Posts

Showing posts from June, 2020

हमीरपुर में गायब हुई युवती की मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। 4 दिन पहले घर से नाराज होकर लापता हुयी बालिका की आज गांव के बाहर जगली इलाके मे एक पेड से लटका शव बरामदा हुआ। राहगीरो के द्वारा सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव का है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार इचौली निवासी बन्नो (16) पुत्री रामसजीवन वर्मा बीती 9 जून को घर मे परिजनो से नाराज होकर बाहर चली गयी। जिसे परिजनो ने बहुत तलाशा और थकहार कर मामले मे गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को सौप दी थी। जिसके बाद पुलिस ने भी तलाशा किन्तु बालिका का कही कोई सुराग नही लगा। ग्रामीणो ने बताया कि आज दोपहर कुछ ग्रामीणो की नजर गांव के बाहरी इलाके के जगली एरिये मे पेड पर लटका शव दिखाई दिया। िंजसकी पहचान रामसजीवन की लापता पुत्री बन्नो के रूप मे हुई। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची व शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरने के साथ  पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा

हमीरपुर में भवन निर्माण में निकले प्राचीन सिक्के क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे मे मजदूर के घर की नीव खुदाई होने पर सिक्कों की हडिया मिलने से मजदूर की खुशी का ठिकाना नही रहा और उसने हडिया बिना देखे ही चुपचाप घर के अन्दर रखी और ताला लगाकर बाहर निकल गया। मामला कोतवाली क्षेत्रान्तर्ग कलन्दरपुरवा का है। जहां पेशे से मजदूर कमलेश द्वारा बताया गया कि उसने घर के बाहरी हिस्से मे नीव खोदी थी। जहां उसे सिक्के से भरी हडिया मिली। जिसे उसने घर के अन्दर रख दी और बाहर चला गया। इसी बीच उसकी पत्नी व छोटा भाई घर का ताला तोडकर अन्दर घुस गये और उसके सिक्के की हडिया पार कर दी। तलाशी लेने पर हडिया उसने पत्नी के बक्से से निकाली तो उसमे गिलट के सिक्के देख भौचक्का रह गया । मजदूर का कहना है कि उसमे सम्भावित चांदी के सिक्के थे जिसे उसकी पत्नी और भाई ने बदल दिये है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफतीश की व बताया कि हडिया मे गिलट के ही सिक्के थे जो इनके घर के किसी बुजुर्ग ने कभी छुपा कर रख दिये होंगे। जिसका बटवार तीनो के बीच करवा दिया गया है। 

हमीरपुर में सडक हादसे मे महिला घायल, अस्पताल भेजा 

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। मार्ग दुर्घटना मे बाईक से गिरकर विवाहित गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे कस्बे  के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। बताया गया कि कुरारा ग्राम के शेखूपुर निवासी सन्तोषी (40) पत्नी जगत अपने पुत्र के साथ बाईक पर होकर अपने मायके ग्राम पारा की ओर आ रही थी। जैसे ही वह गांव के नजदीक भगत बाबा के पास पहुंची तभी उसे चक्कर आ गये और वह चलती बाईक से गिरकर घायल हो गयी। जिसे राहगीरो की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। किन्तु चोटे गम्भीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। 

हमीरपुर में पहले होटल में अपने खर्च पर क्वारंटीन रहना होगा

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जहां प्रवासी मजदूरो को पहले अस्थाई शेल्टर होम बनाकर क्वारण्टीन किया जाता रहा और अब उन्हे उन्ही के घरो मे क्वारण्टीन किया जा रहा है। वहीं विदेश से आने वालो के लिये शासन की नई गाईडलाईन के अनुसार उन्हे 7 दिन सस्थागत अपने घरो से अलग क्वारण्टीन रहना होगा। व इसी के बाद 7 दिन अपने घरो मे क्वारण्टीन रहना होगा। कस्बे मे अमेरिका सहित विदेशो से आये चार लोगो को यहां के एक होटल मे उनके निजि खर्चो से क्वारण्टीन कर दिया गया है। यह जानकारी अधिशाषी अधिकारी राजेश वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि क्वारण्टीन करने के साथ ही नोटिस भी चस्पा कर दी गयी है। यहां उन्हे अकेले मे क्वारण्टीन होने के बाद ही उन्हे घरो मे क्वारण्टीन होने की इजाजत होगी।

हमीरपुर में करंट लगने से गिरा लाइनमैन गंभीर, अधिकारियों ने बताया सडक हादसा

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिजली विभाग इस समय अल्पसख्यक आबादी वाले गांव मे बिजली आपूर्ति के लिये केबिल डलवाने का कार्य शुरू किये है। भीषण गर्मी के चलते लाईनो का कार्य पूरा न हो पाने से माचा गांव मे बीती रात बिजली न होने की वजह से विवाद बढ गया। जिससे गांव मे काम करने वाले प्राईवेट लाईन मैन जो अक्सर बिजली की लाईनों ठीक करते है। खम्बे पर चढते ही करण्ट का झटका खाकर नीचे गिर गया। यह देख आनन फानन गांव प्रधान का बेटा अपने निजि वाहन से उसे अपने निजि वाहन से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया। हालत गम्भीर होने पर उसे पहले हमीरपुर और फिर कानपुर हैलट अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। युवक की हालत मे सुधार बताया गया है किन्तु बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी इस पूरी घटना से साफ इन्कार कर रहे है और इस दुर्घटना को वह सडक दुर्घटना बताकर  पल्ला झाड रहे है।  उपखण्ड अधिकारी विधुत विभाग राकेश कुमार ने बताया कि मदारपुर , नरायच , भमौरा आदि गांव मे पुराने तारो को बदलकर केबिल डलवायी गयी है। और अब माचा गांव मे एक निजि कम्पनी के ठेकेदार केबिल डलवाने का काम कर रहे है। जिसका लोग विरोध कर रहे

हमीरपुर में धान की बेल को नुकसान पहुंचा रही हैं बकरियां

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के निजी नलकूप वाले किसानों ने धान की बेल की बुवाई कर देने व बकरियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव से बाहर हमारा निजी नलकूप है। इस समय धान की फसल की तैयारी के चलते नलकूप में धान की पौध बो रखी है तथा मूंग की फसल भी है। तथा बकरियों द्वारा इस पौधे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। और जब आवारा कुत्ते इन बकरियों को अपना शिकार बना लेते हैं तो बकरी मालिक निजी नलकूप वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। किसानों ने बकरी पालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हमीरपुर में दहेज के दानव ने नव विवाहिता को मिटटी तेल डालकर जलाया

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र खरेहटा गांव में 2 दिन पूर्व मिट्टी का तेल डालकर जलकर मरने वाली नवविवाहिता का दाह संस्कार ससुराली जनों द्वारा मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर गांव में कर दिया। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर भाई ने रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पति सहित सास ससुर देवर ननद के खिलाफ प्रताड़ित कर जलाकर मार डालने की तहरीर थाने में दी है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ककरऊ ग्राम पंचायत के मजरा खरेहटा में 11 जून को 3:00 बजे शाम को किरण कुमारी यादव पत्नी देवेंद्र यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर मौत को गले लगा लिया था। वहीं पति तथा ससुराली जनों ने मायके पक्ष को बिना सूचित किए उसी दिन मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर मृतका का भाई अपने रिश्तेदारों के साथ खरेहटा गांव पहुंचा तो वहां सब हो चुका था इसके बाद मृतका के भाई जितेंद्र कुमार यादव पुत्र राजाभैया निवासी इमिलिया डांग थाना चरखारी जनपद महोबा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 5 /5/ 2018 को अपनी बहन क

भारतीय स्वामित्व की कंपनी ने बनाई किफायती कोविड-19 टेस्ट किट

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 जून 2020, नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली की किफायती कोविड-19 टेस्ट किट का उत्पादन दिल्ली आधारित फर्म के द्वारा किया जाएगा और उम्मीद है कि जून 2020 के अगले सप्ताह तक यह उपलब्ध होगी। बड़े पैमाने पर किट के निर्माण और असेम्बली का काम नई दिल्ली सैटेलाईट सिटी, फरीदाबाद में कोविड-19 टेस्टिंग किट के लिए स्थापित विशेष युनिट में किया जाएगा। कोरोश्योर ऐसी कंपनियों में से एक है जिन्हें आईआईटी दिल्ली से प्रोब फ्री आरटी-पीसीआर आधारित कोविड-19 किफायती टेस्ट किट के लिए नॉन एक्सक्लुजिव लाइसेंस मिला है श्री जतिन गोयल एमडी ने कहा, "कोविड-19 की जांच हेतू इस किट के विकास एवं वाणिज्यीकरण के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। “इस अनूठी तकनीक और हमारी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए हम Sars-Cov2 के निदान के लिए सटीक, किफ़ायती एवं मेक-इन-इण्डिया किट का निर्माण सुनिश्चित करेंगे। श्री गोयल की टीम को श्री तुषार सेठी, चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर एवं श्री कशिश गोयल का सहयोग प्राप्त है जो प्रोजेक्ट के सीईओ हैं आईआईटी दिल्ली, जो कोविड-19 टेस्टिंग किट विकसि

मानसून के मौसम में आईस क्यूब से करें अपनी त्वचा की देखभाल : आश्मीन मुंजाल

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 जून 2020, नई दिल्ली। आईसक्यूब का उपयोग गर्मी और मानसून के इस मौसम में कई मायनों में जादुई हो सकता है। ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो आपको दमकती त्वचा पाने में मदद कर सकते हैं। सेलिब्रिटी मेकअप विशेषज्ञ, स्टार सैलून एण्डएकेडमी, डायरेक्टर आश्मीन मुंजाल लेकर आई त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद टिप्स। अक्सर इस मौसम में हमें ओपन पोर्स और टैनिंग की समस्या होता है, अगर ऐसा है तो आलू, खीरा और टमाटर का पेस्ट लेकर आईस ट्रे में जमा कर क्यूब बना लें, ये क्यूब त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं। क्यूब्स को अपने चेहरे पर रगड़ें, 20 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद पानी से धो लें। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें, यह त्वचा के लिए बेहतरीन क्लेंज़र और टोनर का काम करता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई तो इस में 3 बादाम का पेस्ट भी मिला लें, यह बहुत फायदेमंद होगा। अगर आपकी त्वचा आॅयली है तो इसमें लाईम ज्यूस ओडीकोलन मिलाएं, इससे आपको त्वचा की गंध से छुटकारा मिलेगा। खासतौर पर अगर आपको अंडआम्र्स में बहुत ज़्यादा पसीना आता है तो आप इस पसीने की गंध से भी राहत पा सकते हैं। अगर आपकी त्वचा सनबर्न के कारण पैची

नेक्स्ट लर्निंग प्लेटफार्म ऑफलाइन से ऑनलाइन लर्निंग आसान

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 जून 2020, नई दिल्ली। महामारी के कारण स्कूलों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण हो गया है। बार-बार हो रहे बदलावों और अनिश्चित काल के लिए लॉकडाउन के बीच स्कूलों के लिए अपने टीचिंग-लर्निंग अप्रौच और शिक्षाशास्त्र की कल्पना नए सिरे से करने और फिर से मजबूत करना जरूरी हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए के-12 शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्रा.लि. स्कूलों को अपने 'नेक्स्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म' के माध्यम से अपने टीचिंग-लर्निंग अप्रौच को नए सिरे से परिभाषित करने में सक्षम बना रहा है। यह एक इंटिग्रेटेड प्लेटफार्म है जो बिना किसी बाधा के रिमोट लर्निंग, एकेडेमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों को सुविधाजनक बनाता है। भारतभर में 2000 से ज्यादा स्कूलों ने शैक्षणिक और प्रशासनिक संचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए यह सॉल्युशन अपनाया है। हाल ही में लॉकडाउन के मद्देनजर नेक्स्ट एजुकेशन ने नेक्स्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म में एक लाइव लेक्चर फीचर भी जोड़ा है। इससे यह स्कूलों में ऑनलाइन जाने के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन है। अपने व्यापक ऑफरिंग के माध्यम से स्कूल अपने शिक्षण को

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा किया

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 जून 2020, नई दिल्ली। 1 अप्रैल, 2020 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के समामेलन के बाद यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का दायरा बढ़कर 9500+ शाखाओं और 13,500+ एटीएम के अखिल-भारतीय नेटवर्क तक हो गया है। समामेलन के बाद यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अब भारत का पांचवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बन गया है, जिसकी देश के हर राज्य में कम से कम एक शाखा है। इस सफल समामेलन की पृष्ठभूमि में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नए, संयुक्त संगठनात्मक ढांचे की घोषणा की है जिसमें 18 क्षेत्रीय कार्यालय और 125 क्षेत्रीय कार्यालय शामिल रहेंगे। सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीतिक दृष्टि से 4 नए आंचलिक कार्यालय चंडीगढ़, जयपुर, मैंगलोर और विशाखापत्तनम में स्थापित किए गए हैं। दक्षिण भारत में दो नए जोनल कार्यालय खोलने से बैंक इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी उच्च बाजार हिस्सेदारी को मजबूत कर सकेंगे। इसके अलावा, शिमला, अमृतसर, बरेली, मऊ, आदि जगहों पर 32 नए क्षेत्रीय कार्यालय खोले जा रहे हैं। मजबूत अखिल भारतीय उपस्थिति के

नारद संचार द्वारा पत्रकारों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के सन्दर्भ में परिचर्चा

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 जून 2020, नई दिल्ली। कोरोना महामारी को ध्यान में रख्ते हुए “वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा सन्दर्भ में केंद्र एवं राज्य सरकार के उत्तरदायित्व पर  नारद संचार द्वारा एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया , परिचर्चा में नैशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के प्रेसिडेंट रास बिहारी जी , फेडरेशन ऑफ़ पीटीआई एम्प्लाइज यूनियन की सलाहकार : सुजाता माथुर जी , दूरदर्शन के पत्रकार : चंद्र शेखर जोशी जी , स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार : नरेश तनेजा जी ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पत्रकार चंद्र शेखर ने कहाँ, "इस बुरे समय में पत्रकारों को बहोत परेशानी उठानी पड़ रही है, आज की स्तिथि में हर मीडिया के माध्यम मे, बड़ी से बड़ी संस्थाओ में से पत्रकारों को निकाला गया, सैलरी में कटौती की गयी, और छोटे मीडिया हाउसेस के पत्रकारों को निकाला गया। पत्रकार इस गंभीर समय में भी अपनी जान को दाव पर लगाकर खबरे ला रहे है, पर उनकी आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया जा रहा। सुजाता माथुर का कहना है, "लोकतंत्र के चार स्तम्भों में से एक स्तम्भ  है मीडिया जिसकी

कॉन्वेजीनियस ने हिमाचल प्रदेश में एआई-बेस्ड पर्सनलाइज्ड असेसमेंट्स लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, नई दिल्ली। भारत का तेजी से बढ़ता एड-टेक सोशल एंटरप्राइज कन्वेजीनिय ने किफायती दरों पर लर्निंग गैप को दूर करने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाया है। पिछले सप्ताह की स्थिति में कॉन्वेजीनियस एक मिलियन छात्रों तक पहुंच गया है। उन्होंने हिमाचल के शिक्षा विभाग के साथ-साथ व्यापक प्रभाव पैदा करने के लिए राज्य के साथ काम करने वाली काउंसिलिंग इकाई समग्र से पार्टनरशिप की है। यह पार्टनरशिप एआई-बेस्ड असेसमेंट, प्रैक्टिस टेस्ट और पर्सनलाइज्ड लर्निंग प्रदान करने में सक्षम है। वैश्विक महामारी और लंबे समय तक लॉकडाउन ने पूरे देश में स्कूली बच्चों सहित शिक्षा को देखने के नजरिये में व्यापक बदलाव आया है। लाइव वीडियो क्लासेस अब नया नॉर्मल है और रिमोट टीचिंग व लाइव क्लासेस के जरिये सीखना कई राज्यों के सरकारी स्कूलों के लिए आसान नहीं है। तीन अलग-अलग हितधारकों के इस सहयोग के जरिये हिमाचल प्रदेश राज्य में रिमोट लर्निंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास किया जा रहा है और यह क्षेत्र के छात्रों के लिए एजुकेशन इक्विटी और हासिल करने योग्य परिणामों को बढ़ावा देकर लर्निंग और स्

इन्वेंट्री स्तरों में बढ़ोतरी पर निकट भविष्य में कच्चे तेल की कीमतें निर्भर हो सकती : प्रथमेश माल्या

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, नई दिल्ली। चीन से बढ़ती मांग और दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू करने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.96% बढ़कर 38.9 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। जुलाई 2020 तक उत्पादन में कटौती के ओपेक और रूस की ओर से पिछले सप्ताह लिए गए निर्णय ने तेल की कीमतों का समर्थन किया है। अप्रैल में ओपेक ने मई-जून में उत्पादन में 9.7 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती करने पर सहमति जताई थी। क्रूड आउटलुकः ओपेक कार्टेल ने कहा है कि वह जुलाई-2020 में अतिरिक्त 1.18 मिलियन बीपीडी उत्पादन कम नहीं करेगा जैसा जून में किया था। इसने क्रूड के लिए लाभ सीमित किया है और क्रूड इन्वेंट्री में बढ़ोतरी की संभावना के कारण दबाव बढ़ना जारी रहेगा। कोरोनावायरस की दूसरी लहर की आशंका भी अनिश्चितता बढ़ा रही है। आधिकारिक अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री डेटा आज प्रकाशित होगा और दिन की कीमतों को गाइड करेगा। सोना: स्पॉट गोल्ड की कीमतें 1.16% बढ़ीं और मंगलवार को 1,714 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुईं। निवेशकों ने सोने पर कब्जा जमाया क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व एक विपरीत

टाटा स्काय दर्शन पर घर बैठे देखें 12 प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थस्थलों का लाईव टेलीकास्ट

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, नई दिल्ली। शिरडी साई बाबा, काशी विश्वनाथ, तख्त श्री पटना साहिब, फतेहपुर सीकरी दरगाह और कई अन्य तीर्थस्थलों से 24/7 लाईव प्रसारण् टाटा स्काय दर्शन, टाटा स्काय केे सभी सब्सक्राइबर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। इस वैशिवक महामारी के दौर में, जब सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य हो चुकी है, टाटा स्काय भक्तों और भगवान के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रयासरत है। भारत का अग्रणी कंटेंट वितरण एवं , पे टीवी प्लेटफॉर्म भक्तों को ऑनलाईन दर्शन पाने में मदद कर रहा है और टाटा स्काय दर्शन के माध्यम से उन्हें लाईव आरतियों में शामिल होने का अवसर दे रहा है। टाटा कम्युनिकेशन्स साल के हर दिन चौबीसों घण्टे भारत के 12 प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों से हाई  क्वालिटी की लाईव वीडियो एवं ऑडियो सर्विस पेश करता है। जहां एक ओर देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक स्थल भी सख्त निर्देशों के साथ खुलने लगे हैं। इन धार्मिक स्थलों पर गर्भवती महिलाओं, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं 10 साल से कम उम्र के बच्चों के जाने पर मनाही है, साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ कि

Amazon.in  ने लॉन्‍च किया स्‍कूल फ्रॉम होम’ स्‍टोर

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, नई दिल्ली। वर्तमान में पूरे देश में ’स्‍कूल फ्रॉम होम’ कॉन्‍सेप्‍ट चल रहा है, ऐसे में Amazon.in ने आज ‘School from Home’ स्‍टोर को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। विशेषरूप से तैयार किया गया यह स्‍टोर घर पर बेहतर लर्निंग जोन बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की मदद करता है। यह उनके लिए स्‍टडी और राइटिंग के लिए आवश्‍यक चीजों, स्‍टेशनी, लैपटॉप, टैबलेट्स और पीसी, हेडसेट्स और स्‍पीकर्स, प्रिंटर्स और होम फर्निशिंग जैसे उत्‍पादों की विस्‍तृत श्रृंखला पेश करता है।  Amazon.in पर हाल के सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि वर्क एंड स्‍कूल फ्रॉम होम प्रोडक्‍ट्स की सर्च में काफी उछाल आया है। जैसे हेडफोंस और ईयरफोंस की सर्च में 1.7 गुना वृद्धि हुई है। लैपटॉप और टैबलेट्स के लिए सर्च में 2 गुना से अधिक बढ़ोतरी देखी गई। स्‍टेशनरी के लिए सर्च लगभग 1.2 गुना अधिक बढ़ा है। माउस और कीबोर्ड के लिए सर्च दो गुना बढ़ी है। प्रिंटर्स की सर्च में 1.3 गुना और राउटर्स के लिए सर्च में 3 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। स्‍टडी टैबल के लिए सर्च 2.5 गुना बढ़ी है।   Amazon.in पर ‘स्

हमीरपुर में दबंगों ने पूरे परिवार को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान किया

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के गांव पाटनपुर मे दबंगों ने पूरे परिवार को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।घटना के उपरांत सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलो को कस्बे के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां से एक की हालत गंभीर होने के कारण कमला देवी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।बिंवार थाना क्षेत्र के पाटन पुर निवासी कमला देवी पत्नी दशरथ ने थाना बिंवार मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर करीब  दो बजे मेरी पुत्री प्रेमकुमारी घर के बाहर लगे हैण्डपंप मे पानी भरने गई थी।तभी गांव के ही पंकज पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति मेरी पुत्री के सामने अश्लील गाने गाने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा लगा।मेरी पुत्री के मना करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने के साथ ही गालीगलौज करने लगा। पुत्री द्वारा शोर मचाने पर मेरे द्वारा बीच बचाओ करना चाहा तो उक्त पंकज ने अपने करीबी रामू,विनोद,गुरुवा सहित तमाम लोगों को बुला लिया और सभी लाठी डंडे से लैस होकर हमारे ऊपर हमलावर हो गए।जिससे मेरे तथा मेरी पुत्री व पुत्र के गंभीर चोंटे आईं है