Posts

Showing posts from December, 2022

हिन्दी वैश्विक भाषा हैः जांगड़ा

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 दिसम्बर   2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति की ओर से आयोजित संगोष्ठी ‘‘हिन्दी कैसे बने विश्व की भाषा और साहित्यकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारत सरकार की संसदीय राजभाषा समिति के संयोजक और राज्यसभा सांसद श्री रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा हिन्दी प्राचीन समय से ही वैश्वनिक भाषा है इसमें बहुत से पर्यायवाची शब्द है। हर शब्द का मतलब है जबकि अंग्रेजी में ऐसा नहीं है लेकिन हमने अंग्रेजी को ही सर्वोच्च भाषा मान लिया है और अंग्रेजी बोलने वाले को उत्तम दृष्टि से देखा जाता है उसे अधिक सम्मान दिया जाता है। श्री जांगड़ा ने कहा अंग्रेजों ने शिक्षा नीति से हमारी भाषा और संस्कार हटा दिए और भाषा जाने से हम मानसिक रूप से गुलाम हो गए। संस्कार जाने से हमारी परिवार और राष्ट्र के प्रति निष्ठा चली गई। अग्निवीर योजना को बिना समझे युवाओं ने करोड़ों रूपये की संपत्ति नष्ट कर दी। राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक श्री जगदीश मित्तल ने कहा आज हम भाषा के महत्व को भूल

संगीत लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा : परमजीत सिंह पम्मा

Image
◆ विनर के नाम के साथ हुआ सुर की पहचान शो का समापन  ◆ सुर की पहचान के विनर बने मंजीत सिंह दूसरे स्थान पर  राजेश अंजना तीसरे स्थान पर जफ़र मुस्तफा शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अगस्त 2022 को आगाज़ हुए शो सुर की पहचान का भव्य समापन  हुआ 4 महीने के एक लम्बे सफर में कई प्रतिभागियों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया शो की सबसे खास बात जो इसे अन्य सिंगिंग रियलिटी शो से भिन्न बनाती है इस शो के प्रतिभागियों की उम्र इस शो में मुख्य रूप से 30 साल से ऊपर के लोगों को गाने का अवसर दिया गया . आकेदेख द्वारा दिए गए अवसर का प्रतिभागियों ने भी खूब लाभ उठाया और हर राउंड में जज दीना दास और सिंगर कप अजीत के सामने अपने  हुनर का प्रदर्शन भी किया शो के ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने के लिए शो में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने शिरकत की साथ ही शंकर भूषण जी भी देखने को मिले ग्रैंड फिनाले में आये हर प्रतिभागी ने जज का दिल जीता ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार से है जितेंदर गाँधी ,

स्वर्गीय श्री एम. पी. तिवारी की 10वीं पुण्यतिथि तिथि मनाई

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 दिसम्बर   2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री एम. पी. तिवारी की 10वीं पुण्यतिथि तिथि पर शत् शत् नमन करता हू । तिवारी सर भले ही आज हमसे दूर चले गए, परन्तु हमारे दिलों में आज भी जिंदा है । उन्होंने सारा जीवन कुश्ती खेल के विकास में समर्पित किया और 28 वर्ष मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव पद को सुशोभित करते हुए अनेको कार्य किये खेलो में उनका योगदान और समर्पण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें सन 2008 में “लाईफ़्टाइम अचीवमेंट पुरस्कार“ से भी सम्मानित किया था। 

एनएमआर शुद्धता जाँच में शहद के 5 में से 2 ब्रांड फेल

Image
  ◆ एसोसिएशन ऑफ कंज़्यूमर प्रोटेक्शन (एसीपी) द्वारा की गई एनएमआर शुद्धता जाँच में शहद के 5 में से 2 ब्रांड फेल साबित हुए ◆ 18 में से 6 नमूनों में एफएसएसएआई मानकों के अनुसार मिलावट या गलत ब्रांडिंग पाई गई शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। शोध, समर्थन, शिक्षा, व संरक्षा द्वारा उपभोक्ता के हितों की रक्षा करने के लिए नीति आयोग, भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत नॉन-प्रॉफिट कंज़्यूमर संगठनों के संघ, एसोसिएशन ऑफ कंज़्यूमर प्रोटेक्शन (एसीपी) ने शहद में मिलावट की जाँच करने के लिए भारत में एक अध्ययन किया। इस अध्ययन के अंतर्गत बड़े ब्रांड्स के शहद के नमूनों को पाँच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को भेजा गया और इस ‘‘शुद्धता जाँच’’ के परिणामों की घोषणा आज दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। शहद के ब्रांड्स के विभिन्न नमूने एईएस लैबोरेटरीज़ (प्राईवेट) लिमिटेड (एनएबीएल एवं एफएसएसएआई अधिसूचित प्रयोगशाला), नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत; स्टेट गवर्नमेंट फूड लैब, मेरठ, (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, भारत); स्टेड गवर्न

अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्त्ती को धूमधाम से मनाएंगे : उषा आफले

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 दिसम्बर   2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 ,   नई दिल्ली ।  देश के पूर्व प्रधामंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की कल (25 दिसंबर) जयंती है. उषा आफले द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) इसे बड़े पैमाने पर मनाएगी. इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए । उषा आफले  सुबह सात बजे उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित  कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. एवं उन्होंने मीडिया में जारी बयान में कहा कि अटल जी जैसा आदर्श प्रस्तुत करना आज की तारीख में मुश्किल ही नही नामुमकिन है। उषा आफले एक सशक्त महिला के साथ साथ एक कद्दावर नेता है । जो कि गरीब व शोषित समाज के समस्याओं पर खुल कर विचार रखने के साथ उनकी हर संभव  मद्त करने का प्रयास करती है। 25 दिसम्बर को ही दलित नेता एवम गरीबो के मसीहा जाने जाने वाले रामदास अठावले जी का जन्मदिन भी है इस बात पर मीडिया को संबोधित करते हुए उषा आफले कहती है कि दो विभूतियों का जन्मदिन एक ही दिन होना भी एक गजब का संयोग है । अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऊषा आफले कहती है । कि मैं खुद को गौरवशाली

दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 57वीं छमाही बैठक

Image
◆ कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन    शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 57वीं छमाही बैठक सुश्री अंशुली आर्या(आईएएस), सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री समीर बाजपेयी, अध्‍यक्ष-दिल्‍ली बैंक नराकास तथा मुख्य महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख (दिल्‍ली), पंजाब नैशनल बैंक ने की। इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि श्री नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक(कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र बजाज, प्रधानाचार्य, कार्मिक प्रशिक्षण केंद्र, दिल्ली, पंजाब नैशनल बैंक, श्रीमती मनीषा शर्मा, सदस्‍य-सचिव, दिल्‍ली बैंक नराकास एवं सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), पंजाब नैशनल बैंक दिल्ली बैंक नराकास के सभी  सदस्‍य बैंकों/बीमा कंपनियों/वित्तीय संस्‍थानों के स्‍थानीय कार्यालय प्रमुख व राजभाषा प्रभारी भी उपस्थित रहे। बैठक में श्रीमती मनीषा शर्मा, सदस्‍य-सचिव, दिल्‍ली बैंक नराकास एवं सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), पंजाब नैशनल बै

रिकॉर्ड होल्डर पियानोवादक अभय गोयल ने क्रिसमस पर अपने दादा को किया याद

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 दिसम्बर   2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  सबसे कम उम्र के पियानोवादक होने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बना चुके अभय गोयल ने 25 दिसंबर को दिल्ली के ई एसएस फार्महाउस में में क्रिसमस के अवसर पर एक शो आयोजित किया। यह विशेष शो उन्होंने अपने दादाजी की याद में आयोजित किया। कार्यक्रम में अभय ने दर्दो पर सत्यम शिवम सुंदरम, लग जा गले, याद किया दिल ने, ओ सजना बरखा बहार आई, कांटों से खींच के, अजीब दास्तान है जैसे 18 प्रसिद्ध गाने की धुन बजाए। अभय को इतनी खूबसूरती से पियानो पर गसनों की धुन छेड़ते देख मेहमान हैरान रह गए।

किशोरीलाल फाउंडेशन ने अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर किया समारोह

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 दिसम्बर   2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली । किशोरीलाल फाउंडेशन ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वर्णिम वर्ष में स्वर्णिमता की ओर बढ़ता भारत नामक विषय पर सेमिनार एवं अटल अवार्ड 2022 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री संत प्रकाश पूर्व राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी भाजपा, डॉक्टर जितेंद्र मोहन भारद्वाज अतिरिक्त निदेशक सुरक्षा राज्य सभा, श्री मनोज वर्मा वरिष्ठ पत्रकार संसद टीवी जगदंबा सिंह दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ एवं एसएम आसिफ राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक फ्रंट सहित कई जाने-माने हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में समाज सेवा एवं पत्रकारिता जगत के महान हस्तियों को अटल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया भाजपा नेता संत प्रकाश ने बताया कि अटल जी को किस प्रकार विपक्ष के नेता होते हुए भी यूएन और वियाना कांफ्रेंस में भारत की बात रखने केलिए भेज और वहा उन्होंने किस तरह हिंदी में भारत की बात रखी जिसकी  विश्व

नोएडा में दा बिहारी किचन का का हुआ उद्घाटन

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 28 दिसम्बर   2022 , ( ऐ के लाल ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर। बिहार के लोकप्रिय सांसद तथा केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दा बिहारी किचन का सेक्टर,41 नोएडा में फीता काट उद्घाटन किया। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोगों को अभी तक यही जानकारी है कि बिहार में लिट्टी चोखा फेमस है लेकिन हमारा लिट्टी चोखा ही नहीं और भी कई व्यंजन जैसे चंपारण मीट ,सरसों वाली मछली , बिहारी स्टाइल चिकन और चूरा, ठेकुआ, सत्तू पराठा ,सत्तू कचौड़ी बिहार में  जो बहुत फेमस है जिनका स्वाद लेने के लिए लोगों को दा बिहारी किचन आना होगा, जहां पर बिहार का स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगा इसका स्वाद वास्तव में बहुत अनोखा है। द बिहारी किचन की ऑनर मधुलता जी ने बताया दा बिहारी किचन खोलने का मुख्य उद्देश्य भारतीय व्यंजनों को प्रमोट करना ,जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना, जैसे विदेशो मे सिर्फ दो या तीन चीजें ही खाने की थी , जैसे कोल्ड ड्रिंक, पिज्जा, बर्गर उन्होंने पूरी दुनिया को परोस दिया, लेकिन हमारे हिंदुस्तान में हजारों की संख्या में व्यंजन मौजूद है , जिन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्क

कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 25 रिश्ते तय

Image
  ◆ भटनागर सभा द्वारा 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद भटनागर सभा गाजियाबाद द्वारा अखिल भारतीय 21वॉं समस्त कायस्थ वैवाहिक योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को अग्रसेन भवन लोहिया नगर में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 225 युवक युवतियों ने भाग लिया एवं सायंकाल तक 25 रिश्ते तय हुए। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि संजीव भटनागर एडवोकेटसुप्रीम कोर्ट, अध्यक्ष, एच0एन0 भटनागर, महासचिव के0के0 भटनागर एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं श्री चित्रगुप्त जी के चित्रपद माल्यापर्ण एवं आरती द्वारा किया गया। संजीव भटनागर द्वारा ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाष डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विवाद योग्य युवक एवं युवॅतियों के लिए सुयोग्य वर/वधु चुनने में बहुत अधिक मद्दगार साबित होतेहै। अभिभावकों को इधर-उधर ज्यादा भटकना नहीं पड़ता।  महासचिव के0के0 भटनागर द्वारा वर्णित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि सभा पिछले 21 वर्षों से ऐसे आयोजन सफलता पूर्वक करती आ रही है। कोविड काल में भी सभा द्वारा वैवाहिक पत्रि

योकोहामा इंडिया ने सिरसा में 2 नए स्पेशलाइज्ड टायर स्टोर खोले

Image
  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर   2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  योकोहामा इंडिया ने सिरसा में अपने बढ़ते योकोहामा क्लब नेटवर्क (वाईसीएन) में दो और स्टोर जोड़े हैं। योकोहामा की फिलॉसफी पर आधारित वाईसीएन एक एक्सक्लूसिव नेटवर्क है जो प्वाइंट ऑफ सेल्स पर काम करता है इससे ग्राहकों को विश्व स्तरीय टायर खरीदने का अनुभव मिलता है। इस बार कंपनी ने कलनवाली टायर्स और बजाज टायर्स के साथ हाथ मिलाया है, जो सिरसा, हरियाणा में अग्रणी टायर डीलर्स है। इस अवसर पर योकोहामा इंडिया के डायरेक्टर सेल्स हरिंदर सिंह ने कहा, “ वाईसीएन में नए स्टोर जोड़ना एक अच्छा रणनीतिक कदम है क्योंकि वे देश में पहुंच बढ़ाने में मदद करते हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए सिरसा में मौजूदा योकोहामा क्लब नेटवर्क में 2 नए टायर स्टोर खोले गए है। साथ में, हरियाणा में हमारे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जो कि इन पार्टनर्स के माध्यम से, हम 'सेलिब्रेटिंग मोटरिंग लाइफस्टाइल' पर काम कर रहे है। हरियाणा हमारे सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है जहां हम अपने ग्राहकों के टायर खरीदने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शहीदी जोड़ मेला का आयोजन

Image
  ◆ शहीदी जोड़ मेला का आयोजन पीतमपुरा के अभिनव पब्लिक स्कूल में 25 दिसम्बर 2022 को किया गया शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अपने प्रकार के इस अनोखे आयोजन में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कबड्डी, खो खो, रिंग, गैलरी, रिंग बास्केट की प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों के लिए चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं रहीं। फ्री मेडिकल कैम्प और साहित्य स्टाल थे। इस आयोजन में एक अन्य आकर्षण था बचपन के खेल जहां लोग विभिन्न प्रकार के खेल जैसे गुल्ली डंडा, लट्टू कंचे, स्टापू, पिट्ठू, रस्साकशी, निम्बू दौड जैसे खेल खेल सकते थे बच्चों के लिए यह खण्ड नया था तो बड़ों के लिए अपने बचपन की सुनहरी यादों को ताजा करने का मौका, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था जिसका विषय था शहीदी: गौरवमयी सिख परम्परा। समाज खास कर सिख समाज के वरिष्ठ विख्यात एवं सम्मानित वक्ताओं ने इस विषय पर अपने विचार रखे। गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ जगबीर सिंह जी थे जिन्होंने सिख धर्म और सनातन धर्म के

एंजल वन की वृद्धि का सिलसिला जारी

Image
  ◆ एनएसई पर सक्रिय ग्राहकों की संख्या में 47.9% की जबरदस्त वार्षिक बढ़ोतरी  ◆ 4.23 मिलियन सक्रिय ग्राहकों के साथ उद्योग में शीर्ष 3 में शामिल शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड (जिसे पहले एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) का शानदार प्रदर्शन जारी है और यह एनएसई पर 4.23 मिलियन सक्रिय ग्राहकों के साथ तीसरा बड़ा ब्रोकर बनने में सफल रहा है। इस संख्‍या में सालाना आधार पर 47.9% की वार्षिक वृद्धि दर्जकी गई है। डिजिटल फर्स्ट कंपनी की यह शानदार तरक्‍की आक्रामक तकनीकी प्रगति के आधार पर आई है ताकि ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान किया जा सके। इस साल की शुरुआत में, एंजल वन ने अपने सुपर एप का रोल-आउट आरंभ किया था। शुरुआत में इसे आईओएस और वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। एंड्रॉएड संस्करण नवंबर 2022 में सीमित यूजर्स के लिए पेश किया गया था। सुपर एप, (S.T.A.R.S) यानी- सरलता, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और तेजी - जैसे पांच प्रमुख स्तंभों पर निर्मित है, जिसका मकसद ग्राहकों को एक सुरक्षित, सहज और व्यक्तिगत निवेश

Koo App से जुड़े एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार

Image
◆ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले और राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर समेत महाराष्ट्र के 120 से ज्यादा राजनेता कू ऐप पर मौजूद शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य और एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के सुप्रीमो शरद पवार हाल ही में भारतीय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप (Koo App) से जुड़ गए हैं। उनका कू हैंडल @pawar_speaks है। महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार एक प्रमुख चेहरा होने के साथ ही महाराष्ट्र की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं। इस सिलसिले में एनसीपी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके कू हैंडल @pawar_speaks की घोषणा की गई। शरद पवार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहते हुए कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके हैं। इसके साथ ही वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे है और पवार बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद शरद पवार काफी कम समय में कू ऐप से जुड़ने वाले प्रमुख विपक्षी नेता हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉ

ओलम्पिक में खेलना मेरा सपना : उर्वशी सिंह

Image
◆ एशिया महिला वल्र्ड चैम्पियन को नहीं मिल रहा सरकार से सहयोग शब्दवाणी समाचार मंगलवार 27 दिसम्बर  2022, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सोमवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में उर्वशी सिंह ने कहा कि मैं देश के लिए खेल रही हूँ और आगे भी खेलती रहूंगी, ओलम्पिक में खेलना मेरा सपना है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक मुझे कोई सहयोग नहीं मिला है। उर्वशी सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैंए मुझे भी प्रधान मंत्री मोदी से ढेर सारी उम्मीदें हैं और मैं आशा करती हूँ प्रधानमंत्री मुझे ओलमिक में भेजने में सहायता अवश्य करेंगें। मैं पैसे के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलना चाहती हूँ। सपने तो सभी देखते हैं लेकिन पूरा उन्हीं का होता है जिनके हौसले फ ौलाद के और इरादे बुलंद होते हैं। सुविधाओं और संसाधनों के आभाव में मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी उर्वशी सिंह ने वह करके दिखा दिया जिसके लिए देश के लाखों नौजवान रात दिन पसीना बहा रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में जन्मी और गवर्नमेंट स्कूल से पढ़ी उर्वशी सि