, कंसल्टेंट- हेड...

शिव नादर यूनिवर्सिटी, दिल्ली एनसीआर और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने किया साझेदारी

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 22 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। शिव नादर यूनिवर्सिटी, दिल्ली-एनसीआर और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। दो दिग्गज विश्‍वविद्यालयों के बीच हुई इस साझेदारी की मदद से आने वाले वर्षों में इनोवेटिव डिग्री प्रोग्राम और इसी तरह की विभिन्न सहयोगी पहलों की पेशकश की जाएगी। ये प्रोग्राम एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में शिव नादर यूनिवर्सिटी के माध्यम से चलाए जाएंगे। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो इस अग्रणी संस्थान को 2016 से 2024 के बीच लगातार नौ वर्षों, तक U.S. न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की ओर से इनोवेशन के लिए अमेरिका में #1 यूनिवर्सिटी का दर्जा प्रदान किया गया है। शिव नादर यूनिवर्सिटी को भारत सरकार की ओर से इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस का दर्जा प्रदान किया गया है। शिव नादर यूनिवर्सिटी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के साथ ही भारतीय छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षा की नई राहें खोलने की दिशा में काम कर रही है। इस साझेदारी की शुरुआत कंप्यूटर साइंस और बिजनेस डेटा एनालिटिक्स मे...

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की रिलीज से पहले वसीम रिज़वी को कोलकाता पुलिस ने तलब किया

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 19 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  30 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने वाली फिल्म “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” ने तीव्र बहस छेड़ दी है, जिसमें कोलकाता पुलिस द्वारा वसीम रिज़वी, जिन्हें जितेंद्र नारायण सिंह के नाम से भी जाना जाता है, को तलब किया जाना और भी आग में घी डालने जैसा साबित हो रहा है। यह जानकारी दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र सिंह ने बताया । उनके साथ इस कांफ्रेंस में आश्मिन मेहता और यजुर मारवाह भी मौजूद थे पहले से ही विवादों में घिरी यह फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट और सामाजिक-राजनीतिक वास्तविकताओं के बेबाक चित्रण के लिए काफी ध्यान आकर्षित कर रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के बारे में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र सिंह ने बताया कि कट्टरपंथियों के सोच पर आधारित इस फिल्म में हमने एक सच्ची बलात्कार घटना को दिखाया है हमने पूरी शूटिंग कोलकाता में की है और उसी तरह के घटनाओं से इस समय कोलकाता फिर जल रहा है निर्देशक सनोय मिश्रा द्वारा निर्देशित और आश्मिन मेहता और यजुर मारवाह अभिनीत, “द डायरी ऑफ वे...

छात्रों ने जीता ब्रिलियो जोनल राउंड फॉर नेशनल स्टेम चैलेंज 2023-2024

Image
• महामाया बालिका इंटर कॉलेज-नोएडा और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस-कलकाजी के छात्र  शब्दवाणी समाचार, सोमवार 19 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  महामाया बालिका इंटर कॉलेज-नोएडा और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस-कलकाजी के छात्रों ने ब्रिलियो के सहयोग से स्टेम लर्निंग द्वारा आयोजित नेशनल स्टेम चैलेंज के उत्तर ज़ोनल राउंड में जीत हासिल की। क्लस्टर राउंड, जो SKV गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुलबुली खाना में आयोजित हुआ था, ने उन छात्रों की सफलता का जश्न मनाया, जिन्हें स्टेम लर्निंग टीम और शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। ये विजेता अब २७ अगस्त २०२४ को बेंगलुरु में फाइनल में जाएंगे। जोनल स्तर तक पहुंचने से पहले, देशभर में ९९ क्लस्टर राउंड आयोजित किए गए थे। इसके बाद, छात्रों ने जोनल राउंड में हिस्सा लिया, जो दिल्ली, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, और सिंगरौली में आयोजित हुए। इन जोनल राउंड्स के पांच विजेता अब बेंगलुरु में 27 अगस्त 2024 को फाइनल में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम एक साल तक चलने वाली स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) गतिविधियों की एक श्रृंखला की शुरुआत थी...

क्यूनेट इंडिया की शानदार गिफ्ट-गाइड के साथ मनाएं रक्षाबंधन

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 18 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  हार्दिक उपहारों के आदान-प्रदान के माध्यम से भाई-बहनों के बीच अटूट बंधन का जश्न मनाने वाला सदियों पुराना त्योहार रक्षाबंधन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, कई लोग उत्सुकता से अपने प्रियजनों को ख़ास महसूस कराने के लिए परफेक्ट गिफ्ट की तलाश में हैं। कुछ सार्थक लेकिन सहजता से सुरुचिपूर्ण खोजने के महत्व पर जोर देते हुए, इस खास मौके के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ लक्ज़री गिफ्ट्स की रेंज जो भाई-बहन के प्यार और परंपरा को बखूबी दर्शाती है। चाहे आप अपने लिए कुछ खरीद रहे हों या अपने भाई-बहन के लिए सरप्राइज़ की तलाश में हों, क्यूनेट इंडिया की इस स्पेशल सिलेक्शन में ब्यूटी, कारीगरी और सोफिस्टिकेशन का परफेक्ट मिक्स है। ये गिफ्ट्स रक्षाबंधन की खुशी और अहमियत को पूरी तरह से कैप्चर करते हैं। 1. ओरिटसु डिनरवेयर: अपने प्रियजनों को लक्ज़री डाइनिंग एक्सपीरियंस दें ओरिटसु के साथ। ये प्रीमियम पोर्सिलीन कलेक्शन 24 कैरेट गोल्ड और वाइब्रेंट कलर्स से सजा हुआ है। श्रीलंका के डांकोटुवा के साथ मिलकर बनाया गया ये कलेक्शन जर्मन टेक्नोलॉजी औ...

काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डॉ. प्रीति बजाज महानिदेशक पद पर हुईं नियुक्त

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 18 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  दिल्ली-एन०सी०आर स्थित काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डॉ. प्रीति बजाज को महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। अपने तीन दशकों से अधिक के करियर में डॉ. प्रीति बजाज ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रमुख पदों पर कार्य किया है। उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब और गलगोटियास यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश में कुलपति के रूप में कार्य किया। यह ही नहीं, वह जी.एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर की निदेशक भी रह चुकी हैं, जहाँ उनके नेतृत्व ने संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया। उनकी व्यावसायिक सम्बद्धताओं में दिसंबर 2023 तक वाइस चेयर (MA)-IEEE क्षेत्र 10 (एशिया प्रशांत), एजुकेशनल सोसाइटी IEEE USA (2024-26) के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स और 2024 एवं 2025 के लिए IEEE MGA के पुरस्कार और मान्यता समिति की अध्यक्षता शामिल हैं। इन संगठनों में डॉ. बजाज की भागीदारी शिक्षा और तकनीकी प्रगति में वैश्विक मानकों को बढ़ावा देने के लिए उनके समर्पण को उजागर करती है। डॉ. बजाज कम्...

किआ सेल्टोस को मिड-साइज़ एसयूवी बनाने वाले टॉप 10 फीचर्स

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 18 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  अगस्त 2019 में लॉन्च होने के बाद से, इसने अपने प्रभावशाली फीचर्स और आधुनिक डिज़ाइन के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। बिक्री के मामले में, सेल्टोस कंपनी का प्रमुख उत्पाद रहा है और कुल घरेलू बिक्री में 48% से अधिक का योगदान देता है। कनेक्टेड कार की कुल बिक्री में किआ सेल्टोस का 65% योगदान है, जो इसे प्रमुख स्थान पर रखता है। सेल्टोस मॉडल्स के लिए ग्राहक की प्राथमिकता लगातार कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस वेरिएंट्स की ओर झुकी हुई है, जो बेचे गए सभी सेल्टोस यूनिट्स का 57% हिस्सा हैं। यहाँ किआ सेल्टोस को खास बनाने वाले 10 महत्वपूर्ण फीचर्स की सूची दी गई है : 1. ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल: सेल्टोस अपने सेगमेंट में पहली कार है जिसमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है। यह ड्राइवर और यात्री दोनों को अपने-अपने अनुसार तापमान सेट करने की अनुमति देता है, जिससे सभी के लिए अधिकतम आराम सुनिश्चित होता है, चाहे मौसम कोई भी हो। यह उन लोगों के लिए एक बेहद आकर्षक फीचर है जो यात्रा के दौरान...

दिल्ली में हुआ फिल्म स्त्री 2 के प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 18 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आमतौर पर जब कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो उससे पहले उसका प्रमोशन किया जाता है। मीडिया के साथ फिल्म के कलाकार और निर्माता—निर्देशक अपनी बात और अपने अनुभव को साझा करते हैं, फिल्म के बारे में चर्चा करते हैं। लेकिन, हाल ही में आयोजित फिल्म स्त्री 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस परंपरा को तोड़ती नजर आई। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार राजधानी दिल्ली की मीडिया से मुखातिब तो हुए जरूर, लेकिन अपनी इस फिल्म की रिलीज के बाद। प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां के इंपीरियल होटल में आयोजित किया गया था। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव के बारे में श्रद्धा कपूर ने कहा, ''स्त्री' फ्रेंचाइज में मुझे कास्ट करने के लिए मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं, क्योंकि ऐसे बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करना हमेशा के लिए एक बेहतरीन अनुभव रहता है। वहीं, राजकुमार ने कहा, 'मैं 'स्त्री' की टीम के साथ और भी ज्यादा काम करने के लिए उ...

अब प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस : विजय इसरानी

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद और प्रगति सिंधी समाज समिति 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद और प्रगति सिंधी समाज समिति द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका दिवस पर इसकी जानकारी प्रगति सिंधी समाज समिति के अध्यक्ष श्री विजय इसरानी ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने आगे कहा भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में मनाया जाएगा। कियोंकि लाखों विस्थापितों की पीड़ा एवं संघर्ष को न सिर्फ महसूस किया जा सकता है इसलिए अब हर वर्ष विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का देशवासियों से आह्वा किया है। श्री विजय इसरानी ने बताया राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद और प्रगति सिंधी समाज समिति 12 अगस्त 2024 को के ऐस बालानी सभागार, लाजपत नगर में मनाया...

चालीहा कार्यक्रम में सिंधु समाज दिल्ली ने किया पत्रकारों का सम्मान, बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करे सरकार : नरेश बेलानी

Image
  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  29वें दिन का भगवान श्री झूलेलाल चालीहा कार्यक्रम में सिंधु समाज दिल्ली ने कार्यक्रम में आए अतिथियों के साथ साथ पत्रकारों का भी सम्मान किया। पत्रकारों से बात करते हुए सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने कहा सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। क्योंकि हिंदुओं के लिए भारत ही एकमात्र देश है जहां हिंदू, सिख और जैन धर्म की भावनाओं का ख्याल रख सकता है। इसलिए दुनिया में हिंदू, सिख और जैन पर जब भी कोई विपत्ति आए तो उसकी रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। श्री नरेश बेलानी ने अपनी पीढ़ा व्यक्त करते हुए आगे कहा सिंधी समाज विभाजन के समय अपना घर, व्यवसाय सहित सिंध प्रांत छोड़ना पड़ा फिर भी सरकार पर कभी बोझ नही बने। पर अब जब तक सिंध प्रांत नही जब तक राज्य स्तर का राज्य भवन तो मिलना ही चाहिए। इसके लिए अब सिंधी समाज सरकार से मांग पुरजोर मांग करेगी। और साथ ही सभी राजनीतिक दल सिंधी समाज की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी राजनीतिक दल में सिंधी समाज को जिम्मेदारी...

नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का सफल समापन

Image
• 16 राज्यों के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा • तमिलनाडु की सिलंबम एवं पंजाब की गटका विधा की प्रमुखता से प्रस्तुती • अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत जामवाल ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित • एशिया में मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा देने के मुहिम में लगे हैं डॉ. विक्रम कपूर शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (यूडब्ल्यूएमएएफ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में देश के 16 राज्यों के 1,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और मार्शल आर्ट्स की उत्कृष्टता का आनंद लिया। चैंपियनशिप में 240 से अधिक श्रेणियों में सात विभिन्न विधाओं की प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ, जिनमें कराटे, ताइक्वांडो, गटका, लाठी खेल, और जूडो शामिल थे। इस कार्यक्रम ने भारत की समृद्ध मार्शल आर्ट्स परंपरा को भी प्रदर्शित किया, जिसमें तमिलनाडु की सिलंबम और पंजाब की गटका जैसी पारंपरिक विधाओं को प्रमुखता से पेश किया गया। समापन समारोह में प्रसिद्...