Posts

नर्दन यूनि ने छात्रों द्वारा संचालित सैटेलाईट परियोजना को किया लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 अक्टूबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के उपलक्ष्य में नर्दन यूनि ने छात्रों द्वारा संचालित सैटेलाईट परियोजना के लॉन्च के लिए स्पेसकिड्ज़ इंडिया के साथ एमओयू साईन किया है। यह श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में अंतरिक्ष शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर डॉ प्रफुल्ल कुमार जैन, डायरेक्टर-इन स्पेस अहमदाबाद, इंडी पथमंथनम, चेयरमैन- एसएलआईआईटी नर्दन यूनि, डॉ श्रीमथि केसन, संस्थापक एवं सीईओ- स्पेसकिड्ज़ इंडिया, मिस अल्मा ओकपालेफे, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर- वर्ल्ड स्पेस वीक एसोसिएशन एवं डॉ सरान्या जयकुमार एजुकेशनल साइकोलोजिस्ट की मौजूदगी में किए गए। इसके साथ क्षेत्र ने पहली बार अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी में प्रवेश किया है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना नर्दन यूनि एवं जाफना के सरकारी स्कूलों के छात्रों तथा भारतीय छात्रों को एक मंच पर लाएगी, जो एक साथ मिलकर सैटेलाईट का डिज़ाइन तैयार कर, इसे विकसित कर लॉन्च करेंगे। सैटेलाईट में महत्वपूर्ण उपकरण होंगे, जिनका उद्देश्य अंतरिक्ष के वातावरण का अध्ययन करना तथा आधुनिक संचार तकनी

पेप्सिको इंडिया और द सोशल लैब ने गुरुग्राम में किया छठवें वार्षिक प्‍लग रन का आयोजन

Image
• वरुण बेवरेजेज, कल्‍टफ‍िट, डेकाथलॉन, मारेंगो एशिया हॉस्पिटल्‍स, एडेलमैन, गाटोराडे, क्‍वेकर और द वाइन कंपनी के साथ मिलकर, पेप्सिको इंडिया ने अपनी 'पार्टनरशिप ऑफ प्रोग्रेस' को और मजबूत किया, जिसका उद्देश्‍य प्‍लास्टिक सर्कुलेटरी और टिकाऊ प्रथाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है • पैरालिम्पियन अखलेश कुमार, जागृत कोटेचा, चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर, पेप्सिको इंडिया और साउथ एशिया, साहिल अरोरा, चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर, द सोशल लैब (टीएसएल) और विकास भाटिया, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर- ग्रुप ईएसजी हेड, वरुन बेवरेजइस लिमिटेड के साथ प्‍लग रन को हरी झंडी दिखाई; इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया और लीजर वैली क्षेत्र के आसपास 400 किलो से अधिक कचरा इकट्ठा किया शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 अक्टूबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844,  गुरुग्राम। पेप्सिको इंडिया ने, द सोशल लैब (टीएसएल) के साथ मिलकर, लीजर वैली, गुरुग्राम में प्‍लग रन के 6वें संस्‍करण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अपने मार्गदर्शक सिद्धांत 'प्रगति की साझेदारी' की भावना को प्रदर्शित करता है, जो एकजुटता के साथ काम क

लव कुश रामलीला में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकली

Image
  शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 अक्टूबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  देश-विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी, लालकिला मैदान दिल्ली के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार बताया कि सुश्री नीमूबेन बांभणिया राज्यमंत्री, भारत सरकार लीला स्थल पर प्रभु श्री राम को तिलक कर आशीर्वाद लिया और कहा कि  प्रभु श्री राम की लीलाएं हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज लीला स्थल पर श्री राम बारात शोभा निकाली गई, नगरवासियों को नाचते गाते देखकर मंथरा द्वारा कैकेई को भड़काना, दशरथ का आना और कैकेई को मनाना। राम को वनवास की सूचना, कौशल्या भवन में राम का आज्ञा लेने आना सीताजी का साथ चलने का हठ व लक्ष्मण की साथ चलने की जिद, तीनों का वन में प्रस्थान, उर्मिला द्वारा प्रेरणा-मंगल मिलक, राम को कैकई द्वारा वनवासी वस्त्र भेंट करना, तीनों का वन गमन, राज मार्ग में रोते-बिलखते तीनों को रोकना व अयोध्या वासियों द्वारा वन  न जाने की प्रार्थना तक की लीला का मंचन हुआ। लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष

लावा ने अग्नि 3 को किया लॉन्च

Image
• 19999 रुपये* की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध • इस सेगमेंट में मल्टी-फंक्शनल रियर AMOLED डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन सबसे आगे है • इस डिवाइस को इस सेगमेंट में पहली बार कस्टमाइज़ेबल एक्शन की के साथ पेश किया गया है • इस डिवाइस में OIS के साथ 50MP के बेहद दमदार सोनी क्वाड-बेयर प्राइमरी कैमरे के अलावा, 3X ऑप्टिकल और 30X सुपर ज़ूम के साथ 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया गया है • लावा ने 'अग्नि शपथ' के साथ अग्नि 3 के लिए 3 एंड्रॉइड अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी दी है शब्दवाणी समाचार, रविवार 6 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  भारत में स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस फेस्टिव सीज़न में अपने बिल्कुल नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, लावा अग्नि 3 के लॉन्च की घोषणा की है, जो सही मायने में एक हाई-टेक स्मार्टफोन है। वास्तव में टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाली नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर अग्नि 3 को डिजाइन किया गया है, जिसने इस सेगमेंट में पहली बार इतने शानदार फीचर्स के साथ उत्कृष्टता की एक नई मिसाल का

रोजाना खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाते हैं तो आपको ये बात पता होनी चाहिए : डॉ चंचल शर्मा

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 6 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  अक्सर लोगों को ऐसा लगता है ड्राईफ्रुइट्स खाना चूँकि उनके सेहत के लिए फायदेमंद होता है तो उसे चाहे जितनी भी मात्रा में खा लो वह स्वास्थ्य के लिए अच्छा ही होगा। लेकिन सच तो यह है कि ज्यादा मात्रा में ड्राईफ्रुइट्स खाने से आपके पेट पर नाकारात्मक असर देखा जा सकता है। जब आप ड्राई फ्रूट्स का नाम सुनते हैं तो तरह के मेवे दिमाग में आने लगते हैं जिनमे काजू, किसमिस, बादाम, अखरोट, छुहारा, मखाना, पिस्ता, अंजीर, आदि शामिल हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि ये छोटे से फल अपने अंदर कई तरह के गुण लिए हुए होते हैं। इनमे कई तरह के माइक्रो नुट्रिएंट्स जैसे- विटामिन, फाइबर, मैग्निसियम, सल्फेट्स आदि पाए जाते हैं। आयुर्वेदा के अनुसार हर ड्राई फ्रूट को खाने के कुछ नियम होते हैं, जैसे- इसको कब खाना चाहिए, इसकी मात्रा कितनी होनी चाहिए, इसे कैसे खाना चाहिए, आदि। वैसे तो ड्राई फ्रूट्स आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं लेकिन आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा ने इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ब

लव कुश रामलीला के मंच पर हास्य अभिनेता असरानी ने दमदार अंदाज में किया लीला

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 6 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  देश-विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी, लालकिला मैदान दिल्ली के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार, सिंगर, भाजपा सांसद श्री मनोज तिवारी  ने भगवान परशु राम का दमदार अभिनय किया, राजा जनक के प्रमुख मंत्री हास्य अभिनेता असरानी ने राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के अवसर पर  अपने अनूठे हास्य अंदाज में राजाओं को आमंत्रित किया। लीला को देख रामभक्त अपनी हंसी को रोक नहीं पाये। कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि भाभी जी घर पर है के कलाकार आसिफ शेख एवं रोहिताश गौड़ ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम को तिलक कर आशीर्वाद लिया। जय श्री राम, जय श्रीराम का जय घोष किया।  लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज भव्य मंच पर विश्वामित्र आश्रम में जनक दूत का निमंत्रण पत्रिका लाना व विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण का जनकपुरी के लिए गमन, अहिल्या उद्धार, राम लक्ष्मण का जनकपुरी में टहलना व घुमना, जनक वाटिका में सीता का आना, फूल चुनना, राम लक्ष्मण को देखना, सीता द्वारा गौ
Image
  ज़ायडस वेलनेस ने वीमैक्स लॉन्‍च कर एडल्‍ट न्‍यूट्रीशन सेगमेंट में कॉम्प्लान का किया विस्तार • पांच दशकों से ज्यादा समय के बाद नए सेगमेंट में रखा कदम • कंपनी का लक्ष्‍य आंतों की सेहत, मांसपेशियों की ताकत और संपूर्ण इम्युनिटी को बेहतर बनाना है शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। विज्ञान द्वारा समर्थित एक प्रमुख एफएमसीजी कंपनी, ज़ायडस वेलनेस ने वीमैक्‍स को लॉन्‍च कर अपने लेगेसी ब्राण्ड कॉम्प्लान का एडल्‍ट न्‍यूट्रीशन के क्षेत्र में विस्तार किया है। कंपनी के लिए यह एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। प्रोटीन, प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स के साथ वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया, यह न्‍यूट्रीशन ड्रिंक वयस्कों में मसल मास, आंतों की सेहत और संपूर्ण इम्युनिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है। तरुण अरोड़ा, सीईओ, ज़ायडस वेलनेस, का कहना है वीमैक्स कॉम्प्लान में हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो के लिए एकदम सही प्रोडक्‍ट है। 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से कॉम्प्लान परिवार के पोषण का दूसरा नाम रहा है, और यह नवजात शिशुओं से लेकर बच्चों तक की जरूरत को पूरा कर रहा है। वीमैक

असत्य पर सत्य की जीत की रामलीला का मंचन शुरू : मनोज गुप्ता

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गौतमबुद्ध नगर। श्री राम लखन लीला कमेटी द्वारा गुरुवार को रामलीला के मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नोएडा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और उनकी टीम द्वारा सेक्टर 46 के रामलीला ग्राउंड में पूजा पाठ के बाद किया गया। प्रथम दिन की रामलीला में गणेश पूजन, शिवाजी द्वारा पार्वती को कथा सुनने की लीला का मंचन, एवं नारद मोह, रावण द्वारा अत्याचार एवं स्वयं की मुक्ति हेतु उपाय की लीला का मंचन आयोजित किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। इस दौरान रामलीला मंचन के शुभारंभ के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नोएडा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि आज से असत्य पर सत्य की विजय का शुभारंभ शुरू होगा और दशहरा वाले दिन अंत में सत्य की विजय होगी। इस अवसर पर भाजपा के ही मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, धर्मेंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने आए हुए मुख अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह लीला सभी जाति और

लाल किला मैदान के लवकुश रामलीला में गणेश पूजन से लीला मंचन प्रारंभ

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि ऐतिहासिक लालकिला मैदान में वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा, श्री किशोर मकवाना चेयरमैन, एनसीएससी के कर कमलो से  काशी एवं मथुरा के विद्वान पंडितो  ने प्रथम पूज्य बाबा गणपति का पूजन संपन्न कराया| लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया रामेश्वरम धाम की थीम पर बने विशाल मंच पर गणेश पूजन से शुरू हुई लीला में सर्वप्रथम शिव पार्वती प्रसंग , नारद मोह, से लेकर रावण वेदवती संवाद तक की लीला का मंचन  हुआ। लीला के जनरल सेक्रेट्री  सुभाष गोयल ने बताया आज की लीला में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के  कलाकारो ने अभिनय किया। लीला में आए हुए सभी अतिथियों को पटका  स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर कमेटी के सत्य भूषण जैन , सौरव  गुप्ता, संदीप  भूटानी, देवेंद्र चौधरी, प्रवीण सिंगल, अंकुर गोयल, संजय वर्मा आदि सम्मिलित हुए। 

आने वाले दिल्ली विधान सभा चुनाव में सिंधी समाज सिंधी उम्मीदवार के लिए एक तरफा वोट करेंगे : विजय इसरानी

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आने वाले दिल्ली विधान सभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां सिंधी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए। जिस विधान सभा में सिंधी समाज की संख्या अधिक हो उस विधान सभा में किसी सिंधी को अपना उम्मीदवार बनाए यह बात प्रेस वार्ता में पत्रकारों से प्रगतिशील सिंधी समाज समिति के अध्यक्ष श्री विजय इसरानी ने कही उन्होंने आगे कहा सिंधी समाज की बड़ी 100 से अधिक संस्थाओं ने मिलकर निर्णय लिया है इस बार दिल्ली के विधान सभा चुनाव में किसी भी बडी राजनीतिक पार्टी ने अगर किसी भी सिंधी को अपना उम्मीदवार बनाया तो उसके लिए सभी सिंधी अपना राजनीतिक मतभेद छोड़कर उसको वोट सहित तन-मन-धन से सहयोग करने के लिए सिंधी समाज उस सिंधी उम्मीदवार के लिए एक तरफा वोट करेंगे। इसलिए इस बार दिल्ली के 10 से अधिक ऐसे विधान सभा क्षेत्र हैं जहां सिंधी समाज के कारण राजनीति पार्टियां के उम्मीदवार को जीत हार मिलेगी। प्रगतिशील सिंधी समाज समिति के उपाध्यक्ष श्री विनोद सचदेवा ने कहा दिल्ली  के 10 ऐसे विधान सभा क्षेत्र है जहां अगर सिंधी समाज अपना राजनीतिक