AI युक्त स्मार्ट डैशकैम की रेंज पायनियर ने भारतीय सड़कों के लिए किया लॉन्च
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 अगस्त 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। जापान की कंपनी पायनियर कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी पायनियर इंडिया ने अपने मोबिलिटी AI पोर्टफोलियो में भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डैशकैम की एक अत्याधुनिक रेंज लॉन्च की है। AI नाइट विजन, ADAS अलर्ट और अत्याधुनिक पार्किंग तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस, पायनियर के नए स्मार्ट डैशकैम सड़क पर चलने वाले हर वाहन में ऑटोमोटिव सुरक्षा और बचाव की सुविधा देता है। इसके साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए जुड़े होने की वजह इसका इस्तेमाल बेहद आसान भी है। भारत में डिजाइन किए गए और विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए बनाए गए ये डैशकैम हर भारतीय कार चालकों और कार मालिकों के लिए खुशी की बात है। नई VREC डैशकैम सीरीज के चार मॉडल्स हैं जिसमें VREC-H120SC, VREC-H320SC, VREC-H520DC और VREC-Z820DC शामिल है। इन मॉडल्स को नई दिल्ली के होटल ललित में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया गया, जिसमें पिछले साल ही स्थापित पायनियर इंडिया के नए और अत्याधुनिक R&D सेंटर के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने इन डैशकैम के काम करने के