Posts

फिल्म समीक्षा : योद्धा (विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को सेना द्वारा बचाने का जद्दोजहद पर आधारित)

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 17 मार्च 2024,  (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन)  सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  फिल्म योद्धा शुक्रवार 15 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म योद्धा का वीरवार 14 मार्च 2024 को डिलाइट सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म योद्धा ड्रामा, सस्पेंस फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर अम्ब्रे, पुष्कर ओझा, हिरू यश जौहर द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, दिशा पाटनीम राशि खन्ना, रोनित राॅय, तनुज वीरानी, इत्यादि हैं। फिल्म की कहानी सेना में फिल्म के हीरो के पिता द्वारा बनाया गया योद्धा टास्क फ़ोर्स की है जिसे पिता के शहीद होने के बाद आगे चलाता है योद्धा टास्क फ़ोर्स अपने देश के लिए लड़ता है। यह एक एक्शन थ्रिलर की तरह, योद्धा एक आतंकवादी द्वारा विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे सैनिकों की कहानी है। फिल्म योद्धा में भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी जिस समय भारत के प्रधानमंत्री शांति समझौता करने के लिए पाकिस्तान में होते हैं उस समय अपने

पवित्र श्री राम पग यात्रा वाराणसी-अयोध्या-श्री लंका होते हुए शेष भारत माला तक की पहुंची दिल्ली

Image
◆  श्री राम पग यात्रा का नई दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत शब्दवाणी समाचार , रविवार 17 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में काशी की सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम 45 दिवसीय श्री राम पग यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा प्रमुख डॉ सचिन सनातनी ने बताया की ये यात्रा 2 फरवरी, 2024 से काशी से प्रारंभ होकर अयोध्या होते हुए श्रीलंका तक जाने वाली 45 दिवसीय पग यात्रा हैँ । प्रभु श्री राम जी के पग जिन जिन स्थलों पर पद चिन्हों के रूप में पड़े थे उन मार्गो से होकर गुज़री है। सनातनी ने ये भी बताया की यात्रा में भगवान राम के आदर्शों, मूल्यों एवं उनके सुशासन के विषय में प्रबुद्ध जनों से विचार साझा किया गया है और यह बताने का प्रयास है की भारत की सनातन संस्कृति में अति प्राचीन शिक्षा प्रणाली के तहत गुरुकुल व्यवस्था का अमूल्य योगदान रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने उसी शिक्षा व्यवस्था से शिक्षा हासिल कर श्रृष्ट गुरु शिष्य परंपरा की परिकल्पना को साकार करते हुए  निशाचरों का नाश किया और राम राज्य की स्थापना कर ह

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज से पहले दिल्ली आने के लिए तैयार

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 17 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  हमारे अपने बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही पावर पैक्ड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले दिल्ली की कमान संभालेंगे।  फिल्म अपनी घोषणा के दिन से ही शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और अब उनके हालिया ग्रूवी ट्रैक 'वल्लाह हबीबी' की रिलीज के साथ दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।  फिल्म जॉर्डन, वाडी रम, पेट्रा, एबी धाबी की अद्भुत सुरम्यता में सेट किए गए कुछ उच्च ऑक्टेन एक्शन दृश्यों का वादा करती है जो पहले कभी नहीं देखे गए। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी एक्शन एंटरटेनर बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए राजधानी शहर का दौरा करेंगे। वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट आज फिल्म्स के सहयोग से बड़े मियां छोटे मियां प्रस्तुत करते हैं।  अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित, और वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, ज़ी म्यूजिक द्वारा संगीत।  यह फिल्म ईद 2024 पर रिलीज ह

फ़ेलोशिप कार्यक्रम के लिए टीच फॉर इंडिया ने 2024 का आवेदन किया आमंत्रित

Image
● छात्रों के लिए क्लासरूम के साथ-साथ समुदायों में बेहतर करने और बेहतर बनने का एक बेमिसाल अवसर ● टीच फॉर इंडिया फ़ेलोशिप-2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2024 है शब्दवाणी समाचार , रविवार 17 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। सभी बच्चों को शिक्षा के लिए एक-समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने वाली संस्था, टीच फॉर इंडिया ने अंतिम 2024 फ़ेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च, 2024 है। टीच फॉर इंडिया फ़ेलोशिप दो साल की अवधि के लिए पूर्णकालिक और सशुल्क फ़ेलोशिप कार्यक्रम है, जो सच्ची लगन रखने वाले लोगों को शिक्षा क्षेत्र में सबसे आगे रहने और बदलाव की अगुवाई करने के लिए सशक्त बनाता है। फ़ेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया में छात्रों का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है और इसमें देश भर के बेहद प्रतिभाशाली और सबसे होनहार लोगों के आवेदन प्राप्त होते हैं। फ़ेलोशिप के लिए चुने गए छात्रों को बेहद कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ता है, जहाँ उन्हें शिक्षा प्रणाली को जमीनी स्तर से समझने के लिए प्रेरित किया जाता है और उनके स

महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरु करने में ITC YiPPee! का लिव बेटर प्रोग्राम मदद कर रहा

Image
  शब्दवाणी समाचार , रविवार 17 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।   ITC के Sunfeast YiPPee! ने सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने हेतु, सम्मानजनक आजीविका अवसर निर्माण करने के लिए YiPPee! लिव बेटर प्रोग्राम शुरु किया है। इस पहल का उद्देश्य कमज़ोर सामाजिक-आर्थिक तबके से आने वाली महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरु कर, अपनी आजीविका चलाने में मदद करना है। यह प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एनजीओ प्रयत्न के साथ भागीदारी में चलाया जा रहा है, जो महिलाओं को अपनी फुड-कार्ट शुरु करके एक बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी। इस पहल के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप के माध्यम से आवश्यक कौशल, सर्टिफिकेशन और जानकारियां दी जा रही है, ताकि वे अपना व्यवसाय चलाने में सक्षम बनें और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें। इन महिलाओं की आजीविका शुरु करने के लिए, उन्हें एक मोबाइल फुड-कार्ट, खाने-पीने की चीज़ें बनाने के लिए ज़रूरी सामान और सामग्री के रूप में शुरुआती निवेश भी दिया जा रहा है। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को फुड-कार्ट एवं अन्य संसाधन प्रदान करने के पहले

एको ने थेफ्ट एण्‍ड द सिटी रिपोर्ट का दूसरा संस्‍करण जारी किया

Image
◆  2024 में भारत में वाहनों की चोरी 2.5 गुना बढ़ी : एको ◆  नई दिल्‍ली लगातार भारत में चोरी की सबसे ज्‍यादा संभावना वाला शहर बना हुआ है ◆  कारों की कैटेगरी में, चोरी हुई कुल कारों में से 47% मारुति सुजुकी थी और उनमें भी वैगन आर सबसे ज्‍यादा चोरी हुई ◆  कारों की तुलना में बाइक्‍स की चोरी 9.25 गुना ज्‍यादा होती है शब्दवाणी समाचार , रविवार 17 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  एको ने अपनी थेफ्ट रिपोर्ट ‘थेफ्ट एण्‍ड द सिटी 2024’ का दूसरा संस्‍करण जारी किया है। इसमें पता चला है कि भारत में 2022-2023 के बीच वाहनों की चोरी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। इस बार भी वाहनों की सबसे ज्‍यादा चोरी दिल्‍ली में हुई है। रिपोर्ट बताती है कि दिल्‍ली के बाद चेन्‍नई और बेंगलुरु का नंबर आता है। इन दो शहरों में 2022 और 2023 में चोरी में क्रमश: 5% से लेकर 10.5% और 9% से लेकर 10.2% तक वृद्धि हुई है। इसके साथ ही हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता देश में वाहनों की सबसे कम चोरी वाले शहर बनकर उभरे हैं। रिपोर्ट का पहला संस्‍करण 2022 में लॉन्‍च हुआ था। इसमें उस साल के दौरान भारत में सबसे ज्‍यादा चोरी

शिलांग में नेशनल पीपल्स पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

Image
  शब्दवाणी   समाचार ,  शुक्रवार 15 मार्च 2024, सम्पादकीय   व्हाट्सप्प  8803818844,  शिलांग। राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल ने जारी बयान में बताया की नेशनल पीपल्स पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शिलांग में मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न हुई। उन्होंने बताया की आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनरल सेक्रेटरी जे. एन संगमा, नेशनल ट्रेजरार चांदनी संगमा,  एवम सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवम अपने अपने विचार रख आगामी होने वाले चुनाव में किस किस राज्यों से चुनाव लडेंगे एवम किस पार्टी के साथ लडेंगे इस पर चर्चा हुई। राजीव कुमार जायसवाल ने कहा को जल्द ही पार्टी अपने 6 एजेंडो को प्रेस में जारी कर अपने नीतियों का साझाकरण करेंगे। 

प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को CAA के कानून बनने पर दिया बधाई

Image
शब्दवाणी समाचार , शुक्रवार 15 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी सहित सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित पूर्व राजयसभा सांसद और सिंधी समुदाय के दिग्गज समाज सेवी माननीय श्री सुरेश केसवानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्दर लालचंदानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (संयुक्त राज्य अमेरिका) के अध्यक्ष श्री अशोक निचानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (सिंगापुर) के अध्यक्ष श्री वासुदेव परसराम चंडीरमानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (कनाड़ा) के अध्यक्ष श्री गुल आडवाणी ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह को CAA को कानून बनाने पर बधाई दिया। इस अवसर पर श्री अशोक लालवानी ने बताया भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय किसी भी कारण से पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिन्दु भारत नहीं आ पाए थे। परन्तु वहाँ की हालात के कारण बाद में भारत में कुछ सिंध में रहने वाले हिन्दु सिंधी भारत में आकर बस गये। बाद में आने वालों को भारत ने अपनी नागरिकता नही दिया जिस कारण हिन्दु स

वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा योग महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक व्यापक साधन

Image
शब्दवाणी समाचार , वीरवार 14  मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  विज्ञान भवन में आईडीवाई-2024 की 100 दिनों की उलटी गिनती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इस वर्ष की IDY थीम "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" के साथ मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष 10वां संस्करण मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि योग महोत्सव 2024 का उद्देश्य महिलाओं की भलाई और वैश्विक स्वास्थ्य और शांति को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ योग को एक व्यापक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है। मंत्रालय ने पीसीओएस/पीसीओडी, तनाव प्रबंधन आदि सहित महिलाओं को प्रभावित करने वाली विभिन्न स्थितियों पर अध्ययन का सक्रिय रूप से समर्थन किया है, ताकि महिलाओं की उम्र या स्थिति की परवाह किए बिना उनके स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जा सके, साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। योग महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक कल्

भारत में ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग गैर-महानगरीय क्षेत्रों से 67% होता हैं : रेडबस

Image
◆  एक्सप्रेसवे के विकास से बस सीट बुकिंग में 200% तक की वृद्धि हो सकती है ◆  इंडिया बस ट्रैक बस परिवहन क्षेत्र के सभी हितधारकों को डेटा-आधारित अंतर्दृष्टि तक आसान पहुंच प्रदान करता है शब्दवाणी समाचार , वीरवार 14  मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  भारत में बस परिवहन क्षेत्र के लिए पहली बार, दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेडबस ने भारतीय इंटरसिटी बस उद्योग पर एक डेटा-आधारित रिपोर्ट, इंडिया बसट्रैक के लॉन्च की घोषणा की। उद्घाटन रिपोर्ट में नवंबर और दिसंबर 2023 में भारतीय बस उद्योग के समग्र स्वास्थ्य और रुझानों को दर्शाने वाले प्रमुख मापदंडों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के सभी निम्नलिखित संस्करण पिछली तिमाही पर अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे। अधिकांश डेटा देश में संपूर्ण बस पारिस्थितिकी तंत्र का एक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है और डेटा के कुछ हिस्से विशेष रूप से रेडबस की गहन अंतर्दृष्टि से संबंधित हैं, जो ऑनलाइन इंटरसिटी बस बुकिंग में नेतृत्व की स्थिति का आनंद लेता है। रेडबस की पहली डेटा-आधारित रिपोर्ट इंटरसिटी बस क्षेत्र की व्यापक व्याख्या प्रस्तु