यशोदा मेडिसिटी ने किया क्राउन ऑफ करेज का आयोजन

• कैंसर सरवाइवर्स को सम्मानित करने के लिए

• इस समारोह में, हेल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्टता को नए सिरे से परिभाषित करने की प्रतिबद्धता अलावा इंदिरापुरम, गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी की नई सुविधा को प्रदर्शित किया गया

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। पिछले 40 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सक्रिय प्रमुख हेल्थकेयर प्रदाता यशोदा सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटल्स ने कैंसर सरवाइवर्स को उनके साहस और चुनौतियों से मुकाबला करते हुए दृढ़ता का परिचय देने के लिए सम्मानित करने के मकसद से आज “क्राउन ऑफ करेज” समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया 2024 – फर्स्ट रनर अप – रेखा पांडे, फेमिना मिस इंडिया 2024 – सेकिंड रनर अप – आयुषी ढोलकिया और अन्य कई विशिष्ट जन भी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन, एनसीआर में अपनी पहचान बना रही क्वाटरनरी हेल्थकेयर फेसिलिटी यशोदा मेडिसिटी में किया गया और इस दौरान उन सभी कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत की सराहना की गई जिनका इलाज कौशांबी फेसिलिटी में किया गया है। 

कैंसर आज भी दुनियाभर में एक प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है और इसका एक बड़ा कारण इलाज के लिए आवश्यक संसाधनों तथा उनकी उपलब्धता के बीच मौजूद खाई है। इसी को ध्यान में रखकर, यशोदा सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटलस कैंसर के शीघ्र निदान और डायग्नॉसिस पर जोर देता है ताकि रोग की वजह से मृत्यु दर में कमी लायी जा सके और मरीजों का जीवन बचाने की दर में भी सुधार हो। 2024 मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आज यहां उपस्थित आप सभी को मालूम है कि दृढ़ संकल्प और हिम्मत क्या होती है, और हम आज आपके इसी साहस का जश्न मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। आपने न सिर्फ खुद साहस का परिचय दिया है बल्कि दूसरों को भी हिम्मत बंधायी है। मैं इस समारोह का हिस्सा बनकर और लोगों की दृढ़ता देखकर खुशी महसूस कर रही हूं।”

डॉ पी एन अरोड़ा, अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक, यशोदा मेडिसिटी ने कहा कैंसर का शुरुआत में ही पता लगने से मरीज के बचने और उपचार के सफल रहने की संभावना बढ़ जाती है। यशोदा में, हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी में निवेश करने के साथ-साथ मरीजों को हाइ-क्वालिटी हेल्थकेयर सेवाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने के लिए समर्पित हैं। नवीनतम टेक्नोलॉजी को उपलब्ध कराते हुए हम स्मार्ट और डिजिटल हॉस्पीटल कन्सेप्ट के माध्यम से मरीजों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं। ‘क्राउन ऑफ करेज’ जैसी पहल के माध्यम से हम कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत के लिए उन्हें सम्मानित करते हैं, और हम रोग की आरंभिक अवस्था में स्क्रीनिंग के बारे में लोगों को जागरूक बनाने तथा जांच के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसके अलावा, डॉ उपासना अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, यशोदा मेडिसिटी, ने कहा, “अस्पताल द्वारा आयोजित ‘द क्राउन ऑफ करेज’ समारोह केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सच पूछा जाए तो यह एक प्रकार का आंदोलन है जो हर विपरीत और चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी जीवित रहने के उन इन लोगों के जज़्बे को सलाम करता है। साथ ही, यह एडवांस ट्रीटमेंट की मदद से कैंसर मरीजों को नया जीवन देने के यशोदा के प्रयासों को भी दर्शाता है।

यशोदा मेडिसिटी में कई प्रकार की आधुनिक टेक्नोलॉजी को उपलब्ध कराया गया है, जहां नवीनतम इलेक्टा – एमआर लाइनेक, वेरियन-ऍज एंड एथोस लाइनेक से सुसज्जित कैंसर केयर इंस्टीट्यूट कार्यरत है। इसके अलावा, यहां न्यूक्लियर मेडिसिन के लिए SPECT-CT तथा डिजिटल पेट स्कैन, और रोबोटिक्स एवं एआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी ताकि मरीजों को सटीक डायग्नॉसिस और ट्रीटमेंट का लाभ भी मिल सके। इस फेसिलिटी में जेसीआई मानकों की कसौटियों पर खरा उतरने वाला अभूतपूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर है और कुल-मिलाकर 252 मॉड्यूलर आईसीयू बिस्तरों की सुविधा है। इस सेंटर में 20 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर और 10 एंडोस्कोपी स्वीट्स भी हैं जिन्हें ड्रेगर इंडिया प्रा लिमिटेड (जाने माने ग्लोबल मेडिकल एवं सेफ्टी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदाता) के सहयोग से उपलब्ध कराया गया है। इमरजेंसी मामलों के लिए यहां फिलिप्स कैथ एवं डीएसए लैब की सुविधा होगी जिसमें GE MRI, CT, तथा हार्ट-स्ट्रोक कमांड को लैब्स से जोड़ा जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी