लाखों की चोरी, एफ.आई.आर नहीं हुई दर्ज

बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के भाई के साले एवम पत्नी ने किया

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 नवंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।गौरतलब है कि श्रीमती सरोज सुमतराम ग्राम झिरमिरा,पोस्ट मुराछ,थाना पवई, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश की निवासी है। दिनांक 24 सितंबर को गांव गई थी । जहां कार्यक्रम २६ सितंबर को आराधना लोकेश गर्ग एवं उनके भाई बहन ने मिलकर चोरी की । लोकेश गर्ग धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने थाने में फोन किया और कहा कि एफ आई आर दर्ज नहीं होनी चाहिए। चुकी  इसके पहले भी उन्होंने , दलित परिवार के घर मारपीट, धीरेन्द्र शास्त्री के भाई के द्वारा हुई टोल पर हुई मारपीट की एफ आर दर्ज है। मुंबई में नितिन उपाध्याय के घर डकैती एवं मारपीट के एफ आर भी दर्ज है। जीतू तिवारी के घर पर घुस मारपीट एवं 14 वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की एफ आई आर दर्ज है। लगातार इस प्रकार की घटना का होना इस बात को दर्शाता है कि बागेश्वर धाम सरकार धर्म के रास्ते के अलावा भी उनका एक स्वरूप है ।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी