फिल्म समीक्षा : सिंघम अगेन (कश्मीर के आतंकवाद पर आधारित)

शब्दवाणी समाचार, रविवार 3 नवम्बर 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीनसम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म सिंघम अगेन 1 नवम्बर  2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म सिंघम अगेन का शुक्रवार को PVR EDM, ग़ाज़ियाबाद में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म सिंघम अगेन ड्रामा, ऐक्शन, मारपीट, और रणवीर सिंह की कॉमेडी से दर्शकों को पसंद आ सकती है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी द्वारा किया गया है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, इत्यादि नजर आएंगे। फिल्म की अवधि 2 घंटा 24 मिनट की है। साल 2011 में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हिंदी सिनेमा को एक ऐसा कड़क उसूलों का पक्का पुलिसवाला दिया था, जो मिसाल बन गया। उसी फिल्म का सिंघम अगेन तीसरा भाग है। फिल्म की कहानी कश्मीर के आतंकवाद से शरू होती है और फिल्म का आधार महाकाव्‍य रामायण को बनाया गया है, जिसमें सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनि (करीना कपूर खान) को कहानी का रावण यानी जुबैर हफीज (अर्जुन कपूर) अगवा करके श्रीलंका ले जाता है। डेंजर लंका के नाम से मशहूर जुबैर आतंकवादी ओमार हफीज (जैकी श्रॉफ) का पोता है, जिसे बाजीराव सिंघम फिल्म की शुरुआत में ही अपनी गिरफ्त में ले लेता है। वह उसके बेटों को जन्नत नसीब करवा चुके हैं। ऐसे में, जुबैर का एक ही मकसद है, सिंघम से अपने खानदान का बदला। फिल्म की इससे आगे की कहानी में दर्शकों को बताकर फिल्म देखने का मज़ा खराब नहीं करती। फिल्म में एक्शन से भरपूर है फिल्म को परिवार व् दोस्तों के साथ देखा जा सकता है है। फिल्म की एक बड़ी कमजोरी कहानी के साथ-साथ रामलीला के ट्रैक को चलाना है, जिससे कहानी का फ्लो बार-बार टूटता है जो मुझे अच्छा नहीं लगा। ऐक्शन देखने वाले दर्शकों के लिए पांच में से साढ़े चार स्टार बाकी दर्शकों के लिए चार स्टार देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी