Posts

Showing posts from December, 2021

कार्स 24 और बजाज फाइनेंस लिमिटेड, यूज्ड कार खरीदारों को फाईनेंसिंग करने के लिए साथ आये

Image
  ◆ प्रि-ओन्ड कार की बिक्री देश में और बढ़ेगी क्योंकि यूज्ड कार खरीदारों के पास अब उच्च गुणवत्ता वाली कार खरीदने के लिए वित्त उपलब्ध होगा जिससे कि लाखों भारतीयों की ड्रीम कार का सपना पूरा हो सकता है। शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर  2021, नई दिल्ली। प्री-ओन्ड वाहनों के लिए भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कार्स२४ ने प्रि-ओन्ड कारों के वित्तपोषण के लिए शानदार और सुव्यवस्थित खरीदारी की सुविधा के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ सहयोग किया है। यह कदम दिसंबर 2021 में घोषित सीरीज-जी फंडिंग राउंड का अनुसरण करता है, जिसके तहत प्रि-ओन्ड  कारों के ई-कॉमर्स प्लेयर - कार्स२४ ने $400M जुटाए। जहां प्री-ओन्ड वाहनों के लिए उपभोक्ता मांग आसमान छू रही है, वहीं भारतीय यूज्ड कारों के उद्योग में उपभोक्ता वित्तपोषण की पैठ केवल ~ 15% ही है। कार में निवेश करते समय फाइनेंसिंग की प्रमुख भूमिका को समझते हुए, कार्स२४ और बजाज फाइनेंस लिमिटेड अब उपभोक्ताओं को अपने वित्तीय लचीलेपन में सुधार करके और कार का मालिकाना हक़ प्राप्त करने में सक्षम बना रहे हैं। रुचित अगरवाल, सह-संस्थापक और सीएफओ, कार्स२४ ने कहा, “कार्स

बढ़ती ठंड के चलते डी लॉन्घी के ऑयल फिल्ड रेडिएटर्स की मांग में आयी तेजी

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर   2021 , नई दिल्ली ।  शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर   2021 , नई दिल्ली ।  ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, को पंजाब, दिल्‍ली एनसीआर, यूपी और पूरे उत्‍तर भारत में गिरते तापमान के बीच डी’लॉन्‍घी के ऑयल फिल्‍ड रेडिएटर्स की मांग में तेज उछाल दिख रहा है। विश्‍व-स्‍तरीय टेक्‍नोलॉजी, खूबसूरत डिजाइन और इस्‍तेमाल में आसानी के शानदार संयोजन की पेशकश करने वाले, डी’लॉन्‍घी के उन्नत ओएफआर प्रभावी और लंबे समय तक हीटिंग देने का वादा करते हैं। साल 2018 से ओरिएंट इलेक्ट्रिक की डी’लॉन्‍घी ग्रुप के साथ मजबूत और निरंतर साझेदारी चल रही है। उसके पास भारत में डी’लॉन्‍घी, केनवुड और ब्राउन के प्रीमियम ब्राण्‍ड्स की मार्केटिंग और सर्विसिंग के अधिकार हैं। खासकर डी’लॉन्‍घी ब्राण्‍ड कॉफी मशीन, ऑयल फिल्‍ड रेडिएटर्स (ओएफआर) और दूसरे छोटे घरेलू उपकरणों के वैश्विक बाजार में अग्रणी है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड में होम अप्‍लायंसेस के बिजनेस हेड सलिल कपूर ने कहा, “हम अपने ग्राहको के लिए अंत: विषय गुणवत्ता और विश

कैसी भी स्थिति हो जिफ में भाग लेना मेरा पैशन : रॉबर्ट इयूगन पोपा

Image
◆ जिफ में भाग लेने 9 दिन पहले ही पहुंचे रोमानिया के फिल्म निर्देश ◆ सात दिन बिताएंगे क्वेरंटीन में फिर शामिल होंगे जिफ में ◆ इस बार के आयोजन में राजस्थान और भारत सरकार बने सहभागी ◆ कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप ही होगा आयोजन शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर  2021, जयपुर। शहर में 7 से 11 जनवरी से आयोजित होने जा रहे चौदहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिल अभी से शुरू हो गया है। बुधवार की शाम रोमानिया के जाने-माने निर्माता निर्देशक रॉबर्ट इयूगन पोपा जयपुर पहुंचे। रॉबर्ट ने बताया कि वो तीसरी बार इस समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। जिफ दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्पटेटिव फिक्शन फिल्म फैस्टिवल है। परिस्थिति कैसी भी हो इस समारोह में भाग लेना मेरा पैशन बन चुका है। मुझे पता था कि इस बार यहां आने पर मुझे नियमानुसार सात दिन क्वेरंटीन रहना होगा पर इस फैस्टिवल में आने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं।  रॉबर्ट इयूगन पोपा की रोमानियन भाषा में बनाई 87 मिनट की फिल्म ज़ोरीलोज़ सीक्रेट जिफ में 9 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे से जीटी सैंट्रल स्थित ऑयनॉक्स में दिखाई जाएगी।

कोरोना का नया वॉयरस पर गोष्ठी सम्पन्न

Image
◆ मास्क,हाथ धुलाई व नमस्ते से करे ओमिक्रोन से मुकाबला : डॉ. सुनील रहेजा(एम एस, जीबी पंत अस्पताल) शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर  2021, गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कोरोना का नया वॉयरस" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 334 वां वेबिनार था। डॉ. सुनील रहेजा (एम एस,जी बी पंत अस्पताल,नई दिल्ली) ने कहा कि जैसे हमने दो बार कोरोना का मुकाबला किया है वैसे ही अब तीसरी बार भी धैर्यपूर्वक बचाव व मुकाबला करना है।हमें घबराना नहीं है अपितु सावधानी बरतनी है। मास्क अवश्य पहने,सोशल डिस्टेंस रखें यानी दूर से नमस्ते ही करें,सेनिटाइज करते रहे लेकिन साबुन से हाथ अच्छी तरह धोते रहें।इन सावधानियों से कोरोना से बचाव हो सकता है।मनोरंजन के लिए संगीत सुने व डांस करे, इम्युनिटी के लिए योग प्राणायाम करें अपने आप को खुश रखें। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद 334 वेबिनार कर चुकी है इस तकनीक का देश विदेश के लोगो ने लाभ उठाया है। दूर दराज के लोग ऑनलाइन जुड़े हैं और हर विषय पर योगाचार्य, चिकित्सक,विद्वान,संगीतकार आदि

नोएडा में कैम्प लगाकर बनाये गये फ्री हेल्थ आई डी कार्ड

Image
  शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर   2021 , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस कालोनी सेक्टर 16 नोएडा में स्थित सर्व मनोकामना पूर्ण शिव दुर्गा मन्दिर परिसर में विजय भारत पार्टी के द्वारा कैम्प लगाकर बस्ती के निवासियों के निशुल्क हेल्थ आई डी कार्ड बनाये गये विजय भारत पार्टी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से हेल्थ आई डी कार्ड बनाने के लिए निशुल्क कैम्प लगाए जा रहे है क्यो कि बहुत सारे लोग अभी भी बेरोजगार हैं जिसके कारण लोगो को ‌अपने परिवार का पालन-पोषण करने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की आर्थिक स्थिति बड़ी खराब है ऐसे में पैसे के अभाव में लोग अपने कार्ड नहीं बनवा सकेंगे इस लिए विजय भारत पार्टी ने निशुल्क हेल्थ आई डी कार्ड बनाने का बीड़ा उठाया है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना हेल्थ आई डी कार्ड से वंचित न रहे सभी लोग लोग अपना हेल्थ आई डी कार्ड आसानी से बनवा सके इस लिए विजय भारत पार्टी के द्वारा लोगों के  हेल्थ आई डी कार्ड निशुल्क बनाये जाने लिए जगह जगह ‌कैम्प लगाये जा रहे विजय भारत पार्टी सभी लोगों से अनुरोध करती है कि सभी लोग अपन

बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर सुरेंद्र गौतम का हुआ स्वागत

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर   2021 , गौतम बुध नगर।  समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के महासचिव राघवेंद्र दुबे एवं व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल द्वारा भंगेल स्थित समाजवादी पार्टी व्यापार सभा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र गौतम का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। सपा महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि सलारपुर गांव निवासी सुरेंद्र गौतम दो वर्ष पहले  समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। वह बसपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।   समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर उन्हें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे सपा को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर सुरेंद्र गौतम ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी हाई कमान को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से अधिक से अधिक दलित समाज को जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल, पुष्पेंद्र बंसल, अमित गौतम, सुबोध

काशी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू

Image
◆ अनुपम खेर, राहुल मित्रा, अशोक पंडित और मधुर भंडारकर ने किया उद्घाटन शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 दिसंबर  2021, वाराणसी तीन दिवसीय काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का पहला संस्करण आज उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में शुरू हुआ। राज्य के पर्यटन और संस्कृति मामलों के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शहर में एक भव्य कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म निर्माता राहुल मित्रा, भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित, निर्देशक सतीश कौशिक और मधुर भंडारकर, सांसद—अभिनेता रवि किशन, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, विनोद बच्चन सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों की उपस्थिति में उत्सव का उद्घाटन किया। अनुपम खेर और अशोक पंडित जहां वाराणसी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आयोजित एक पैनल चर्चा में भाग लेंगे, वहीं पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल मित्रा फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश के महत्व और दूसरे दिन क्षेत्रीय सिनेमा की क्षमता पर अपनस विचार रखेंगे। इसके बाद गायक कैलाश खेर और अभिनेत्री हेमा मालिनी सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उल्लेखनीय है कि काशी अंतर्राष

ईवीटीआरआईसी मोटर्स ने दोपहिया उच्च गति श्रेणी में 3 उत्पादों का किया अनावरण

Image
  शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 दिसंबर   2021 ,  मुंबई। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक नया उद्यम - ईवीटीआरआईसी मोटर्स ने इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित ईवी इंड़िया एक्सपो 2021 में उच्च गति श्रेणी में तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों - ईवीटीआरआईसी राईज (मोटरसाइकिल), ईवीटीआरआईसी माईटी (स्कूटर) और ईवीटीआरआईसी राइड प्रो (स्कूटर) का प्रदर्शन किया। ब्रांड ने ईवी एक्सपो के सम्मानित मंच पर एक शानदार श्रृंखला को प्रस्तुत किया और सुरुचिपूर्ण डिजाइन के साथ पेश की गई अत्याधुनिक तकनीक के लिए आगंतुकों से अत्यधिक प्रशंसा प्राप्त किया। कुल मिलाकर यह उच्च गति, अच्छी तरह शक्ति से युक्त दोपहिया वाहनों का प्रदर्शन था जो मानक को आईसीई समकक्षों के बराबर करता था। ईवीटीआरआईसी राईज – तेज गति से चलने वाली मोटरसाइकिल ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक सुरुचिपूर्ण स्टाइल को प्रदर्शित करता है।  यह देखते हुए कि बहुत से उपयोगकर्ताओं के लिए चार्जिंग एक पेचीदा कारक रहा है, ब्रांड ने चार्जिंग सुविधा सुनिश्चित करते हुए बाइक को 3.0 केडब्लूएच लिथियम-आयन वियोज्य बैटरी से लैस कि

6 तरीकों से बिग डेटा फिनटेक ग्राहकों के अनुभव को बना रहा है बेहतर

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 दिसंबर   2021 , नई दिल्ली ।  लगातार विकसित हो रही डिजिटल दुनिया में, सभी डोमेन के उद्योग अपने ग्राहकों के अनुभव को समृद्ध करने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। यह वित्तीय सेवा उद्योग में विशेष रूप से बिल्‍कुल सच है, जहां बैंकिंग, भुगतान, व्यापार से लेकर धन प्रबंधन तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। साथ ही, अधिक संख्या में फिनटेक प्लेटफॉर्म तकनीक में प्रगति के साथ उपभोक्ता व्यवहार और बाजार के रुझान को समझने के लिए डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर रहे हैं। यह उन्हें अपनी सेवाओं और उत्पादों को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे ग्राहकों की मांगों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकता है। स्मार्टफोन का बढ़ता उपयोग और इंटरनेट की पहुंच हर दिन असंख्य डेटा का निर्माण करती है। इसमें व्यवस्थित और गैर-व्यवस्थित दोनों ही डेटा शामिल है, जिसे डेटा लेक या बिग डेटा के रूप में भी जाना जाता है। इसका लाभ उठाते हुए, फिनटेक उद्योग डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि प्राप्त करता है, जो उन्हें बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए रणनीतिक निर्णय लेने में मदद करता है। मैकिन्से की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा-संचालित संगठ

अहिंसा परमो धर्म पर गोष्ठी सम्पन्न

Image
◆ शराब बाड़े नहीं अपितु शराब बन्दी लागू करो : राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ◆ मन वचन कर्म से कष्ट न देना ही धर्म है : अनिता रेलन शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 दिसंबर  2021, गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "अहिंसा परमो धर्म" पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 333 वाँ वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बढ़ती शराब की दुकानों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दूध,घी के देश में बढ़ते शराब बाड़े सभ्य समाज पर कलंक है।हम नयी पीढ़ी को विरासत में क्या देकर जा रहे है,नशा नाश करके रख देगा इससे अपराध और अधिक बढेंगे।जबकि शिक्षा मंदिर खुलने चाहिए युवाओं का चरित्र निर्माण,नैतिक शिक्षा व पुरातन गौरव शाली भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जानी चाहिए थी पर उन्हें नशे के समुद्र में बर्बादी के लिए धकेला जा रहा है।केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध है कि देश हित में हस्तक्षेप कर समय रहते शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये अन्यथा जब देश की युवा शक्ति ही खोखला हो गई तो देश का भविष्य अंधकार मय हो जायेगा।दिल्ली सरकार की शराब की नीतियां धन