5वां अग्रवंश स्थापना दिवस एवं अग्रवंश रत्न अवॉर्ड सम्पन्न

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 4 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।अग्रवाल वैश्य समाज की लोकप्रिय संस्था ‘अग्रवंश’ का 5वां स्थापना दिवस रविवार, 1 सितम्बर को वजीरपुर स्थित रजवाड़ा पैलेस में हर्षाेल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समाज की छः लोकप्रिय विभूतियों को मंच से ‘अग्रवंश रत्न अवार्ड-2024’ के पुरस्कार से नवाजा गया। अग्रवंश की राष्ट्रीय संस्थापक डॉ- अनीता मुकीम गोयल एवं महामंत्री डॉ- श्यामलाल गुप्ता के संयोजन में आयोजित इस समारोह में मशहूर गायक भगवत किशोर एवं बॉलीवुड सिंगर पोश जेम्स ने अपनी मधुर आवाज से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् बच्चों की नाट्य मंडली द्वारा बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों पर एक मर्मस्पर्शी नाटक प्रस्तुत किया गया। उनका यह नाटक सभी के हृदय को छू गया।

तत्पश्चात अग्रवंश की छः ऐसी विभूतियों को अग्रवंश रत्न अवार्ड से विभूषित किया गया जिन्होंने अपने योगदान से समाज को गौरव प्रदान किया है। सम्मानित होने वाली विभूतियाें में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी, न्यायाधीश विद्या प्रकाश, व्यवसायी एस-एस- अग्रवाल, आईआरएस वरुण सिंघल तथा लोकप्रिय चिकित्सक डॉ- अनुराग गर्ग शामिल थे। अग्रवंश की राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल ने संस्था के कार्यों को मंच से विस्तारपूर्वक बताया तथा आने वाले समय में संस्था क्या कार्य करने जा रही है,  उसका भी रोड मैप मंच से उपस्थित लोगों के सामने रखा। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए समस्त आयोजन समिति, खासकर सतमोला ग्रुप के अध्यक्ष अनिल मित्तल की भूरी-भूरी प्रशंसा की, जिन्होंने इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया।

पांचवें अग्रवंश स्थापना दिवस एवं अग्ररत्न अवार्ड के सफल आयोजन में मुख्य आयोजन समिति के सदस्य रामनिवास गोयल (दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष), हरी अग्रवाल, अनिल मित्तल (सतमोला ग्रुप), नरेन्द्र गुप्ता, ज्ञान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, कुलदीप गोयल, शशांक मुकीम, डॉ- श्यामलाल गुप्ता, डॉ- देवी दयाल मित्तल, संजीव मित्तल, सतीश जैन, श्रीमती अपर्णा जैन, शिरीष गुप्ता ‘देवांग’, हरीश गोयल, अजय जैन, सत्येन्द्र गोयल, ट्टषि उचानिया, टी-आर- मित्तल, डॉ- अनिल गुप्ता, पवन गोयल, पंकज गर्ग, किशन गुप्ता, रमन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल तथा तरुण गर्ग के साथ अग्रवंश के चेयरमैन राजेश गुप्ता एवं राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया