SPJIMR फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट ग्‍लोबल रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूल में शुमार

• कॅरियर सर्विस’ श्रेणी में वैश्विक स्‍तर पर सातवें स्‍थान पर 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 10 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। भारतीय विद्या भवन का एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर) को 2024 के लिए फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट (एफटी एमआईएम) में भारत का नंबर 1 बिजनेस स्‍कूल बनने का सम्मान मिला है। इस सूची में वैश्विक स्‍तर पर SPJIMR 35वें पायदान पर है। लगातार पांचवें साल, एसपीजेआईएमआर (SPJIMR) को दुनिया के टॉप 50 बिजनेस स्कूलों में जगह मिली है और लगातार दूसरे साल इसे भारत के नंबर 1 बिजनेस स्कूल के रूप में रैंक किया गया है। एसपीजेआईएमआर उन तीन भारतीय संस्थानों में से एक है, जो ग्लोबल टॉप 50 में शामिल हुए हैं। एसपीजेआईएमआर ने अपने दो साल के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) प्रोग्राम के लिए दुनियाभर में 35वां स्थान हासिल किया है, जबकि आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बैंगलोर क्रमशः 39वें और 41वें स्थान पर रहे। 2024 फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग में भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूल के रूप में मान्यता मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए SPJIMR के डीन डॉ वरुण नागराज ने कहा, “यह सम्‍मान 'वाइज इनोवेशन' को आगे बढ़ाकर बिजनेस और समाज पर सकारात्मक असर डालने के लिए हमारे मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। दुनिया के टॉप 50 बिजनेस स्कूलों में लगातार अपनी जगह बनाए रखना हमारी फैकल्टी और प्रोफेशनल स्‍टाफ की मेहनत, हमारे पूर्व छात्रों की उपलब्धियों का नतीजा है, साथ ही राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर दोनों पर इंडस्‍ट्री, सामाजिक क्षेत्र, और शिक्षा क्षेत्र के साथ की गई हमारी मजबूत साझेदारियों का प्रमाण है। हम अपने ग्रैजुएट्स को वैश्विक स्तर पर सफल होने के लिए तैयार करते हुए, उत्कृष्टता के नए मापदंड स्थापित करना जारी रखेंगे।

एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2024 रैंकिंग में, एसपीजेआईएमआर सहित 13 भारतीय संस्थानों को मान्यता मिली है, जो भारतीय बी-स्कूलों की बढ़ती वैश्विक मान्यता पर जोर देती है। एफटी एमआईएम रैंकिंग उन बिजनेस स्कूलों के कार्यक्रमों का मूल्यांकन करती है, जिन्हें एएसीएसबी या इक्विस से मान्यता मिली हो और जो कम या बिना कार्य अनुभव वाले प्रतिभागियों के लिए बनाए गए हों। यह रैंकिंग विशिष्‍ट मानदंड पर आधारित है जिसमें शामिल है: 'पूर्व छात्रों की करियर प्रगति', जो यह देखती है कि ग्रेजुएशन के बाद पूर्व छात्र कितने सफल हुए; 'स्कूल की विविधता', जो संस्थान में समावेशन और विविधता को मापती है; और 'अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और शोध', जो स्कूल के वैश्विक प्रदर्शन और शोध के योगदान को दिखाता  है और ‘कॅरियर सर्विसेज। उल्लेखनीय रूप से एसपीजेआईएमआर ने 'कॅरियर सर्विस' श्रेणी में सातवें स्थान की वैश्विक रैंकिंग हासिल की, जो छात्र प्लेसमेंट का समर्थन करने और स्नातकों के लिए असाधारण कैरियर के अवसरों को सुविधाजनक बनाने में उसकी उत्कृष्टता को बताता है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया