व्रत महोत्सव समिति ने कराया सामूहिक करवा चौथ पूजा
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। व्रत महोत्सव समिति ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन व कवच के साथ मिलकर करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं का सामूहिक करवा चौथ पूजा व्रत पार्क, ब्लॉक 43, 45 और 47, ईस्ट पटेल नगर में कराया। इसकी जानकारी व्रत महोत्सव समिति के संयोजक श्री अरविंद गुप्ता ने दिया और आगे कहा व्रत महोत्सव समिति पिछले 26 वर्षों से करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं का सामूहिक करवा चौथ पूजा करवाता आ रहा है।
इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने कहा सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया और व्रत महोत्सव समिति ने सामूहिक करवा चौथ पूजा में 4000 से अधिक करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाओं को पूजा करवाया और उन्होंने आगे कहा इस सामूहिक करवा चौथ पूजा का नजारा बहुत ही सुंदर था साथ ही सामूहिक करवा चौथ पूजा में आई महिलाओं के साथ बच्चों व परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से भावी पीढ़ी की अपनी संस्कृति का पता चलता है।
व्रत महोत्सव समिति के संयोजक श्री जितिन निशचल ने बताया सामूहिक करवा चौथ पूजा में आई सभी महिलाओं को ब्ल्यू हेवन कॉस्मेटिक्स की और से उपहार भी दिया गया साथ ही आएं हुए सभी लोगों के लिए चाट व खाने पीने की विशेष इंतजाम था। करवा चौथ पूजा के बाद डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्रत महोत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी श्री अनिल धवन, श्री प्रदीप कथूरिया, श्री प्रदीप चुग, इत्यादि उपस्थित थे।
Comments