बढ़ती ठंड के चलते डी लॉन्घी के ऑयल फिल्ड रेडिएटर्स की मांग में आयी तेजी

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर  2021, नई दिल्ली। शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर  2021, नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, को पंजाब, दिल्‍ली एनसीआर, यूपी और पूरे उत्‍तर भारत में गिरते तापमान के बीच डी’लॉन्‍घी के ऑयल फिल्‍ड रेडिएटर्स की मांग में तेज उछाल दिख रहा है। विश्‍व-स्‍तरीय टेक्‍नोलॉजी, खूबसूरत डिजाइन और इस्‍तेमाल में आसानी के शानदार संयोजन की पेशकश करने वाले, डी’लॉन्‍घी के उन्नत ओएफआर प्रभावी और लंबे समय तक हीटिंग देने का वादा करते हैं। साल 2018 से ओरिएंट इलेक्ट्रिक की डी’लॉन्‍घी ग्रुप के साथ मजबूत और निरंतर साझेदारी चल रही है। उसके पास भारत में डी’लॉन्‍घी, केनवुड और ब्राउन के प्रीमियम ब्राण्‍ड्स की मार्केटिंग और सर्विसिंग के अधिकार हैं। खासकर डी’लॉन्‍घी ब्राण्‍ड कॉफी मशीन, ऑयल फिल्‍ड रेडिएटर्स (ओएफआर) और दूसरे छोटे घरेलू उपकरणों के वैश्विक बाजार में अग्रणी है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड में होम अप्‍लायंसेस के बिजनेस हेड सलिल कपूर ने कहा, “हम अपने ग्राहको के लिए अंत: विषय गुणवत्ता और विशिष्ट डिज़ाइन्स वाले प्रॉडक्ट्स लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं जो मूल्‍य प्रस्‍तव बेहतर हो। डी’लॉन्‍घी ग्रुप के साथ हमारा गठबंधन भारत के आकांक्षी उपभोक्‍ताओं के लिये अंतर्राष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त और श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ उत्‍पादों की पेशकश करने में हमारी मदद कर रहा है। हम पूरे उत्‍तर भारत में डी’लॉन्‍घी के ऑयल फिल्‍ड रेडिएटर्स की बढ़ती मांग और लोकप्रियता को लेकर विशेष रूप से उत्‍साहित हैं। इससे हमें बाजार के अग्रणी के तौर पर उभरने और अंतर्राष्‍ट्रीय ब्राण्‍ड के ओएफआर के बाजार में 50% से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी पाने में मदद मिली है। डी’लॉन्‍घी के उत्‍पादों को इतने बड़े पैमाने पर अपनाये जाने से प्रीमियम उपकरणों की ओर उपभोक्‍ताओं के झुकाव का स्‍पष्‍ट संकेत मिलता है, क्‍योंकि उन्‍हें अपने दैनिक जीवन में ज्‍यादा सुविधा और आराम चाहिये। हमें इस सीजन के अंत तक रूम हीटर कैटेगरी में अच्‍छा बिजनेस करने की आशा है।

डी’लॉन्‍घी के अत्‍याधुनिक ओएफआर में बहूत सारे उपभोक्ता केंद्रित फीचर्स हैं जैसे की कमरे के उत्तम तापमान और ओवरहीट सेफ्टी के लिये ड्यूअल थर्मोस्‍टेट, गर्माहट के एक समान वितरण के लिये पेटेंटेड थर्मल स्‍लॉट्स टेक्‍नोलॉजी, 3-लेवल हीटिंग सिस्‍टम, स्‍टोरेज और मूवमेंट को आसान बनाने के लिये कैस्‍टर व्‍हील्‍स और तुरंत तथा दमदार हीटिंग के लिये एक अतिरिक्‍त फैन हीटर। 9 फिंस और 12 फिंस बॉडी में उपलब्‍ध डी’लॉन्‍घी के ओएफआर एक साल की मैन्‍युफैक्‍चरर वारंटी के साथ आते हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने डी’लॉन्‍घी के ग्राहकों की सेवा से समझौता न करने के लिये एक समर्पित कॉल सेंटर और सर्विस टीम की व्‍यवस्‍था भी की है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया