निमाई बाली लव कुश रामलीला में बनेगें रावण, रामलीला मंचन 3 से 13 अक्तूबर 2024 से
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 2 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। ऐतिहासिक लाल किला ग्राउण्ड में आयोजित देश विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी की प्रेस वार्ता में लीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कास्टीट्यूशन क्लब में मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया पहली बार लीला मंच पर फिल्मी दुनिया के खलनायक, अभिनेता फिल्म इण्डस्ट्री में अपनी विशेष पहचान बनाएं निमाई बाली महाबली रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे । निभाई बाली फिल्म एवं टीवी सीरियल में रावण का किरदार पहले भी निभा चुके है। लीजेंड फिल्म अभिनेता हेमन्त पाण्डे नारद मुनि के किरदार में दिखाई देंगे, पिछले तीन दशक से फिल्म एण्ड टीवी इण्डस्ट्रीज में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। बालिवुड चरित्र अभिनेता मनीष चर्तुवेदी रावण पुत्र मेघनाद का अभिनय करेंगे। अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि हमने मीडिया के साथियों के सम्मुख इन तीनों कलाकारों को उनके रीयल किरदार के मेकअप और कास्टयूम में ही पेश करने का फैसला किया जिससे यह सभी आर्टिस्ट अपने किरदार के और नजदीक आकर सवालों का जवाब दे सकें।
कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आगे जानकारी देते बताया कि पहली बार ऐसे एक्शन दृश्य का मंचन होगा हवा में ही रामलीला के कई प्रमुख पात्र भी गायब हो जायेगे। जैसे सीता हरण के बाद अशोक वाटिका में सीता को डराने आयी राक्षसियां हवा में गायब हो जायेंगी यह सीन बैठें राम भक्तों को आश्चर्य चकित कर देंगे। खुले आकाश में 180 फीट हाईट की केनों की मदद से अनेक एक्शन स्टंट सीन हवा में किये जायेंगे। इन सीनों में हवा में उड़ते हुए विशाल रथ पर पर श्री राम व लक्ष्मण, दूसरे रथ में श्री राम की सेना, तीसरे रथ पर महाबली रावण सवार होगें। हवा में श्रीराम-रावण युद्ध करते हुए दिखाई देंगे। आकाश में ही रावण द्वारा सीता हरण, जटायु वध, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना और राम रावण युद्ध के एक्शन दृश्य प्रमुख है।
अर्जुन कुमार ने कहा कि कमेटी द्वारा 17 सितम्बर 2024 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिव्याग जनों के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिये जायेगे। कृत्रिम अंगों के साइज और उनका नाप लेने के लिए पंजीकरण सह-परीक्षण शिविर 1 से 10 सितम्बर 2024 तक अलग अलग क्षेत्रों में प्रताप नगर, सीताराम बाजार, पहाडगंज, पंजाबी बस्ती, आजादपुर, आदर्श नगर, शालीमार बाग, रानी बाग, त्रिनगर, अशोक विहार आदि में लगाये जा रहे है। दिव्यांगों सहायक उपकरण व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, वाकर, स्टिक, वैसाखी, कानों की मशीन, महिलाओं को साड़ी, वितरण, स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, किताबे, ब्लैड डोनेशन आदि के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है।
कमेटी के महासचिव श्री सुभाष गोयल ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि फिल्म इण्डस्ट्री के साथ-साथ कई केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, खेल जगत की नामी हस्तियों के साथ-साथ पहली बार आर्मी ऑफीसर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट, अपोलो हास्पीटल के सीनियर डाक्टर और व्यापारी भी लीला के अलग-अलग किरदार निभाएंगे। रामलीला में नये-नये अद्भूत, आधुनिक प्रयोग, आसान भाषा का प्रयोग, लीला भव्य, सुंदर, मनोहरी हो उसके लिए लेटेस्ट तकनीक इस्तेमाल होगी ।
कमेटी के चेयरमैन श्री पवन गुप्ता ने बताया कि लव कुश रामलीला कमेटी का लीला मंचन 3 से 13 अक्तूबर 2024 तक सायं 7 बजे से मध्य रात्रि तक ऐतिहासिक लालकिला मैदान दिल्ली पर श्री रामेश्वरम धाम मंदिर की थीम पर बने मंच होगा। डायरेक्टर प्रवेश कुमार के निर्देशन में लीला सम्पन्न होगी।
मीडिया से रूबरू होते हुए हेमंत पाण्डे ने सबसे पहले अपने अलग स्टाइल में नारायण-नारायण कहकर यहां मौजूद सभी मीडिया के साथियों का मन मोह लिया, नारद मुनि का फुल कास्टयूम पहने हेमंत पाण्डे ने बताया मैं अपने अब तक करियर में यहां पहली बार नारद जी का किरदार निभा रहा हू, यह मेरे लिए बड़ा चैलेंज है ।
महाबली रावण का किरदार निभा रहे फिल्म एक्टर निमाई बाली ने बताया कि टीवी और बिग स्कीन पर मै रावण, कंस सहित कई पौराणिक किरदार निभा चुका हूँ, लेकिन हजारों दर्शकों के सम्मुख बिना किसी रीटेक के रावण के किरदार को जीवंत निभाने के मकसद से मुंबई में अपने घर ही रिहर्सल कर रहा हूँ। मेघनाद के कास्टयू में फिल्म एक्टर मनीष चर्तुवेदी ने कई संवाद प्रस्तुत किए। कमेटी के लीला मंत्री श्री प्रवीण सिंहल एवं श्री कपिल रस्तोगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते कहा कि इस बार लीला बीस से ज्यादा टीवी चैनलों, यू-ट्यूब चैनल से लाइव दिखाई जायेगी।
Comments