इंडियन आउटडोर एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन (IOAA) ने इंटरनेशनल पीस डे पर 'एसेस फॉर पीस' वैश्विक पहल में लिया हिस्सा

• मिडडे के समय 50 से ज्यादा डिजिटल स्क्रीन पर 5 मिनट के लिए शांति का प्रतीक, एक जलती हुई मोमबत्ती दिखाई गई

• इस पहल को भारत के 10 से अधिक शहरों में 10 भारतीय OOH पार्टनर्स ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 1 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। इंडियन आउटडोर एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन (आईओएए) ने यूएन इंटरनेशनल पीस डे के मौके पर ‘एसेस फॉर पीस’ अभियान में भाग लिया। इस पहल के तहत, भारत के डिजिटल आउटडोर पार्टनर्स ने मिडडे के समय शांति और एकता का प्रतीक जलती हुई मोमबत्ती प्रदर्शित की। इस कैम्पेन का उद्देश्य दुनियाभर में शांति का संदेश फैलाना था। भारत में इस अभियान के लिए 10 से ज्यादा शहरों में प्रमुख आउटडोर मीडिया कंपनियों जैसे नेटवर्क एडवर्टाइजिंग, वॉलोप, लक्ष्‍य मीडिया, जागरण एंगेज, एएस एडवर्टाइजिंग रोशन स्‍पेस, सिम्‍बायोसिस, अलख एडवर्टाइजि़ंग, व्‍योमा टेक्‍नोलॉजीज, ब्रैंड्स ऑन व्‍हील्‍स और पायनियर पब्लिसिटी ने सहयोग किया। ओओएच मीडिया पार्टनर्स के नेटवर्क ने दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, कोलकाता, हुबली, लखनऊ, अलीगढ़, रायपुर, नोएडा, सिकंदराबाद और गोवा जैसे शहरों में सफलतापूर्वक मोमबत्ती का प्रदर्शन किया। इतने बड़े देश में इस अभियान को बिना किसी रुकावट के चलाना, भारत के ओओएच सेक्टर की क्षमता को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभियानों को तेजी और प्रभावी तरीके से चलाने में भारतीय ओओएच सेक्टर की दक्षता और भी मजबूत हुई है। दुनियाभर में यह अभियान न्‍यूजीलैंड के कई शहरों में शुरू हुआ और हवाई के होनोलुलु में इसका समापन हुआ। आईओएए का इस पहल से जुड़ना भारतीय ओओएच उद्योग को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की उसकी मौजूदा कोशिश का हिस्सा है। यह प्रयास वर्ल्‍ड आउट ऑफ होम ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूओओ) के साथ मिलकर किया गया, जिससे यह साबित होता है कि भारत का ओओएच सेक्टर वैश्विक मंच पर भी अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इंडियन आउटडोर एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन (आईओएए) के चेयरमैन और जागरण एंगेज के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, श्री पवन बंसल ने कहा हम इंटरनेशनल पीस डे के अवसर पर 'एसेस फॉर पीस' जैसे वैश्विक अभियान से जुड़कर बेहद खुश हैं। यह पहल न सिर्फ आज की दुनिया के लिए प्रासंगिक और ज़रूरी है, बल्कि आईओएए के बड़े मिशन का भी हिस्सा है। हमारा उद्देश्य भारतीय आउट-ऑफ-होम (ओओएच) इंडस्ट्री को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना और दुनियाभर की ओओएच कम्युनिटी से जुड़ना है। आईओएए की एक बड़ी पहल भारतीय ओओएच इंडस्ट्री को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ बनाना है, और हम 2030 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। भविष्य में इंडियन आउटडोर प्लेटफॉर्म पर ऐसे और भी कई इवेंट्स की मेजबानी होगी, जो इसे और बेहतर बनाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया