8वें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 2024 का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 9 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर (आईआईएफएफ) के आठवें संस्‍करण का उद्घाटन आज माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में किया। इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि एवं सरकारी पदाधिकारी भी उपस्थित हुए, जिनमें सीआईएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट वी. नौशाद, आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक रजत अग्रवाल, आईटीपीओ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला, आईआईएफएफ 2024 की आयोजन समिति के चेयरमैन राज कुमार गुप्‍ता और आईआईएफएफ 2024 की आयोजन समिति के महासमन्‍वयक आलोक जैन शामिल थे। यह प्रतिष्ठित आयोजन 8 से 10 अगस्‍त तक चलेगा। इसे कंफेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्‍ट्रीज (सीआईएफआई) के सहयोग में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा  आयोजित किया है। यह आयोजन दुनिया के फुटवियर उद्योग के लिये एक प्रमुख इवेंट के तौर पर इसकी बढ़ती लोकप्रियता पर जोर देता है। आठवें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर (आईआईएफएफ) में दुनिया के 200 से ज्‍यादा प्रदर्शक विभिन्‍न प्रोडक्‍ट्स को प्रदर्शित करेंगे। इनमें हाई-फैशन, लक्‍जरी, खेल-कूद और रोजाना के फुटवियर होंगे। 

आयोजन के दूसरे दिन फुटवियर के नये-नये ट्रेंड्ज़ दिखाने वाला एक फैशन शो होगा। फेयर में तरह-तरह के उत्‍पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जैसे कि फुटवियर, मशीनरी एवं उपकरण, टेक्‍नोलॉजी, कम्‍पाउंड्स, कच्‍च माल, कम्‍पोनेन्‍ट्स, सिंथेटिक मटेरियल्‍स (पीवीसी और पीयू), केमिकल्‍स, सोल्‍स, फैब्रिक्‍स और चमड़े की वस्‍तुएं। आईआईएफएफ 2024 में व्‍यवसाय के लिये 20000 से अधिक आगंतुकों के आने की उम्‍मीद है। यह आयोजन राष्‍ट्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदारों को पेशकशें दिखाने और उनके साथ बिजनेस डील्‍स करने के लिये एक महत्‍वपूर्ण मंच बनेगा। इस अवसर पर सीआईएफआई के प्रेसिडेंट वी. नौशाद ने कहा, ‘‘आज 8वें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 2024 का उद्घाटन दुनिया के फुटवियर उद्योग के लिये एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। इस हम फुटवियर में नए-नए इनोवेशन पेश करने के लिए उत्‍साहित हैं, इसके साथ ही हम पर्यावरण की भी रक्षा करेंगे। यह मेला केवल पर्यावरण के लिये जिम्‍मेदार रहने की हमारी प्रतिबद्धता नहीं दिखाता है, बल्कि उद्योग के लीडर्स से जुड़ने और बिजनेस में बड़ी डील्‍स करने के लिए एक प्रमुख मंच भी देता है। हम 20000 से अधिक आगंतुकों का स्‍वागत करने और फुटवियर के भविष्‍य का उत्‍सव मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया