नथिंग ने फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज से पहले की नथिंग व CMF ऑडियो प्रोडक्‍ट्स और CMF स्‍मार्टवॉच पर 50% तक किया छूट की घोषणा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 17 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।लंदन के कंज्‍यूमर टेक ब्रांड, नथिंग ने बिग बिलियन डेज सेल से पहले अपने ऑडियो प्रोडक्‍ट्स और स्‍मार्टवॉच पर बेजोर डिस्‍काउंट की घोषणा की है। 

CMF वॉच प्रो: 

CMF वॉच प्रो में एक स्‍लीक एल्‍यूमीनियम एलॉय फ्रेम और एल्‍यू‍मीनियम एलॉय फ्रेम के साथ एक 1.96 इंच एमोलेड डिस्‍प्‍ले और स्‍मूथ परफॉर्मेंस के लिए 58 एफपीएस रिफ्रेश रेट है। यह बिल्‍ट-इन जीपीएस, 110 स्‍पोर्ट मोड्स और हार्ट रेट व ब्‍लड ऑक्‍सीजन लेवल सहित कम्‍प्रेहेंसिव हेल्‍थ ट्रैकिंग को सपोर्ट करती है। इस घड़ी की बैटरी लाइफ 13 दिन तक चलती है, और इसकी IP68 रेटिंग वाटर रेसिसटैंस को सुनिश्‍चित करती है। एआई टेक्‍नोलॉजी अपने बिल्‍ट-इन माइक्रोफोन और स्‍पीकर के जरिये नॉइस रिडक्‍शन के साथ कॉल क्लियरिटी को बेहतर बनाती है। बिग बिलियन डेज से पहले, वॉच प्रो को 2,999 रुपए की अबतक की सबसे कम कीमत पर उपलब्‍ध होगी।   

CMF वॉच प्रो 2:

एक इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन के साथ एक बहुमुखी और स्‍टाइलिश स्‍मार्टवॉच है, इसका 1.32 इंच एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्‍प्‍ले हाई रेजोल्‍यूशन की पेशकश करता है, और यह बिल्‍ट इन मल्‍टी सिस्‍टम GPS के साथ स्‍मार्ट मूवमेंट एल्‍गोरिदम के जरिये 120 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट मोड्स को सपोर्ट करती है। वॉच में कस्‍टोमाइजेबल ऑप्‍शन के साथ 100 से ज्‍यादा वॉच फेस हैं। यह 24 घंटे हेल्‍थ मॉनिटरिंग, ब्‍लूटूथ कॉल्‍स, म्‍यूजिक कंट्रोल, और नोटिफ‍िकेशन, कैमरे को दूर से कंट्रोल करने की क्षमता जैसे इंटिलेजेंट फीचर्स भी प्रदान करती है। IP68 वाटर और डस्‍ट रेसिसटैंस के साथ, यह एक एक्टिव लाइफस्‍टाइल को सपोर्ट करती है और इसकी बैटरी 11 दिनों तक चलती है। ग्राहक अब वॉच प्रो 2 को 4,999 रुपए की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं।    

नथिंग ईयर (ए):

नथिंग ईयर (ए) अनुकूल नॉइस कैंसलेशन के लिए एक एडवांस्‍ड स्‍मार्ट ANC और एक डुअल चैम्‍बर डिजाइन के साथ आता है, जो एक गहरा बास प्रदान करता है। ईयरबड्स केस के साथ 42.5 घंटे तक का प्‍लेबैक प्रदान करता है और यह फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे एक साथ दो अलग-अलग डिवाइस के साथ कनेक्‍ट किया जा सकता है और सहज AI इंटरैक्‍शन के लिए चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट हो सकते हैं। बिग बिलियन डेज से पहले, ग्राहक ईयर (ए) को 5,999 रुपए की विशेष कीमत पर खरीद सकते हैं।       

CMF बड्स प्रो 2:

CMF बड्स प्रो 2 को डुअल ड्राइवर्स, LDAC™ टेक्‍नोलॉजी, Hi-Res ऑडियो वायरलेस सर्टिफ‍िकेशन,50 dB स्‍मार्ट  ANC, और एक कस्‍टोमाइजेबल स्‍मार्ट डायल के साथ एक बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्‍मार्ट डायल के कस्‍टोमाइजेबल फंक्‍शन में नेक्‍स्‍ट सॉन्‍ग, प्रीवियस सॉन्‍ग, वॉल्‍यूम अप, वॉल्‍यूम डाउन, वॉइस असिस्‍टैंट, और नॉइस कैंसलेशन मोड्स के बीच स्विच करना आदि शामिल है। डीपर इमर्सन चाहने वालों के लिए, स्‍पेशियल ऑडियो इफेक्‍ट सुनने वालों को थ्री-डायमेंशनल साउंडस्‍केप का अनुभव प्रदान करता है। इसकी कुल बैटरी लाइफ 43 घंटे की है और इसका क्विक 10 मिनट का चार्ज 7 घंटे तक का प्‍लेबैक प्रदान करता है। CMF बड्स प्रो 2 अब 3,499 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध होगा। 

CMF बड्स:

CMF बड्स में सर्वश्रेष्‍ठ ANC फीचर है, जो नॉइस को 42 dB तक कम कर सकता है, और एक बाहरी साउंड को ब्‍लेंड करने के लिए ट्रांसपेरेंसी मोड की पेशकश करता है। चार एचडी माइक और क्लियर वॉइस टेक्‍नोलॉजी के साथ कॉल साफ और स्‍पष्‍ट होते हैं। 12.4 एमएम बायो फाइबर ड्राइवर और अल्‍ट्रा बास टेक्‍नोलॉजी 2.0 एक डायनामिक साउंड प्रदान करती है, जिसे Dirac OpteoTM और पांच ईक्‍यू सेटिंग्‍स के साथ बढ़ाया जा सकता है। यूजर्स 8 घंटे तक प्‍लेबैक हासिल कर सकते हैं, जिसे केस के साथ 35.5 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है, और दस मिनट के चार्ज में यह 6.5 घंटे तक चलता है। बिग बिलियन डेज से पहले CMF बड्स को 1,999 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध कराया जाएगा। 

CMF नेकबैंड प्रो:

CMF नेकबैंड प्रो में पहली बार इस कैटैगरी में 50 dB हाइब्रिड ANC को पेश किया गया है, जो किसी भी माहौल में क्रिस्‍टल क्लियर साउंड की पेशकश करता है। पर्यावरण अनुकूल ANC और 3 करोड़ से ज्‍यादा साउंड सैम्‍पल पर टेस्‍ट किए गए AI नॉइस कैंसलेशन एल्‍गोरिदम के साथ, इसकी कॉल क्लियरिटी बेजोड़ है। लीजर और फ‍िटनेस दोनों के लिए डिजाइन किए गए इस नेकबैंड में, क्लियर वॉइस टेक्‍नोलॉजी और एक आसान कंट्रोल के लिए 3-इन-1 स्‍मार्ट डायल के साथ 5 HD माइक हैं। पानी, पसीना और धूल की प्रतिरोधकता के लिए इसमें IP55 रेटिंग है, जो दैनिक कठोरता का आसानी से सामना करता है। नेकबैंड प्रो 37 घंटे का प्‍लेबैक या 10 मिनट चार्ज में 18 घंटे की लाइफ प्रदान करता है। नेकबैंड प्रो को खरीदने के इच्‍छुक ग्राहक इसे 1,799 रुपए की विशेष कीमत पर खरीद सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया