ईज़मायट्रिप ने की आज़ादी मेगा सेल की घोषणा

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 अगस्त 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म EaseMyTrip.com ने आज़ादी मेगा सेल की घोषणा की है। यह खास सेल आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू की गई है। ग्राहकों को इस सेल के माध्यम से यात्रा से जुड़ी सभी सेवाओं पर भारी छूट मिलेगी। इस सेल से यात्रियों को उड़ानों, होटलों, बस, कैब बुकिंग और हॉलिडे पैकेजेज की बुकिंग पर 30 जुलाई से 6 अगस्त 2024 तक आकर्षक छूट मिलेगी और उन्हें अलग-अलग जगहों पर घूमने का अनुभव मिल पाएगा।  

ईज़मायट्रिप ऐप या वेबसाइट पर सेवाएं लेने के दौरान इन बेहतरीन छूट का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को प्रोमो कोड ‘EMTAZADI’ का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही यदि ग्राहक क्रमश: ‘EMTAZADI’ और ‘AMEXFEST’ कोड का इस्तेमाल करते हुए आईसीआईसीआई बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक कार्ड का उपयोग कर बुकिंग करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा और यात्रा का उनका अनुभव और भी सुखद हो जाएगा। ये ऑफर और भी ज्यादा रोमांचक होगा क्योंकि सेल के दौरान हर ट्रांजैक्शन पर चुनिंदा ब्राण्ड पार्टनर से गिफ्ट वाउचर जीतने का भी मौका मिलेगा। सेल के दौरान सबसे ज्यादा खर्च करने वाले को ईज़ी डिनर, नैशेर माइल्स के मुफ्त केबिन बैग्स और बीयरडू तथा कपिवा की ओर से आकर्षक सरप्राइज जीतने का भी शानदार मौका होगा।

आगामी सेल के लिए, ईज़मायट्रिप ने अमेरिकन एयरलाइन्स, एलायंस एयर, अकासा एयर, एयर मॉरीशस, एयर अस्ताना, एयर फ्रांस, केएलएम, डेल्टा एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, कंबोडिया अंगकोर एयर, कैथे पैसिफिक एयरवेज, इजिप्ट एयर, इथोपियन एयरलाइंस, फ्लाई91, गल्फ एयर, आईटीए एयरवेज, इंडिगो, जापान एयरलाइंस, केन्या एयरवेज, कुवैत एयरलाइंस, लुफ्थांसा, मलेशिया एयरलाइंस, म्यांमार एयरलाइंस, ओमान एयर, फिलीपीन एयरलाइंस, कंटास एयरवेज, सिंगापुर, सऊदी एयरलाइंस, स्पाइस जेट, टर्किश एयरलाइंस और वर्जिन अटलांटिक जैसी प्रतिष्ठित एअरलाइन कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया